YouTube shorts se paise kaise kamaye in hindi

YouTube Shorts Monetization यूट्यूब शॉर्ट्स से कमाई कैसे करें।

यदि आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) से पैसे कामना चाहते है। तो आपको आज यह पोस्ट पूरी तरह से पढ़ना चाहिए। जिसमे आपको जानने को मिलेगा यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है (YouTube Shorts Kya Hai) यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए (YouTube shorts se paise kaise kamaye) यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के नियम (YouTube Shorts Monetization Policy in Hindi) यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाये (youtube shorts kaise banaye) आदि सभी जरुरी जानकारी।

YouTube Shorts Kya Hai यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है ?

यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts), यूट्यूब कंपनी का ही एक प्रोडक्ट है। जिसमे एक मिनट से कम समय के खड़े (Vertical) आकर के वीडियो शामिल किये जाते है। यह कम समय के विडिओ होने के कारण इन्हे लोग बहुत देखना पसंद करते है। ऐसे ही यह Tik-Tok एप्लीकेशन की तरह काम करता है।

आप स्वयं से इसमें विडिओ बना सकते है। खुद के ऑडियो, दुसरो के ऑडियो, न्यूज़, मनोरंजन, एजुकेशन आदि कई तरह की कैटिगरी में काम करके अच्छे वीवर्स लाकर पैसे कमा सकते है। टिक-टॉक फ़िलहाल इंडिया में बैन है और टिक-टॉक के बैन होने के बाद से ही यूट्यूब अपना YouTube Shorts शुरू किया है और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटियर्स को पैसे कमाने का मौका भी देता है।

यब भी पढ़ें –

YouTube Shorts Monetization Policy in Hindi यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के नियम।

यदि आप यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) से पैसे कामना चाहते है तो आपको यूट्यूब शॉर्ट्स मुद्रीकरण (YouTube Shorts Monetization Policy) के बारे में जानना जरुरी है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक YouTube Account और एक Google AdSense अकाउंट होना जरुरी है। जो आप अपने जीमेल आईडी से लॉगिंग कर के ओपन कर सकते है।

अब आपको किसी भी टॉपिक पर, खड़े (vertical) साइज़ में एक मिनट से कम के वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होता है। और अब आपके पिछले 90 दिनों में अपलोड किये गए सभी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को मिलकर यदि 1000 subscribers और 10 मिलियन वाइव्स आ जाते है तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए पात्र हो जाते है।

अब आपके यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) वीडियो पर या उनके आगे-पीछे में यूट्यूब की ओर से ऐड लगाए जाते है। और उन ऐड की कीमत का 55% हिस्सा यूट्यूब खुद रखता है। और 45% हिस्सा आपको मिलता है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है आप दिन में 1-2 YouTube Shorts भी डालते है और आपके शॉर्ट्स पर अच्छे वीव्स आते है तो आप यहाँ से लाखो में पैसे कमा सकते है।

YouTube Shorts Se Paise Kaise Kamaye यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए।

यूट्यूब शॉर्ट्स से यदि आप भी पैसे कामना चाहते है तो आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।

  • सबसे पहले अपना एक YouTube Channel बनाये।
  • अपने YouTube Channel को Google AdSense के आकउंट से लिंक कर ले।
  • अब अपने मोबाइल फोन में YouTube को Open करके Sign In करें।
  • Create ( “+” Icon ) को दबाएं।
  • अब Create A Short Option पर क्लिक करें।
  • अब अपने Video को रिकॉर्ड करने के लिए Red Colour के कैप्चर Option पर क्लिक करें और दबाए रखें।
  • आप जब तक कैप्चर Option को दबाए रखेंगे, आपका Video अधिकतम 60 सेकंड के लिए रिकॉर्ड होता रहेगा!
  • अगर आप पिछली रिकॉर्ड की गई अपनी Clips को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए Undo पर Tap करके हटा सकते है।
  • अगर आप हटाई गई पिछली Clips को पुनः Video में शामिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए Redo पर Tap करें।
  • या आपके पास पहले से कोई वीडियो 60 सेकंड या उससे कम वाला बना है तो आप उसे भी YouTube Shorts पर अपलोड कर सकते है। इसके लिए YouTube Open करने के बाद + पर क्लिक करके Upload Video का चयन करे।
  • अब अपने Short Video का Preview देखने के लिए Next Option पर क्लिक करें।
  • अब अपने Shorts Video में आवश्यक विवरण जोड़ने के लिए दुबारा Next Option पर क्लिक करें।
  • अपने Shorts Video के लिए अच्छा सा Title चुने।
  • अब आपको अपनी Audience Select करनी है, उदाहरण के लिए आपका Shorts Video बच्चों के लायक है अथवा आपने उसे बड़ों के लिए बनाया है।
  • अब आपको Upload के Option पर Click करके अपना Short Video YouTube पर Upload कर देना है।

