
दोस्तों आप शेयर बाजार (Share Market) में रूचि रखते है तो आपके लिए जानना जरुरी है की NSE BSE क्या है (what is nse and bse in hindi) . क्योकि इन दोनों को समझे बिना आप शेयर बाजार में कुछ नई कर सकते है। यह मानिये की यह शेयर बाजार को समझने के लिए पहली कड़ी है।
वैसे तो दुनिया के हर बड़े देश में अपना अलग शेयर बाजार (Share Market) है। और सभी के stock exchange अलग अलग होते है। वैसे ही इंडियन शेयर मार्किट (Stock Market) में भी दो तरह के स्टॉक एक्सचेंज (Stock exchange) होते है। जिनसे आप किसी शेयर बाजार के उतार चढ़ाव का अंदाजा लगा सकते है। और यही पुरे stock market को कण्ट्रोल करते है। तो आइये जानते है की NSE BSE kya hai (what is nse and bse in hindi)
Related Post :
- IPO Kya Hai आईपीओ में निवेश कैसे करे ? फायदे और नुकसान !
- शेयर मार्केट क्या है ? कैसे काम करता है ? What Is Share Market In Hindi
NSE Kya Hai ? एनएसई क्या है ?
NSE का मतलब या Full Form “national stock exchange” है। वर्ष 1992 में स्थापित, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है। एनएसई भारत में इलेक्ट्रॉनिक और पूरी तरह से स्वचालित व्यापार की प्रणाली में लाया गया पहला स्टॉक एक्सचेंज था। कुछ ही वर्षों में, व्यापार की इस इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली ने प्राकृतिक शेयर प्रमाणपत्रों को शामिल करते हुए कागज आधारित शेयर ट्रेडिंग सिस्टम को पूरी तरह से बदल दिया है।
स्टॉक एक्सचेंज में एक बेंचमार्क इंडेक्स भी होता है जिसे निफ्टी (Nifty) के नाम से जाना जाता है। निफ़्टी के अंतर्गत सबसे अधिक कारोबार वाली 50 कंपनियों को सूचीबद्ध किया जाता है। और इनके मार्केट के आधार पर निफ़्टी (Nifty) के अंक ऊपर निचे होते है। इसके अलावा, एनएसई को थोक व्यापार की शर्तें पे दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज के रूप में चुना गया है। और नेशनल स्टॉक की ग्लोबल रैंक 11 है।
BSE Kya Hai ? बीएसई क्या है ?
BSE का मतलब या full Form “Bombay stock exchange” होता है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से भी पुराना शेयर मार्केट (Share Market) है। बीएसई ने वर्ष 1875 में “द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन” के नाम से अपना परिचालन शुरू किया। यह बीएसई को पूरे एशिया में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज बनाता है। एनएसई के विपरीत, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज केवल ओपन-क्राय सिस्टम से पूरी तरह से इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग (बोल्ट) में 1995 में स्थानांतरित हो गया।
निफ्टी की तरह ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का भी अपना बेंचमार्क इंडेक्स है जिसे सेंसेक्स (Sensex) के नाम से जाना जाता है। इस सूचकांक को पहली बार वर्ष 1986 में पेश किया गया था। इसके अंतर्गत मूलतः कारोबार की 30 कंपनियों के औसतन परिणामो को अंको में पेस कर प्रस्तुत किया जाता है। यह दुनिया का 12वा बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.
शेयर कैसे ख़रीदा और बेचा जाता है (How to sell and buy shares)
दोस्तों शेयर मार्केट (Share Market) में शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपके पास Demat Account और ट्रेडिंग आकउंट का होना बहुत जरुरी है। यह डीमैट आकउंट आप किसी भी ब्रोकरेज कंपनी से खोल सकते है आप इन्हे शेयर मार्किट अप्प भी कह सकते है जैसे की –
- Angel Broking
- Groww
- UpStox
- Zerodha
- 5 Paisa
- ICICI Direct आदि।
Stock Market में निवेश करने के लिए बैंक एकाउंट, Demat एकाउंट, Trading एकाउंट का होना अनिवार्य है. किसी भी ब्रोकरेज कंपनी में खाता खोलने के लिए आपको निम्न दस्तावेज लगेंगे।
- PAN Card
- Address Proof
- Passport Size Photos
- Account Check Book
- 6 महीनो की अकाउंट ट्रांजेक्शन हिस्ट्री (किसी किसी कंपनी में)
इन दस्तावेजों की मदद से किसी भी ब्रोकरेज कम्पनी में आप अपना डीमैट खाता खुलवा सकते है। और जिसके बाद आपको अपने बैंक खाते से अपने ब्रोकरेज कम्पनी के वॉइलेट में पैसे डालने होंगे जिनसे आप शेयर खरीद और बेच सकते है। और इन पैसो को अपने बैंक खाते में निकाल भी सकते है। कुछ ब्रोकरेज कंपनियों के नाम मैंने आपको ऊपर दिए है जो आपको समय समय पर कौन से शेयर खरीदना है कौन से बेचना है। किस कंपनी में क्या चल रहा है पूरी जानकारिया देते रहते है। जो आपको इन्वेस्टमेंट में मदद करती है।
आप इस वीडियो की मदद से अपना डीमैट खाता बनाकर शेयर बाजार में इन्वेस्ट, ट्रेडिंग शुरू कर सकते है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको यह समझ आ गया होंगा की NSE BSE क्या है (what is nse and bse in hindi) यह पोस्ट आपको उपयोगी लगे तो अपने दोस्तों के साथ साँझा करे और ऐसे ही उपयोगी जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग https://syestalk.com पर विजिट करे।
यह भी पढ़े :
Leave a Reply