How To Make Money With YouTube ?

How To Make Money With YouTube ? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों आज के दौर में जहा नौकरी की मारा – मारी है सरकारी नौकरियों को पाने के लिए लोगो के पसीने छूट रहे है. हमारे देश की शिक्षा दिन प्रति दिन मंहगी होती जा रही है. ऐसे में आज का युवा आज के बेरोजगार लोगो के पास बहुत कम रास्ते ऐसे है जिनमे वो कम खर्चे में या यु कंहू की बिना किसी खर्चे के अपना एक बेहतरीन भविष्य बना सके. दोस्तों आज एक इसी तरह के टॉपिक पर हम बात करने जा रहे है जिसमे हम जानेंगे की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? how to make money with youtube ? फ्री में एक यूट्यूब चैनल बनाकर किस तरह से इसपर कार्य कर हम यूट्यूब में अपना भविष्य बना सकते है और यूट्यूब से पैसे कमा सकते है.

दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेगे की यूट्यूब क्या है? कैसे काम करता है ? कैसे हमें अपना यूट्यूब चैनल बनाना है ? यूट्यूब चैनल पर किस तरह से काम करना है? how to make money with youtube ? आपको क्या क्या चीजों की जरुरत होंगी? और कैसे आप भी यूट्यूब (YouTube) से लाखो रुपये महीने के कमा सकते है. जी हा आपने बिलकुल सही सुना लाखो रुपये, बल्कि कुछ बड़े यूटूबर की आमदनी की बात करू तो यह पच्चास लाख प्रति महीने से भी ज्यादा है. दोस्तों आपको इस पोस्ट के माध्यम से मै यह विश्वाश दिलाता हु की यदि आपने यह पोस्ट पूरी पढ़ी है और इसमें बताये गए एक एक चीजों को ध्यान से अमल किया है तो आप सिर्फ एक महीने के भीतर अच्छा रिजल्ट पाएंगे और As A Career On YouTube अपना भविष्य (Future) बना पाएंगे। तो आईये जनते है की how to make money with youtube ?

What is Youtube ? यूट्यूब क्या है ?

दोस्तों यूट्यूब पर काम सुरू करने, how to make money with youtube ? और यूट्यूब में अपना भविष्य बनाने से जुडी सारी बातो को शेयर करने से पहले हमें यह जानना जरूरी है की यूट्यूब क्या है ? What is Youtube ?

दोस्तों आज इंटरनेट (Internet) का दौर है और इंटरनेट के इस दौर मे यूट्यूब (YouTube) एक क्रांति है जो लोगो को बिना किसी रुकावट के अपनी बाते, अपनी कलाकारी, अपने हुनर, अपना अनुभव, अपने विचारो को बड़ी आसानी से कई लोगो तक, पल भर मे, फ्री मे पाहुचने का विकल्प देता है|और आप इसे एक पार्टटाइम – फूलटाइम पैसे कमाने (make money) का जरिया भी बना सकते है. आइये जानते है यूट्यूब के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बाते क्या है? As A Career On YouTube आपको यूट्यूब से जुडी यह प्रमुख बाते जानना बहुत जरुरी है.

  • यूट्यूब एक सोशल साइट है, जिसकी सुरुवात फरवरी 2005 मे हुई.
  • YouTube के संस्थापक चैड हर्ले , जावेद करीम व स्टीव चैन ने मिलकर की थी.
  • यह एक पर्सनल अकाउंट के जरिये, लोगो को यूट्यूब पर विडियो देखेने , अपलोड करने , शेअर करने , कोमेंट्स करने , रिपोर्ट , रेट , लाइक, डिशलाइक जैसे कई ऑप्शन देता है.
  • यूट्यूब पर पहला वीडियो ” मी एट द जु ” के नाम से था.
  • YouTube को किसी भी ब्राउज़र मे चलाया जा सकता है.
  • यूट्यूब सभी तरह के विडियो और आडियो फार्मेट को सपोर्ट करता है.
  • YouTube आज गूगल के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है.
  • यूट्यूब खाता खोलने का कोई चार्ज नहीं लेता है.
  • यूट्यूब आपको आपके वीडियो पर पैसे कमाने (Make Money) का अवसर देता है. (यूट्यूब की पालिसी के अनुसार)

यूट्यूब आपको, आपके वीडियो के पैसे क्यों देता है?

दोस्तों अब आप में से कुछ लोगो के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा की आखिर यूट्यूब हमें अपने विडिओ के पैसे क्यों देता है और देता है तो ये तो बहुत आसान है विडिओ बनाओ पैसे कमाओ। लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है यूट्यूब यह पैसा अपनी जेब से नहीं देता है बल्कि खुद यूट्यूब भी आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो से पैसे कमाता है. आइये जानते है पूरी प्रक्रिया किस तरह से कार्य करती है और यूट्यूब आपको, आपके वीडियो के पैसे क्यों देता है? (Why YouTube Pay Money On Your Video)

दोस्तो मै आपको बताना चाहता हु की यूट्यूब, वीडियो अपलोड करने का पैसा नहीं देता है, और न ही like shear या subscribe का पैसा देता है. यूट्यूब पैसा देता है विडियो पर दिखाये जाने वाले विज्ञापन (advertisement) का जो किसी अन्य कंपनी से यूट्यूब तक आती है और यूट्यूब उसे आपके चैनल के माध्यम से पब्लिक के बिच रखता है. अब विज्ञापन (advertisement) कितना लगेगा, कितना पैसा मिलेंगा, ये डिपेंड करता है आपके विडियो की सामग्री, आपके विवर्स , आपके subscribers पर.