इस प्रक्रिया के तहत आप किसी भी 60 सेकंड से कम के खड़े (Vertical) आकर के वीडियो को YouTube Shorts पर Upload कर पैसे कमा सकते है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के तरीके (YouTube Shorts Se Paise Kamane Ke Tarike)

यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) से पैसे कमाने के कई तरीके है। यदि आपके आप एक अच्छा यूज़र बेस (Subscribers & Viewers) है तो आप इन अन्य तरीको से भी YouTube Shorts से पैसे कमा सकते है।

Google AdSense – हर बड़े से बड़ा YouTube Shorts Creators, Google AdSense के इस्तेमाल से ही यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाता है। इसके लिए आपको, आपके YouTube शॉर्ट्स को Google से monetization करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको पिछले 90 दिनों में 1,000 subscribers और 10 मिलियन वीव्स आपके सभी शॉर्ट्स वीडियो को मिलकर पूरा करना होगा। जिसके बाद आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कामना शुरू कर सकते है।

Sponsorship – जब आपके YouTube Shorts पॉपुलर हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है। जिसमे कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की पब्लिशिटी के लिए आपसे सीधे संपर्क करती है, और आपके चैनल के माध्यम से लोगो तक अपने प्रोडक्ट का विस्तार करती है। जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है। आपके यूट्यूब शॉर्ट्स पर जितने ज्यादा वीव्स आते है उस हिसाब यह कंपनी आपको अच्छी रकम देती है।

Affiliate Marketing – Affiliate Marketing की help से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी online समान बेचने वाली कंपनी में अपना एक affiliate account खोलना होंगा।और उनके product का लिंक अपने यूट्यूब शॉर्ट्स description box में देना है और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है। जिससे भी आप यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिये से पैसे कमा सकते है।

Self Products – आप यूट्यूब शॉर्ट्स के माध्यम से अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बेच सकते है जैसे आपने कई लोगो को टी- शर्ट, E-Books, एजुकेशन कोर्सेस बेचते देखा होंगा। इस तरह आप आपना खुद का या किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट को कमीशन के तौर पर बेचकर, प्रमोट कर पैसे कमा सकते है।

Self Services – यह भी लगभग Self Products के तरीके के जैसा ही है लेकिन यहाँ आप अपनी सर्विसेस बेच रहे है, जैसे आप डॉक्टर, इंजिनियर या बिजनेसमेन है और लोग आपसे सलाह लेना चाहते है तो आप उनको ऑनलाइन सलाह देकर गाइडलाइन देकर उसका चार्ज ले सकते है। या आपने कई यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल पर देखा होंगा एक ज्वाइन बटन अलग से लगा होता है जो आपको यूट्यूब की और से दिया जाता है. जिसके तहत कोई सब्सक्राइबर आपको ज्वाइन करता है तो भी आपको अलग से 149 रुपए प्रति महीने एक subscriber का मिलता है। और यदि आप उनकी अच्छी मदद करते है तो आपको वह और अधिक पैसे भी दे सकते है।

Make Money With Local Market – आप अपने आस पास कई तरह की दुकान, शॉप, मॉल, होटल, बिसनेस इत्यादि दिन प्रतिदिन देखते होंगे। आप इनके मार्किट को प्रमोट करे इनकी दुकान, शॉप, मॉल, होटल, बिसनेस इत्यादि के सम्बन्धी वीडियो बनाये उनके पर्शनल चैनल या अपने खुद के चैनल पर अपलोड करे। इससे आपको तीन फायदे होंगे, आपको एडसेन्स से कमाई में इजाफा होंगा, किसी की दुकान , शॉप, मॉल, होटल इत्यादि को प्रमोट करने पर इनकम होंगी, आपको खुद की भी मार्किट वेलु बढ़ेंगी नए बिसनेस प्लान को जानने का मौका मिलेंँगा जिनपर आप आगे और शॉर्ट्स वीडियो बना सकेंगे।

