शेयर बाजार (Stock Market) में व्यापार भारत में कुछ विशिष्ट समय में होता है। पिछले कई वर्षो से लगातार लोगो का रुझान शेयर मार्केट (Stock Market) की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में लोगो की उत्सुकता शेयर बाजार के बारे में जानने की अधिक होती जा रही है। ख़ासकर युवा पीढ़ी शेयर बाजार से पैसे कमाना चाहती है इसी कारण से बहुत सारे लोग इस छेत्र की ओर अपना रास्ता बना रहे हैं। बहुत सारे ट्रेडर्स को, शुरुआत में, शेयर बाजार के खुलने के और बंद होने के समय (Share Market Kab Khulta Hai Aur Kab Band Hota Hai) के बारे में जानकारी नहीं रहती है जिससे ट्रेड करने और मुनाफा कमाने के मौके से चूक जाते है।
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की शेयर मार्केट कब खुलता है (Share Market Kab Khulta Hai) शेयर मार्केट कब बंद होता है (Share Market Kab Band Hota Hai) शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन खुलता है। Share Market Opening, Closing, Pre-Opening, Trading Time, Intraday Trading Time, मुहरत ट्रेडिंग टाइम, कमॉडिटी बाजार खुलने का समय आदि सभी जानकारी Stock Market Open & Close आदि जानकारी लेंगे।
शेयर मार्केट कब खुलता है। (Share market Kab Khulta Hai)
इस पोस्ट में हम भारतीय शेयर मार्केट कब खुलता है (Indian Share Market Opening Time) के बारे में जानेंगे। जो भी निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करने के सोच रहा है तो उसके सामने सबसे पहला प्रश्न आता है कि किस तरह से स्टॉक मार्किट में निवेश करने की शुरुआत करे, इसके लिए हमने पहले से शेयर मार्केट बेसिक ज्ञान के साथ एक पोस्ट लिख रखी है आप उसे जरूर देखे।
शेयर मार्केट क्या है ? कैसे काम करता है ? What Is Share Market In Hindi
नए निवेशकों का दूसरा बड़ा सवाल यही होता है की शेयर मार्केट कब खुलता है। (Share market Kab Khulta Hai) तो आइये इसे जानते है –
शेयर बाजार सुबह 9:15 AM खुलता है। इसका अर्थ यह है की एक ट्रेडर इसके बाद Share Market में ट्रेडिंग कर सकता है। लेकिन शेयर बाजार के शुरुआती सत्र 9:00 से 9:15 के बिच में भी कुछ ख़ास सत्र होते हैं। आइये इन्हे जानते है –
प्री-ओपनिंग सेशन – प्री-मार्केट सत्र एक 15 मिनट का सत्र है जो वास्तविक सत्र से पहले होता है। इसका समय सुबह 9 बजे से 9:15 बजे तक है। प्री-बाजार सत्र की भूमिका बाजार को स्थिर करना है। ताकि निवेशक स्टॉक्स का सही भाव (स्थिर भाव) जान सके। प्री-मार्केट सत्र की बात करें तो इसमें अलग-अलग टाइम स्लॉट में किए गए काम शामिल हैं।
- 9:00 AM to 9:08 AM – यह वह समय है जब सभी ऑर्डर्स खरीदी बिक्री के लिए दिए जाते हैं। आप स्टॉक्स के लिए आसानी से आर्डर दे सकते हैं या अपने वर्तमान आर्डर को संशोधित कर सकते हैं। वास्तविक ट्रेडिंग शुरू होने पर यह आर्डर क्लियर हो जाते है। लेकिन इसके लिए आपके पास 8 मिनिट का टाइम होता है। इसके बाद शेयर मार्केट का अगला सत्र शुरू हो जाता है।
- 9:08 AM to 9:12 AM – इस सत्र में, ऑर्डर्स का मिलान किया जाता है। माँग और आपूर्ति के अनुसार कीमतों की गणना को मिलाया जाता है। ताकि निवेशकों के बिच सटीक लेनदेन सुनिश्चित किया जा सके। इस सत्र के दौरान, एक व्यक्ति अपने आर्डर को खरीद, बिक्री, संशोधित या रद्द नहीं कर सकता है।
- 9:12 AM- 9:15 AM – अब जब सभी कार्य पूरा हो जाता हैं, तो यह बफर टाइम (buffer- time) होता है। इस समय लेनदेन के लिए कोई आदेश नहीं दिया जा सकता है यह सत्र पूर्व-बाजार सत्र से वास्तविक सत्र में परिवर्तन के लिए आधार तैयार करता है।
सामान्य सत्र – प्री-मार्किट सत्र के बाद एक सामान्य बाजार सत्र है शुरू होता है जो 9:15 AM से शुरू होता है। इस समय के दौरान आप स्टॉक बाजार के अलग-अलग सेगमेंट Intraday Trading, Call & Put, Stock आदि में आसानी से ट्रेड कर सकते हैं। यह सामान्य सत्र शुबह 9:15 से 3:30 तक चलता है।
इसके अलावा शेयर बाजार खुलने का समय अलग-अलग ट्रेडिंग सेगमेंट के अनुसार बदल सकता है। आइये इसे जानते है –
Stock Market Intraday Trading Time in Hindi
इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) में आपको स्टॉक्स को उसी दिन खरीद कर उसी दिन बेचना होता है। इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading) में सिक्योरिटीज की खरीद और बिक्री एक बाजार सत्र में होती है। इंट्राडे खुलने का समय शेयर बाजार के खुलने के समय के अनुसार ही होता है। यदि आप एक इंट्राडे ट्रेडर हैं, तो आप 9:15 AM से 3: 30 PM तक ट्रेडिंग कर सकते हैं।
लेकिन आपको सलाह है की यदि आप एक नए ट्रेडर्स है तो आप 9:30 AM से ही ट्रेडिंग शुरू करे क्योंकि यह शुरूआती समय के दौरान इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए उत्तम समय है। यह ट्रेडर्स को बेहतर अस्थिरता (Volatility) और तरलता (liquidity) देता है।
कमोडिटी बाजार खुलने का समय (Commodity market opening Time)
लोग तरह-तरह के एग्रीकल्चरल (Agricultural) और नन-एग्रीकल्चरल (Non-agricultural) कमोडिटी में भी पैसे लगाते है जैसे सोना, सूती, क्रूड ऑयल (Crude Oil) आप भी इनमे ट्रेड कर सकते हैं। इसे कमोडिटी बाजार (Commodity market) कहते है।
कमोडिटी ट्रेडिंग के ओपनिंग टाइम अलग-अलग हो सकता है क्योंकि कुछ कमोडिटीज अंतराष्ट्रीय संदर्भित (referenced) हैं। आम तौर पर सभी कमोडिटीज के खुलने का समय 9 AM है। जो इसमें समय अंतराल विंडो ज्यादा है ताकि आप गहन विश्लेषण कर सकें और फिर ट्रेड करें।
करेंसी बाजार खुलने का समय Currency Market Opening Time
वस्तुओं के समान, करेंसी का भी पूरे विश्व में कारोबार होता है। इससे बाजारों के खुलने और बंद होने का समय अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। बात करे भारतीय करेंसी बाजार (रुपये) की तो यह हर दिन सुबह 9 बजे खुलता है।
दीपावली पर शेयर बाजार खुलने का समय Diwali Muhurat Trading Time Hindi
दीपावली भारत में प्रमुख एक प्रमुख त्यौहारो में से एक है। इस दिन को कोई काम शुरू करना शुभ माना जाता है। हर व्यक्ति अपने लिए कुछ न कुछ ख़रीदिता है। ऐसे में शेयर बाजार में इस दिन छुट्टी होने बावजूद मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) होती है। हालांकि दिवाली के पर्व पर शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन दिन से जुड़े शुभ कारकों को देखते हुए, एक घंटे के लिए ट्रेडिंग शुरू की जाती है।
इसे ‘ मुहूर्त ट्रेडिंग ‘ के नाम से जाना जाता है। ट्रेडिंग का समय लक्ष्मी पूजा के समानांतर रखा जाता है क्योंकि इसे बहुत समृद्ध माना जाता है। मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक होता है।
शेयर मार्केट कब बंद होता है। (Share market Kab Band Hota Hai)
शेयर मार्केट (Stock Market) के बंद होने का समय 3:30 PM होता है। यदि आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते है तो इस समय आपके सभी ट्रेडिंग अपने आप बंद हो जाती है।
Post Closing – इसी तरह से शेयर मार्केट का पोस्ट क्लोसिंग सत्र 3:40 से 4:00 PM तक होता है जिसमे पुरे दिन के बाजार के लेन देन का हिसाब NSE और BSE की ओर से किया जाता है। हालाँकि इस समय में ट्रैड नहीं किया जा सकता है।
How many days in a week does the stock market open शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन खुलता है।
भारतीय शेयर बाजार की बात करे तो Stock Market शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) बंद होता है। इसके अलावा सभी राष्ट्रीय अवकाशों पर भी भारत में शेयर बाजार बंद होते है। त्यौहारों की बात करे तो केवल दीवाली पर ही एक घंटे के लिए शाम 6:15 से 7:15 तक छुट्टी होने के बाद भी शेयर मार्केट खुला होता है।
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज इस पोस्ट में शेयर मार्केट कब बंद होता है (Share Market Kab Band Hota Hai) शेयर मार्केट कब खुलता है (Share Market Kab Khulta Hai) शेयर मार्केट हफ्ते में कितने दिन खुलता है। Share Market Opening, Closing, Pre-Opening, Trading Time, Intraday Trading Time, मुहरत ट्रेडिंग टाइम, कमॉडिटी बाजार खुलने का समय आदि सभी जानकारी Stock Market Open & Close आदि जानकारी मिल गई होंगी।
यह भी पढ़े :