दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika, मतलब की यूट्यूब से किस – किस तरीके से पैसे कमाए जा सकते है इसके बारे में जानकरी देने वाले है. साथ ही यूट्यूब से पैसे कमाने के कुछ तरीके ऐसे तरीको के बारे में भी आपको बताने वाले है, जिनकी मदद से आप बिना गूगल एडसेन्स (Google Adsense) के अप्रुअल भी आप यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर सकते है.
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika, मतलब की यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके के बारे में बारी -बारी से विस्तार से जानकरी देंगे। youtube se paise kaise kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है. इसके बारे में हमने पिछली पोस्ट में आपको जानकारी दी थी. जिसमे यूट्यूब क्या है ? यूट्यूब आपको पैसे क्यों और कैसे देता है? यूट्यूब से कैसे पैसे मिलते है ? और यूट्यूब चैनल कैसे खोलते है ? इन सब के बारे में बताया था. तो चलिए अब बात कर लेते है यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीको के बारे में, की किन किन तरीको से आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है.
YouTube Se Paise Kaise Kamaye Aur YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika In Hindi
हम आपके साथ Youtube से पैसे कमाने के 10 तरीके साँझा कर रहे है। किसी कारण से यदि आपको गूगल एडसेन्स का अप्रुअल नहीं भी मिलता है तो भी आप निचे दिए गए टिप्स का उपयोग कर के यूट्यूब से पैसे कमा सकते है यानि की हम इन टॉपिक्स के भीतर आपको how to earn money from youtube without adsense in hindi की भी जानकारी दे रहे है.
Google AdSense
हर बड़े से बड़ा youtuber, Google AdSense के इस्तेमाल से ही यूट्यूब से पैसा कमाता है। इसके लिए आपको, आपके YouTube channel को Google से monetization करना पड़ेगा। यह तब होगा जब आप यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब के नए नियमो के तहत 1,000 subscribers और 4,000 घंटे का वाचटाइम (YouTube के सभी वीडियो को मिलकर) पूरा करते है तब आपके YouTube channel का monetization ON हो जायेगा।
और अब इसके बाद आपकी video पर गूगल के द्वारा विज्ञापन आते है जिससे आपको पैसे मिलते है। आपकी video को जीतने ज्यादा लोगो देखेंगे आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी, क्योकि उतने ज्यादा विज्ञापन लगेंगे। आपकी YouTube video से कमाये गये पैसे आपके google adsense account में हर महीने की 11 तारीख को आते है जिसे आप उसी महीने की 21 तारीख के बाद अपने bank account में transfer कर सकते है।
Sponsorship
जब आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है। जिसमे कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की पब्लिशिटी के लिए आपसे सीधे संपर्क करती है, और आपके चैनल के माध्यम से लोगो तक अपने प्रोडक्ट का विस्तार करती है. जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है। आपका यूट्यूब channel जितना popular होगा उतनी ही ज्यादा आपको Sponsorship और पैसा दिया जायेगा। यह एक बहुत अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का इसके लिए आपको अपने youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscribers बनाना है।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing की help से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी online समान बेचने वाली कंपनी में अपना एक affiliate account खोलना होंगा।और उनके product का लिंक अपने यूट्यूब description box में देना है और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है। जिससे भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है.
Self Services
यह भी लगभग Self Products के तरीके के जैसा ही है लेकिन यहाँ आप अपनी सर्विसेस बेच रहे है, जैसे आप डॉक्टर, इंजिनियर या बिजनेसमेन है और लोग आपसे सलाह लेना चाहते है तो आप उनको ऑनलाइन सलाह देकर गाइडलाइन देकर उसका चार्ज ले सकते है. या आपने कई यूट्यूब चैनल पर देखा होंगा एक ज्वाइन बटन अलग से लगा होता है यदि आपने अपने चैनल पर 50K subscribers पुरे कर लिए है तो ये बटन आपको यूट्यूब की और से दिया जाता है. जिसके तहत कोई सब्सक्राइबर आपको ज्वाइन करता है तो भी आपको अलग से 149 रुपए प्रति महीने एक subscriber का मिलता है.
