TATA Neu App | TaTa New App 2022 में क्या है खास ? क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएँ।

TATA Neu TaTa New App 2022

TATA Neu App : टाटा ग्रुप ने Tata Neu नाम से एक एप लॉन्च किया है। टाटा ग्रुप के इस एप को भारत का पहला सुपर एप कहा जा रहा है। Tata Neu एप्लीकेशन को मोबाईल में उपयोग के लिए आप गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) से फ्री में डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। TATA Neu aap की साइज 54.94 mb है और अबतक इस एप्प को 1M से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड कर लिया है।

जैसा की आप जानते है TATA Group अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधाओं के साथ अपना वर्षो का भरोसा भी देता है। टाटा ग्रुप पहले से फ़ूड, ट्रैवल, होटल जैसे कई सेक्शर्स में अपना दबदबा बना चूका है। अब टाटा ग्रुप की ओर से डिजिटल इंडिया और डिजिटल की दुनिया में एक सुपर अप्प लाया है। टाटा ग्रुप ने खुद इसे इंडिया का पहला सुपर अप्प बताया है। जिसका नाम TATA Neu App रखा गया है।

Tata Neu एप को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लॉन्च किया। लॉन्चिंग मौके पर उन्होंने कहा कि Tata Neu एप के जरिए भारतीय लोगों की खरीदारी से लेकर मेडिकल और ट्रैवल तक के काम को सरल और आसान बनाना है।

भारत का पहला सुपर एप्प Tata Neu कैसा है ?

Tata Neu को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म के लिए एक साथ लॉन्च किया गया है और इसे भारत का पहला सुपर एप कहा जा रहा है। इस एप से आप टाटा ग्रुप से जुडी कई सुविधाएं एक साथ, एक प्लेटफॉर्म से ले सकते है। जैसे एयर एशिया, एयर इंडिया की फ्लाइट टिकट, बिगबास्केट से ग्रोसरी और सब्जी, क्रोमा से तमाम तरह के शॉपपिंग, होटल, ट्रैवल बुकिंग, आईएचसीएल, क्यूमिन, स्टारबक्स, टाटा 1 एमजी, टाटा क्लिक, टाटा प्ले, वेस्टसाइड की सेवाएं भी ले सकते हैं। आप टाटा 1 एमजी से आप घर बैठे तमाम तरह की दवाएं और मेडिकल सामान मंगा सकते हैं।

Tata Neu App में यूपीआई से लेकर कैश, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड समेत सभी तरह के पेमेंट विकल्प मिलेंगे। और इस एप में टाइटन, तनिष्क और टाटा मोटर्स भी जल्द ही एड किया जाएगा। कुल मिलाकर कहें तो एक Tata Neu एप से आप दवा से लेकर किराना सामान, हवाई जहाज के टिकट से लेकर होटल की बुकिंग से लेकर गहने, सब्जी तक खरीद सकेंगे। इसका मतलब की यह TATA Neu App हर किसी वर्ग के व्यक्ति के लिए खास होने वाला है। क्योकि इसमें छोटे से बड़े, मिडिल क्लास से अपर क्लास तक के सभी लोगो के लिए लगभग सभी सुविधाएं है।

  • BigBasket से किराने का सामान ऑर्डर करें।
  • 1mg से एक परीक्षण प्राप्त करें।
  • आईएचसीएल (IHCL) होटल में ठहरने की बुकिंग करें।
  • क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदें।
  • क्यूमिन पर भोजन का आदेश दें।
  • टाटा क्लिक और वेस्टसाइड के साथ अपने वॉर्डरोब को स्टाइल करें
  • एयर एशिया पर एक उड़ान बुक करें

Tata Neu special features टाटा नेउ के स्पेसल फीचर्स।

  • NeuCoins – टाटा ग्रुप के इस नीओ एप के जरिए शॉपिंग करने पर ग्राहकों को NeuCoins मिलेंगे। एक NeuCoins का मतलब 1 रुपया होगा। NeuCoins कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप लगातार शॉपिंग करके असीमित NeuCoins कमा सकते हैं। NeuCoins का इस्तेमाल आप अपनी अगली शॉपिंग में कर सकेंगे।
  • NeuPass – NeuPass फिलहाल एप पर उपलब्ध नहीं है। NeuPass एक आगामी एक्सक्लूसिव मेंबरशिप सर्विस है। इसके लिए ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। NeuPass का फायदा यह होगा कि प्रत्येक खरीदारी पर ग्राहकों को कम-से-कम 5% अतिरिक्त NeuCoins मिलेंगे।
  • Stories – Tata Neu एप में एक Stories सर्विस भी है जिसमें ग्राहकों को डिजिटल मैगजिन पढ़ने का मौका मिलेगा। स्टोरीज में लाइफस्टाइल और फैशन से संबंधित लेख, वीडियो देखने और पढ़ने को मिलेंगे। इसमें कुछ प्रमुख पब्लिकेशन के आर्टिकल भी आपको मिलेंगे। दावा है कि इसमें हाई-क्वॉलिटी कंटेंट मिलेंगे।

नई चीजें जो आप (TATA Pay) टाटा पे के साथ कर सकते हैं।

  • मर्चेंट चेकआउट : कई टाटा ब्रांड ऐप, वेबसाइटों और इन-स्टोर में NeuCoins, कार्ड, UPI, EMI और अधिक का उपयोग करके भुगतान करें
  • क्यूआर भुगतान : स्कैन करें और अपनी पसंद के किसी भी व्यापारी को क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान करें। स्थानीय स्टोर हों, थिएटर हों, केमिस्ट हों या कोई भी स्टोर, हर क्यूआर कोड को स्कैन करें और टाटा पे यूपीआई के साथ लेनदेन करें।
  • एक बार में सभी बिल : अपनी बिजली, मोबाइल, डीटीएच, ब्रॉडबैंड बिल, रिचार्ज और बहुत कुछ ट्रैक करें और आसानी से भुगतान करें, सब कुछ एक बार में
  • तत्काल भुगतान : टाटा पे यूपीआई का उपयोग करके किसी मित्र, परिवार के सदस्य या अपने किसी भी संपर्क को सीधे अपने बैंक खाते से उनके बैंक खाते में पैसे भेजें

सुपर एप का मतलब क्या है?

सुपर एप्स का मतलब एक ऐसे एप से है जिससे आपकी जरूरत के सारे काम हो जाएं और जरूरत की सभी वस्तुएं मिल जाएं। आसान भाषा में कहें तो सुपर एप एक ऑनलाइन मॉल है। सुपर एप आमतौर पर वही कंपनियां बनाती हैं जिनके पास कई तरह की सर्विसेज होती हैं। चुकी भारत का टाटा ग्रुप आम लोगो की जरूरतों को पूरा करने वाले लगभग सभी प्रोडक्ट बनाते है। और अब अपने ग्राहकों को सुविधाएं देने के लिए उन्होंने के ऑनलाइन शॉपिंग मॉल यानि की सुपर एप्प TATA Neu App लॉन्च कर दिया है।

यह भी पढ़े :

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*