Make Money With Your blog – आप अपना खुद का एक ब्लॉग बनाये यह आप Blogger.com से फ्री में बना सकते है या कंही अन्य जगह से पैसे देकर भी बना सकते है. अब इसके बाद आपको यहाँ दो तरीको से फायदा मिलेगा। पहला तो आपके यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर ज्यादा व्यूस आएंगे और दूसरा आपके यूट्यूब से ब्लॉग पर ट्रैफिक आएंगे और आप वहा से भी पैसे कमा सकेंगे।

Make Money With Other Sites – दोस्तों आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स के वीडियो को और भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर वहा से भी पैसे कमा सकते है. जैसे अपने फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, हेलो, टिक टोक, डेलीमोशन जैसे अन्य कई प्लेटफॉर्म है जहा से आप अपने यूट्यूब के लिए बनाये गए वीडियो को अपलोड कर पैसे और वैल्यू कमा सकते है। इनके बारे में आने वाले पोस्ट में बात करेंगे। इससे आपके चैनल का नाम भी बढ़ेंगे और आपकी इनकम भी।

Build Your Brand – दोस्तों सबसे पहले इस पॉइंट में यह ध्यान दे की मै यहाँ build your product की बात नहीं कर रहा हूँ क्योकि इसके बारे में ऊपर एक पॉइंट में मैंने बताया है. यहाँ मै बात कर रहा हूँ Build Your Brand यानि की खुद को एक ब्रांड के तौर पर तैयार कर पैसे कमाने के बारे में, एक उदाहरण से मै आपको समझाना चाहूंगा यदि कोई व्यक्ति मोटिवेशनल स्पीकर, या बिसनेस डेवलोवपमेन्ट जैसे चीजों पर वीडियो बनता है तो धीरे – धीरे लोग उनकी टिप्स को फॉलो कर अपने आप में बदलाव या अपने बिज़नेस में बदलाव लाते है यदि यही व्यक्ति कंही सेमिनार करे, अपने द्वारा किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करे तो इन्ही बहुत ज्यादा पैसे मिलते है क्योकि यह प्रोडक्ट के साथ – साथ एक trust भरोसा भी साथ में देते है. कहने का मतलब अपने आप को कुछ ऐसे तैयार करे की लोगो को आप एक ब्रांड लगे जो आपने कह दिया वो सही है।

YouTube Shorts Se Paise Kab Milte Hai यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है ?

जैसा की मैंने पहले भी इस बारे में आपको बता रखा है की अब आपको किसी भी टॉपिक पर, खड़े (vertical) साइज़ में एक मिनट से कम के वीडियो बना कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना होता है। और अब आपके पिछले 90 दिनों में अपलोड किये गए सभी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को मिलकर यदि 1000 subscribers और 10 मिलियन वाइव्स आ जाते है तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के लिए पात्र हो जाते है। यानि की आपको पैसे मिलना शुरू हो जाता है।

YouTube Shorts Video Size और Time Limit

यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) विडिओ बनाने के लिए YouTube Shorts Video Size की बात करे तो आपको खड़े (Vertical) साइज में अपने वीडियो को बनाना होता है। वही बात करे YouTube Shorts Time Limit की यहाँ आप 15 सेकंड, 30 सेकंड और 60 सेकंड के डिफाल्ट टाइम फ्रेम के साथ 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक के वीडियो बना सकते है।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको आज की इस पोस्ट में यूट्यूब शॉर्ट्स और यूट्यूब शॉर्ट्स से जुड़े सवालो के जवाब जैसे यूट्यूब शॉर्ट्स क्या है (YouTube Shorts Kya Hai) यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के नियम (YouTube Shorts Monetization Policy in Hindi) यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कैसे कमाए (YouTube shorts se paise kaise kamaye) यूट्यूब शॉर्ट्स कैसे बनाये (youtube shorts kaise banaye) आदि सभी जरुरी जानकारी मिल गई होंगी। यदि आपके अभी भी कोई सवाल हो तो निचे कमैंट्स जुरूर करे।

यह भी पढ़े –

You may also like...

Popular Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *