Sagility India IPO Review In hindi : दिनांक 5 नवम्बर से 7 नवम्बर 2024 तक सजिलिटी इंडिया का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2016 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) लेकर आ रही है। कम्पनी के शेयर मार्किट (Stock Market) में लिस्टिंग 12 नवम्बर को होंगी।
सजिलिटी इंडिया ने अपने आईपीओ का प्राइज 28 रुपये से 30 रुपये की बिच रखा है, जिसके जरिए मिनिमम लॉट साइज 500 शेयर्स का होगा। निवेशक 8 नवम्बर को अपना आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस (IPO Allotment Status) चेक कर पाएंगे।
Sagility India IPO GMP Today
आज आईपीओ ओपन होने से पहले देखा जाये तो Sagility India IPO में निवेशकों की रूचि कुछ खाश नजर नहीं आ रही है वही इसका जीएमपी रेट भी 3 के आसपास यानि की 10% दिखाई दे रहा है। जैसा की आप सभी जानते है आईपीओ मार्किट में जीएमपी बदलते रहते है ऐसे में केवल 10% के जीएमपी पर रिस्क लेने वाले इन्वेस्टर की अपना दाव खेलना चाहेंगे।
Sagility India Business Model
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड यू.एस. हेल्थकेयर उद्योग को प्रौद्योगिकी-संचालित व्यावसायिक समाधान और सेवाएँ प्रदान करता है, जो विशेष रूप से भुगतानकर्ताओं (स्वास्थ्य बीमाकर्ता) और प्रदाताओं (अस्पताल, चिकित्सक और चिकित्सा उपकरण कंपनियाँ) सहित हेल्थकेयर क्लाइंट पर ध्यान केंद्रित करता है।
यह भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी में अपने आप में एक अनोखा बिज़नेस मोडल है। हलाकि कम्पनी का पूरा फोकस यू एस बेस्ड है। और अपना पूरा कारोबार सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड यू.एस. हेल्थकेयर उद्योग से ही करती है।
Financial Position of Segility India
वित्त वर्ष 2023-24 में सैजिलिटी इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13% बढ़कर 4,781.5 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले यह 4,236.06 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के मुकाबले 59% बढ़कर 228.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 143.57 करोड़ रुपए था। अप्रैल-जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,247.76 करोड़ रुपए और शुद्ध मुनाफा 22.29 करोड़ रुपए दर्ज किया गया।
Sagility India IPO केवल ऑफर फॉर सेल होंगा, जिससे 70.22 करोड़ शेयरों को बिक्री की जाएँगी। IPO में 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। 1,9 लाख शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हैं और उन्हें इश्यू प्राइस से 2 रुपए के डिस्काउंट पर मिलेंगे।
Sagility India IPO Apply or not
अब बात कर लेते है की सजिलिटी इंडिया के आईपीओ में पैसे लगाने चाहिए या नहीं तो एक ओर देखा जाये तो एक नया यूनिक तरीके का बिज़नेस मॉडल है जिससे फ्यूचर में ग्रोथ दिख रही है। लेकिन अभी जो आईपीओ आया है उसकी मार्केट में उतनी डिमांड नजर नहीं आ रही और आईपीओ जीएमपी भी 10% से ज्यादा लिस्टिंग गेन के संकेत नहीं दे रहा है। ऐसे में ज्यादा जोखिम लेने वाले इन्वेस्टर इस आईपीओ में पैसा लगा सकते है। बाकि लिस्टिंग के बाद एक दो क्वाटर के रिजल्ट के बाद लम्बी अवधि के निवेश के बारे में विचार किया जा सकता है।
नोट : हमारी ओर से कोई bye या sell रेकमेंडशन नहीं है। यह सभी जानकारी केवल एजुकेशन पर्पस से दी जा रही है।
यह भी पढ़े :
Leave a Reply