Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है?

Meaning Of Blogging In Hindi

दोस्तों आपने कई बार blog, blogging और blogger जैसे शब्दों को सुना और देखा होगा, तो आज के इस आर्टिकल में हम इन् शब्द का मतलब समझेंगे और जानेंगे Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है? इनका उपयोग कहा होता है. और आप कैसे अपने जीवन में इनका उपयोग कर सकते है.

दोस्तों आज दुनिया पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है और ज्यादातर लोग इंटरनेट से जुड़े हुए है. और इंटरनेट का उपयोग कर रहे है. आज इंटरनेट लोगो की रोटी, कपडा, और माकन जैसे जरुरत बन चूका है. ऐसे में कुछ लोग इंटरनेट का उपयोग केवल मनोरंजन के लिए करते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इंटरनेट से अच्छा-खासा पैसा कमा रहे है. ऐसा ही एक तरीका है, ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग। जिनमे कुछ समानताये भी है और कुछ अंतर भी, जिनके बारे में आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देने वाले है.

दोस्तों Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है? इनके बारे में विस्तार से बात करे इससे पहले आपको बता दे की यह तीनो ही एक तरह की ब्लॉग या वेबसाइट से जुड़े हुए शब्द है. अलग अलग लोगो की इन शब्दों को लेकर अलग अलग सोच है, लेकिन एक उदाहरण से मै आपको समझाने का प्रयत्न करूंगा। आप में से वह सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते होंगे, जो वर्तमान में यह पोस्ट पढ़ रहे है. अब सोचिये आपने गूगल में कुछ ढूंढ़ना चाहा और गूगल ने चंद सेकंड में आपके सामने कई रिसल्ट निकाल कर रख दिए, अब उनमे से आप किसी एक पर क्लीक करते है और वह आपको किसी दूसरे पेज पर ले जाता है, जहा पर आप जो चींज ढूंढ रहे है उसकी पूरी जानकारी होती है और वह पेज जिस वेबसाइट पर है ब्लॉग कहलाता है.

Meaning Of Blog In Hindi ब्लॉग का मतलब क्या है ? what is Blog?

Blog kya hai ? या ब्लॉब का मतलब क्या है? इसे आसान भाषा में समझते है. कोई व्यक्ति अपने विचार या सेवाओं का आदान-प्रदान करने हेतु website या internet या गूगल पर अपने विचार या सेवाओं को पब्लिश करता है और उसे नियमित रूपसे update करता हे। ब्लॉग होता है? लोग blog कई उद्देश्यों हेतु लिखते हे, जैसे कि किसी विषय मे जानकारी देने के लिए article लिखना, अपनी या अपने प्रोडक्ट की पब्लिसिटी के लिए, NEWS, Internet के माध्यम से पैसे कमाने के लिए या किसी विषय पर रेगुलर update प्रदान करने के लिए।

blog दो प्रकार से बना सकते है. Blog can be made in two ways.

  • अपनी खुद की ब्लॉग वेबसाइट बनाकर:

आप अपना खुद का Blog, Website भी बना सकते हे, इसके लिए आपको किसी डोमैन प्रोवाइडर से domain name खरीदना होगा और होस्टिंग प्रोवाइडर से ब्लॉग की hosting service भी खरीदनी होगी। इनका चार्ज काफी कम होता है 90-100 रुपये में आप एक महीने के लिए डोमेन खरीद सकते है और जरुरत के हिसाब से होस्टिंग। आप WordPress, Joomla or Drupal जैसे popular CMS (content management system) सॉफ्टवेयर को मुफ्त में use कर सकते हो। example: जैसेकि हमारा www.SYESTALK.com , ,डोमैन है और Hosting सर्विस खरीद के WordPress में यह ब्लॉग पब्लिश है.

  • Blogging प्लेटफॉर्म का use करके :

अगर आप अभी ब्लॉग (Blog) के बारे में सीखना चाहते है और अभी खर्च करना नहीं चाहते है और बिना खर्च के अपना blog लिखना चाहते हो तो आप free Blogging प्लेटफॉर्म जैसे कि Blogspot, medium, tumblr जैसे फ्री Blogging platform का use कर सकते हो. इसमें यह सर्विस प्रोवाइडर आपको अपना domain (जैसेकि www.blogspot.com) का sub-domain आपको देता है : example: जैसेकि www.syestalk.blogspot.com . यह आपको डोमैन use करने और अपनी hosting सर्विस use करने की मुफ्त में अनुमति देता है.

Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉगिंग का मतलब क्या होता है?

Blogging यानि नियमित रूपसे किसी विषय मे लिखना या अपने विचारो, सेवाओं की जानकारी का आदान-प्रदान करने हेतु ब्लॉग को इंटरनेट के माध्यम से प्रकाशित करने की क्रिया। जैसे की ऊपर हमने आपको बताया ब्लॉग के बारे में, तो इस ब्लॉग के भीतर जो कार्य सुचारु रूप से नियमित होता है या किया जाता है उस प्रक्रिया को ब्लॉग्गिंग (Blogging) कहा जाता है. जैसे अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर नियमित पोस्ट अपडेट करना या लिखना।

Blogger kya hai? ब्लॉगर किसे कहा जाता है?

जो व्यक्ति नियमित रूपसे किसी विषय मे लिखने या अपने विचारो और सेवाओं के आदान प्रदान के लिए ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करता है वह व्यक्ति ब्लॉगर कहलाता है. Blogger को हिंदी में हम ‘लेखक जो इंटरनेट पर लिखता है’ कह सकते है.

सारांश : इस पोस्ट में हमने तीन शब्दों के बारे में जानना चाहा Meaning Of Blogging (ब्लॉगिंग), Blog (ब्लॉग), और Blogger (ब्लॉगर)

  • Blog (ब्लॉग) – इंटरनेट पर आप जो भी देखते है वह सब ब्लॉग या वेबसाइट है.
  • Blogger (ब्लॉगर) – इंटरनेट पर आप जिस ब्लॉग पर जो भी देखते है, वह विषय वस्तू बनाने वाला व्यक्ति बलॉगर कहलाता है.
  • Blogging (ब्लॉगिंग) – ब्लॉगर के द्वारा ब्लॉग पर की जा रही प्रक्रिया ब्लॉग्गिंग कहलाती है.

दोतो उम्मीद करता हु आपको Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है? इनका उपयोग कहा होता है. और आप कैसे अपने जीवन में इनका पुयोग कर सकते है. पता चल गया होगा, यदि अभी भी आपके कोई प्रश्न है तो कमैंट्स जरूर करे.

यह भी पढ़े :

1 Comment

4 Trackbacks / Pingbacks

  1. Blogging Kya Hai In HIndi, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है?
  2. Types Of Blogs In Hindi, ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? किसमे ज्यादा कमाई है.
  3. Online Paise Kaise Kamaye, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके
  4. फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करे ? How To Delete Facebook Account

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*