Hello Friends, SYEStalk ब्लॉग पर आपका स्वागत है.
मैं www.syestalk.com के लिए Blogging कर रहा हूँ. ब्लॉग्गिंग के जरिये लोगो तक अच्छी जानकारी पहुंचना मेरा कार्य और शौक दोनों है. मै कोई प्रोफ़ेसनल लेखक नहीं हूँ मगर मेरी कोशिश है आप सभी तक कुछ ऐसे जानकारी पहुंचाने की जिसकी मदद से आप Ai, Technology, Make money (पैसे कमाने के तरीके) & Stock Market (शेयर बाजार) आदि के बारे में आसान भाषा में जानकारी पता कर सके।
इसके साथ ही कुछ ऐसे business ideas मेरे ऐसे दोस्तों के लिए जो अब पढ़ लिख कर नौकरी की खोज कर के थक चुके है. या जिन्हे दुसरो की नौकरी करना पसंद नहीं है. और अपना खुद का कोई कार्य करना चाहते है. और ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके (make Money Online) भी समय – समय पर आपके साथ साँझा करता हु।
मेरी कहानी (My Story)
मै मध्यप्रदेश के एक छोटे से गाव से हु | प्राथमिक सिक्षा मैंने अपने गाव से ही पूरी की है | पारिवारिक स्थती सही नहीं होने के कारण मै कुछ खाश पढ़ाई नहीं कर पाया, हाई स्कूल की परीक्षा पास करने के बाद 2009 से अपनी आठ घंटे की नौकरी के साथ मैंने अपना कॉलेज, कम्प्युटर कोर्स BCA (bachelor of computer application) फर्स्ट डिवीज़न के साथ सम्पन्न किया।
नौकरी और कॉलेज साथ करने के वजह से, परिवार की स्थती खराब होने के कारण मैंने अपनी पढ़ाई वही बंद कर दी और अब केवल नौकरी पर ध्यान दिया 2013 से 2018 तह 5 साल की नौकरी की लेकिन मै अपनी नौकरी से खुश नहीं था अतः मैंने अपने bachelor of computer application के ज्ञान को लोगो के साथ सेयर करने और खुद का कुछ business करना चाहा आज मै कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से income कर रहा हूँ और अपने उसी ज्ञान से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोगो को सीखा भी रहा हूँ।
मैंने SYEStalk.com ब्लॉग क्यों बनाया ?
मैंने पाया की अक्सर लोगो को डिजिटल टूल्स को यूज़ करने में टेक्नोलॉजी और Ai को समझने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योकि यह आसान होने के बाद भी अलग अलग भाषाओ और कई लोगो को कंप्यूटर मोबाइल का ज्यादा ज्ञान नहीं होने के कारण कठिन हो जाता है। जिसे आसानी से हिंदी भाषा में सिखाने के लिए इस ब्लॉग को बनाया है।
इसके अलावा डिजिटल टूल्स की मदद से जैसे youtube, ब्लॉग्गिंग, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि से लोग आसानी से पैसे कैसे कमा से और शेयर मार्किट में इंवेटस्ट कर कैसे वेल्थ बना सकते है इसके लिए जागरूकता भरे पोस्ट मै अपने इस ब्लॉग पर देता हूँ।
मेरे जैसे मेरे कई अन्य दोस्त है जिन्हे इन सब के बारे में जानकारी नहीं होती है, उनके लिए मैंने यह SYEStalk.com ब्लॉग तैयार किया है जहा आपको कुछ business ideas मिलेंगे, जिन्हे दुसरो की नौकरी करना पसंद नहीं है. और अपना खुद का कोई कार्य करना चाहते है. और ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ तरीके (make Money Online) भी समय – समय पर आपके साथ साँझा करता हु। साथ ही Ai, टेक्नोलॉजी, डिजिटल प्लेटफार्म का प्रयोग, शेयर मार्केट से जुडी जानकारियाँ आपको यहाँ मिलेंगी।
SYEStalk.com ब्लॉग से कैसे जुड़े?
अगर आपको हमारे किसी भी पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी पूछना हो या अतिरिक्त जानकारी देनी हो तो उसी पोस्ट के अंत में कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं | हम तुरंत ही आपसे संपर्क करेंगे | साथ ही ब्लॉग से जुडी जानकारी को पाने के लिए आप ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है। हमारे SYEStalk के इंस्टाग्राम, यूट्यूब, व्हाट्सअप चैनल या फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते है।