SYEStalk.com ब्लॉग के कंटेंट्स व् फोटो, व् सभी जानकारियाँ विभिन्न स्थानों के साथियों, हमारे सम्पर्क के एजुकेशन सेंटरो के द्वारा भेजे गए जानकारी, इस परिवेश के अनुभव, प्रिंट मीडया, इंटरनेट पर उपलब्ध लेख या खबर, सरकारी विभगो की वैबसाइट की सहायता से ली जाती है। अगर कहीं त्रुटि रही हो, कुछ आपत्तिजनक लगे, कॉपीराइट का उललंघन हो तो कृपया हमने हमारे ईमेल पर लिखित में तुरंत सूचित करें, ताकि उस तथ्यों के संशोधन हेतु पुनर्विचार किया जा सके | syes talk के प्रत्येक लेख आपके नीचे ‘कमेंट बॉक्स’ में आपके द्वारा दी गयी ‘प्रतिक्रिया’ लेखों की क्वालिटी और बेहतर बनायेगी, ऐसा हमारा मानना है | उम्मीद है हर लेख परअपनी प्रतिक्रिया देंगे।
कपृया ध्यान दे ब्लॉग पर दी जानकारी को केवल एजुकेशन के उद्देश्य से लिया जाये, अपने जीवन में या किसी वित्तीय जोखिम के लिए पहले तथ्यों पर अपनी ओर से विचार करे फिर ही कोई निणर्य ले। हम किसी भी तरह की वित्तीय निवेश या किसी टूल को यूज़ करने के लिए प्रेरित नहीं करते है, दी जा रही जानकारी केवल एजुकेशन के उद्देश्य से होती है।
॥ धन्यवाद ॥