Earn Money With Chargeable Video Tutorials
यदि आपका चैनल एक पॉपुलर चैनल बन चूका है और आपके वीडियो को लोग ज्यादा महत्व के साथ देखते है तो आप जीस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है, उसमे फ्री वीडियो के साथ – साथ आप Chargeable Video Tutorial भी बना कर दे सकते है और इनकी कीमत कुछ अलग से चार्ज कर के रख सकते है. एक उदाहरण के तौर पर आप किसी एजुकेशन पर वीडियो बना रहे है और उसी एजुकेशन को लेकर कही वेकेंसी (नौकरी) निकली है तो आप उसके लिए एक पूरा पैकेज बना कर उस पर पैसे कमा सकते है.
Self Products
आप यूट्यूब के माध्यम से अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बेच सकते है जैसे आपने कई लोगो को टी- शर्ट, E-Books, एजुकेशन कोर्सेस बेचते देखा होंगा। इस तरह आप आपना खुद का या किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट को कमीशन के तौर पर बेचकर, प्रमोट कर पैसे कमा सकते है.
Social Media Marketing In Hindi, सोशल मिडिया मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी।
Make Money With Local Market
आप अपने आस पास कई तरह की दुकान , शॉप, मॉल, होटल, बिसनेस इत्यादि दिन प्रतिदिन देखते होंगे। आप इनके मार्किट को प्रमोट करे इनकी दुकान , शॉप, मॉल, होटल, बिसनेस इत्यादि के सम्बन्धी वीडियो बनाये उनके पर्शनल चैनल या अपने खुद के चैनल पर अपलोड करे. इससे आपको तीन फायदे होंगे, आपको एडसेन्स से कमाई में इजाफा होंगा, किसी की दुकान , शॉप, मॉल, होटल इत्यादि को प्रमोट करने पर इनकम होंगी, आपको खुद की भी मार्किट वेलु बढ़ेंगी नए बिसनेस प्लान को जानने का मौका मिलेंँगा जिनपर आप आगे और वीडियो बना सकेंगे।
Make Money With Your blog
आप अपना खुद का एक ब्लॉग बनाये यह आप Blogger.com से फ्री में बना सकते है या कंही अन्य जगह से पैसे देकर भी बना सकते है. अब इसके बाद आपको यहाँ दो तरीको से फायदा मिलेगा। पहला तो आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूस आएंगे और दूसरा आपके यूट्यूब से ब्लॉग पर ट्रैफिक आएंगे और आप वहा से भी पैसे कमा सकेंगे।
Make Money With Other Sites
दोस्तों आप अपने यूट्यूब के वीडियो को और भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर वहा से भी पैसे कमा सकते है. जैसे अपने फेसबुक पेज , इंस्टाग्राम , हेलो , टिक टोक , डेलीमोशन जैसे अन्य कई प्लेटफॉर्म है जहा से आप अपने यूट्यूब के लिए बनाये गए वीडियो को अपलोड कर कमा सकते है. इनके बारे में आने वाले पोस्ट में बात करेंगे। इससे आपके चैनल का नाम भी बढ़ेंगे और आपकी इनकम भी.
Build Your Brand
दोस्तों सबसे पहले इस पॉइंट में यह ध्यान दे की मै यहाँ build your product की बात नहीं कर रहा हूँ क्योकि इसके बारे में ऊपर एक पॉइंट में मैंने बताया है. यहाँ मै बात कर रहा हूँ Build Your Brand यानि की खुद को एक ब्रांड के तौर पर तैयार कर पैसे कमाने के बारे में, एक उदाहरण से मै आपको समझाना चाहूंगा यदि कोई व्यक्ति मोटिवेशनल स्पीकर, या बिसनेस डेवलोवपमेन्ट जैसे चीजों पर वीडियो बनता है तो धीरे – धीरे लोग उनकी टिप्स को फॉलो कर अपने आप में बदलाव या अपने बिज़नेस में बदलाव लाते है यदि यही व्यक्ति कंही सेमिनार करे, अपने द्वारा किसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग करे तो इन्ही बहुत ज्यादा पैसे मिलते है क्योकि यह प्रोडक्ट के साथ – साथ एक trust भरोसा भी साथ में देते है. कहने का मतलब अपने आप को कुछ ऐसे तैयार करे की लोगो को आप एक ब्रांड लगे जो आपने कह दिया वो सही है.
दोस्तों उम्मीद है आपको यह YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika, मतलब की यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके के बारे में दी गई जानकारी जरूर पसंद आयी होंगी। इसके अलावा भी कई ऐसे टिप्सः है जिनकी हेल्प से आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते है. जिनके बारे में हम समय समय पर आपको बताते रहेंगे।
यह भी पढ़े :