यदि आप किसी भी रूप में इंटरनेट (Internet) का प्रयोग करते हो तो आपको जरूर से कीवर्ड (Keyword) की जरुरत पड़ती होंगी। दरसल आप किसी वीडियो को देखने, गूगल या इसके जैसे सर्च इंजन में कुछ ढूंढ़ने के लिए जिन सब्दो का प्रयोग करते हो वही कीवर्ड होता है।
कीवर्ड एक लेखक (निर्माणकर्ता) और एक वाचक (उपयोगकर्ता) के लिए अलग-अलग तरीके से काम करता है। जिसके बारे में विस्तार से हम इस पोस्ट में जानकारी लेंगे।
Definition Of Keyword कीवर्ड की परिभाषा।
इन्टरनेट (Internet) पर किसी भी इनफार्मेशन (Information) खोजने के लिए जिन शब्दों (Words) का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें कीवर्ड (Keyword) कहते हैं।
जब भी हम इंटरनेट पर कुछ भी जानकारी text, वाइस, वीडियो, फोटो आदि के रूप में खोजते हैं चाहे वह यूट्यूब, गूगल, याहू, बिंग या कही और भी हो। जिस सब्द का प्रयोग हम कुछ खोजने के लिए या जिस शब्द का प्रयोग हम सूचनाओं, सेवाओं, प्रोडक्ट को लोगो तक पहुचाने के लिए करते है कीवर्ड कहलाता है।
जैसे – best laptops, syes talk ke video, new movie आदि कई।
- Blogging Kya Hai In HIndi, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है?
- Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है?
कीवर्ड ऐसे शब्द या वाक्यांश होते हैं जिनका इस्तेमाल करके लोगों के खोज शब्दों के साथ आपके विज्ञापनों का मिलान किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को आप तक विज्ञापन के माध्यम से पहुंचना चाहता हो तो वह भी कीवर्ड का प्रयोग करता है। ताकि आप उनका प्रोडक्ट को खरीद सको। जैसे आप कोई नया लैपटॉप ले रहे हो, आपने सर्च किया Best New Laptop वैसे ही कीवर्ड पर जिन भी प्रोडक्ट का विज्ञापन होंगा वह भी आपको दिखने लगता है।
कीवर्ड एक माध्यम है ? कैसे ?
मुख्यतौर पर कीवर्ड इंटरनेट पर निर्माणकर्ता से उपयोगकर्ता तक पहुंचने का एक माध्यम होता है। और एक ही कीवर्ड को निर्माणकर्ता अपने ब्लॉग, वेबसाइट, वीडियो, इमेज, प्रोडक्ट आदि में कुछ ऐसे उपयोग करता है। की उपयोगकर्ता उनके बनाये गए प्रोडक्ट से जल्दी जुड़ सके।
जैसे मैं अपने ब्लॉग SYES Talk पर यह एक पोस्ट मेहनत से इसलिए लिख रहा हूँ की मै चाहता हूँ इस पोस्ट को सभी पढ़ने वाले लोग कीवर्ड (Keyword) के बारे में अच्छे से जान सके। अब जो व्यक्ति कीवर्ड के बारे में जानना चाहता है वह अलग अलग माध्यम से यह जानने का प्रयास करेंगा की कीवर्ड क्या होता है। और यदि मै अपने इस ब्लॉग में यह समझा पाऊ की कीवर्ड क्या है ? और उन कीवर्ड का उपयोग सही से कर पाऊ जिन्हे लोग ढूंढ रहे है तो मै (निर्माणकर्ता) से आप (उपयोगकर्ता) आपस में आसानी से जुड़ पायेँगे।
कीवर्ड के प्रकार (Types of Keyword in Hindi)
अब उपयोगिता के आधार पर अलग अलग उपयोगकर्ता (users) के लिए कीवर्ड के मायने अलग अलग होते है इसी आधार पर इन्हे अलग अलग भागो में बाटा गया है।
Trending Keyword या Fresh Keyword
ट्रेंडिंग कीवर्ड या Fresh Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जो वर्तमान में बहुत अधिक सर्च किये जाते हैं, मतलब जो ट्रेंडिंग टॉपिक होते हैं, जसके बारे में अधिकांश लोग जानने की चाहत रखते है। इन्हें कुछ ही Time Period के लिए सर्च किया जाता है। जैसे कोरोना माहमारी के समय कोरोना सर्च कीवर्ड, चुनाव के समय नेताओ और चुनाव रिजल्ट के सर्च कीवर्ड आदि।
