Stallion India IPO Review : स्टैलियन इंडिया आईपीओ Date, Price

Stallion India IPO Review

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकैमिकल लिमिटेड अपना आईपीओ 16 जनवरी, 2025 से लेकर आ रही है Stallion India का IPO 20 जनवरी, 2025 को बंद होगा। स्टैलियन इंडिया आईपीओ के जरिए लगभग ₹199.45 करोड़ रुपये जुटाने की योजना कर रहे है। जिसमें ₹160.73 करोड़ का fresh issue और लगभग 38.72 करोड़ का ऑफर फॉर सेल लेकर आ रही है।

Stallion India IPO Important Dates and Price

स्टैलियन इंडिया आईपीओ का Price Band ₹85 से ₹90 प्रति शेयर है। जिमसे रिटेल कैटिगिरी के लिए 35%, क्यूआईबी 50% और एचएनआई के लिए 15% शेयर रिजर्व रखे गए है। स्टैलियन इंडिया आईपीओ 16 जनवरी से खुलेंगा और 20 जनवरी को बंद होगा वही पर 23 जनवरी, 2025 को बीएसई, एनएसई पर Stallion India IPO की लिस्टिंग होते हुए नजर आएँगी।

Stallion India Fluorochemicals Limited Financial Information

स्टैलियन इंडिया कंपनी ने 2023 में ₹226.06 करोड़ के मुकाबले 2024 में ₹236.23 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। कंपनी ने 2023 में ₹9.75 करोड़ के लाभ के मुकाबले 2024 में ₹14.79 करोड़ का लाभ दर्ज किया है।

Period Ended30 Sep 202431 Mar 202431 Mar 202331 Mar 2022
Assets235.69203.14126.1898.01
Revenue141.53236.23226.06186.34
Profit After Tax16.5714.799.7521.11
Net Worth134.53117.9670.760.94
Total Borrowing81.0565.3518.271.97

Basic Details About Stallion India Fluorochemicals Limited

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड वर्ष 2002 से कार्यरत कम्पनी है जो रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसों और संबंधित उत्पादों को बेचने के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी के प्राथमिक व्यवसाय में रेफ्रिजरेंट और औद्योगिक गैसों को डीबल्किंग, सम्मिश्रण और प्रसंस्करण, तथा पहले से भरे हुए डिब्बों और छोटे सिलेंडरों/कंटेनरों की बिक्री शामिल है।

कंपनी के चार संयंत्र –

  • खालापुर, रायगढ़ (महाराष्ट्र)
  • घिलोठ, अलवर (राजस्थान)
  • मानेसर, गुरुग्राम (हरियाणा) और
  • पनवेल, रायगढ़ (महाराष्ट्र) में हैं।

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (स्टैलियन) उन गैसों का कारोबार करता है जिन्हें मोटे तौर पर फ्लोरोकेमिकल्स के रूप में वर्गीकृत किया जाता है। इनका उपयोग मुख्यतः शीतलक के रूप में किया जाता है।

स्टैलियन के उत्पाद जैसे गैसों का उपयोग विभिन्न उद्योगों में किया जाता है, जिनमें अर्धचालक विनिर्माण, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, स्वास्थ्य सेवा, अग्निशामक, स्प्रे फोम, कांच की बोतल बनाना और एरोसोल उत्पादन शामिल हैं।

Stallion India IPO GMP

स्टैलियन इंडिया आईपीओ के जीएमपी की बात करे तो, GMP में लगातार बदलाव होते रहते है इस बात का ध्यान रखे लेकिन आज ब्लॉग पोस्ट तैयार होने तक Stallion India IPO GMP मार्किट अपडेट के अनुसार 90 के प्राइस के सामने 21 की gmp देखने को मिल रही है इस हिसाब से 111 के आसपास लिस्टिंग हो सकती है और लगभग 23% का लिस्टिंग पर लाभ होता हुआ नजर आ रहा है।

Stallion India IPO Review

Stallion India IPO Open DateJanuary 16, 2025
IPO Close DateJanuary 20, 2025
Cut-off time for UPI mandate confirmation5 PM on January 20, 2025
Basis of AllotmentJanuary 21, 2025
Initiation of RefundsJanuary 22, 2025
Credit of Shares to DematJanuary 22, 2025
Stallion India Listing DateJanuary 23, 2025
Stallion India Price Band₹85 to ₹90 per share
IPO Lot Size165 Shares
1 Lot Investment (Cutoff Price)₹14,850
Stallion India Fluorochemicals IPO ReservationQIB Shares Offered – 50 %
Retail Shares Offered – 35 %
NII (HNI) Shares Offered – 15 %
Stallion India IPO Allotment statusWebsitehttps://ipo.bigshareonline.com/IPO_Status.html
Stallion India Fluorochemicals IPO Promoter Holding (Pre Issue)94.63%
stallion india fluorochemicals limited ipo gmp90 के भाव पर 21 की gmp 23% का लिस्टिंग अनुमानित लाभ (14 जनवरी तक)

Stallion India IPO Apply or not

स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का व्यवसाय मॉडल अच्छा लगता है साथ ही कपंनी के प्रमोटर्स अनुभवी नजर आते है। कंपनी ने इशू साइज में अधिकतम हिस्सा फ्रेश इशू का लाया है। वही पर ब्लॉग पोस्ट तैयार होने तक Stallion India IPO GMP 90 के प्राइस के सामने 21 की चल रही है। इस हिसाब से 23% तक का लिस्टिंग पर लाभ के अनुमान है। वेलुवेशन के हिसाब से भी कंपनी का आईपीओ अच्छा लगता है।

वही पर कंपनी पर कुछ कर्ज है जो जोखिम भरा नजर आता है। ऐसे में छोटे लिस्टिंग लाभ और लम्बी अवधि का नजरिया रखते हुए निवेश किया जा सकता है।

नोट : लेकिन ध्यान रहे शेयर बाजार में कोई भी निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले और हमारे ब्लॉग की जानकारी को केवल एजुकेशन के उद्देश्य से देखे हमारी ओर से कोई भी निवेश की सलाह नहीं है, साथ ही पोस्ट में दिए गए आकड़ो को निवेश से पहले कन्फर्म जरूर करे इसके लिए आईपीओ की DRHP और सम्बंधित कंपनी की वेबसाइट पर विजिट करे –

यह भी पढ़े :

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*