Ever Green Keyword
Ever Green Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जो हमेशा किसी के न किसी के द्वारा सर्च किये जाते हैं। इस प्रकार के कीवर्ड जिन्हे पहले भी सर्च किये जाते है, आज भी सर्च किये जा रहे हैं और आगे भी सर्च किये जायेंगे। Ever Green Keyword कहलाते है।जैसे – घर बैठे पैसे कैसे कमायें, Jobs in India, बेस्ट कंप्यूटर कोर्स आदि।
Aria Targeting Keyword
Aria Targeting Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जिसमे किसी एक एरिया को टारगेट किया जाता है। यदि आप किसी एक एरिया में अपना बिज़नस करते हैं या फिर किसी एक एरिया के बारे में लिखते हैं, किसी एक एरिया के बारे में जानना चाहते है तो Area Targeting Keyword आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं।जैसे – Bhopal Metro Root, Jobs in Bhopal.
Customer Targeting Keyword
Customer Targeting Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं, जिसमें विशेष रूप से किसी कस्टमर को टारगेट किया जाता है। जैसे – Best shoos for Man, Winter Cloth for Man, इन सभी कीवर्ड में कस्टमर पहले से ही Decide हैं।
Product Targeting Keyword
Product Targeting Keyword ऐसे कीवर्ड होते हैं जो किसी एक विशेष प्रोडेक्ट को टारगेट करते हैं। जैसे – Samsung 5G smartphone, HP Laptops आदि प्रकार के कीवर्ड।
Secondary Keyword (LSI : Latent Semantic Indexing)
Secondary Keyword वह कीवर्ड होते है जो हमारे Main कीवर्ड से संबधित होती है। या उन्हें सपोर्ट करते है। इन्हे (LSI : Latent Semantic Indexing) भी कहते है। यह किसी प्रोडक्ट को आर्टिकल को वीडियो को आपके टारगेट तक पहुंचने में मदद करते है।
इसके अलावा किसी इंसान की उम्र, पसंद, एरिया, भाषा, समूह, जाती आदि के आधार पर भी कीवर्ड को सर्च किया जा सकता है और अपने टारगेट वीवर्स तक पंहुचा जा सकता है।
Keyword Research Kya Hota Hai कीवर्ड रिसर्च क्या है ?
अब आपको यह तो समझ आ चूका होंगा की आखिर कीवर्ड (Keyword) क्या होता है। लेकिन आपको अपने काम के लिए सही कीवर्ड का चयन करना भी बहुत जरुरी होता है। जिसे Keyword Research कहते है।
एक ब्लॉगर, एक सेलर, एक विज्ञापनकर्ता के लिए Keyword Research बहुत जुरूरी होता है ताकि वह अपने ब्लॉग पोस्ट, प्रोडक्ट आदि को सही यूजर तक पंहुचा सके।
एक सही कीवर्ड का चयन करने से पहले कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) करते समय आपको देखना होता है कि जिस कीवर्ड को आपने सेलेक्ट किया है उसे कितने लोग सर्च करते हैं, उसमें प्रतिशपर्धा (Competition) कितना है और उस कीवर्ड पर आपको CPC कितनी मिल रही है।
इस तरह से कीवर्ड रिसर्च (Keyword Research) करने के लिए कई ऑनलाइन टूल्स आपकी मदद कर सकते है। जैसे – SEMrush, KWfinder, Ahrefs, KeywordTool
उम्मीद है दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी Keyword kya hai, Keyword Research क्या है आदि समझ आ गई होंगी। इससे जुड़े आपको कोई सवाल हो तो कृपया निचे कमैंट्स जरूर करे।
यह भी पढ़े –