यूट्यूब पर 1000 व्यूज का कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की यूट्यूब like shear या subscribe का पैसा नहीं देता है और न ही आपको यूट्यूब views का पैसा देता है. तो अब आप सोच रहे होंगे की आखिर यूट्यूब किस बात का पैसा देता है. तो दोस्तों आपको बता दू यूट्यूब आपके वीडियो पर लगने वाली advertisement का पैसा आपको देता है. अब आप खुद सोचिये आपके पास जितने ज्यादायूट्यूब views और like shear या subscribe होंगे उतने ज्यादा advertisement लगने के चांस बढ़ेंगे और आप उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। फिर भी एक अनुमान के तौर पर आप दो से तीन हजार व्यूज का एक डॉलर यानि की 70 रुपये कमा सकते हो. अब आप अंदाजा लगा लीजिये जिनके वीडियो पर मिलियन्स ऑफ़ व्यूज आ रहे है वो कितना कमाते होंगे।

How YouTube Pay Money To Youtuber? यूट्यूब, यूटूबर को पैसे कैसे देता है ?

बड़ी बड़ी कंपनीया जिनको अपने किसी प्रोडक्ट (product) जैसे : मोबाइल , टीवी , प्रॉपर्टी , या किसी अन्य, जिसकी वह पब्लिसिटी करवाना चाहते है , उसके लिए वह यूट्यूब से संपर्क करते है. वहा उस विज्ञापन (advertisement) के प्रचार का सौदा होता है. अब मान लेते है किसी व्यक्ति ने अपने किसी प्रोडक्ट (product) की पब्लिसिटी के लिए यूट्यूब को 100/- रुपये दिये और वह उस विज्ञापन (advertisement) को इंडिया के महाराष्ट्र राज्य मे दिखाना चाहता है. अब आपके चेनल पर महाराष्ट्र से भी व्युवर्स है तो यूट्यूब आपके चेनल पर भी वह विज्ञापन (advertisement) दिखाएंगा और उस विज्ञापन (advertisement) की कीमत का 55% हिस्सा आपको देंगा। इस तरह से यूट्यूब विडियो अपलोड का पैसा देता है.

और अब इसके बाद आपकी video पर गूगल के द्वारा जो विज्ञापन आते है जिससे आपको पैसे मिलते है उन सब का हिसाब और आपकी YouTube video से कमाये गये पैसे आपके google adsense account में हर महीने की 11 तारीख को आते है जिसे आप उसी महीने की 21 तारीख के बाद अपने bank account में transfer कर सकते है।

How To Make Money With YouTube ? and how to create a YouTube channel

दोस्तो आप यदि वाकई यूट्यूब (YouTube) में अपना भविष्य बनाना चाहते है. टेक्निकल गुरुजी , भुवन भाम , अमित भड़ाना , जैसे बड़े यूट्यूबर बनाना चाहते है या एक प्राइवेट नौकरी से बेहतर आप अपना भविष्य यूट्यूब पर बनाना चाहते है और यूट्यूब (YouTube) से पैसे कमाना (make money YouTube) चाहते है और YouTube Se Paise Kaise Kamaye ये सीखना चाहते है तो निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखे |

  • सबसे पहले आपको यह तय करना होंगा की आप किस टॉपिक पर विडियो बनाएँगे (टॉपिक जो भी हो ध्यान रहे की आप उसमे अपना बेस्ट दे सकते हो या नहीं)
  • अब आपको एक जीमेल खाते (gmail account) की जरूरत है जिसे आप आसानी से खोल सकते है |
  • जीमेल से यूट्यूब मे लॉगिन करते ही आपका यूट्यूब खाता (YouTube account) खुल जाएंगा |
  • आब यहा आपको कुछ नॉर्मल सेटिंग्स के साथ एडसेंस खाता (adsense account) खोलना होंगा, इसे आप बाद मे भी खोल सकते है (याद रहे एक व्यक्ति के नाम पर एक ही एडसेंस खाता (adsense account) खोला जा सकता है)
  • अब आपका चेनल विडियो अपलोड के लिए तैयार है|
  • विडियो अपलोड करने के बाद आप यूट्यूब के वर्तमान नियमो के हिसाब से तब तक पैसे नहीं कमा सकते जब तक की आपके चेनल पर 1000 subscribers और 4000 घंटो का वॉच टाइम (watch time) पूरा न हो जाए (चेनल पर मौजूद सभी विडियो को मिलाकर)
  • 1000 subscribers और 4000 घंटो का वॉच टाइम पूरा करते ही आपके चेनल के विडियो पर विज्ञापन (advertisement) आना सुरू हो जाएंगा|
  • विज्ञापनो (advertisement) के मधायम से कमाये गए पूरे महीने (1 – 31 तारीख तक) के पैसे अगले महीने की 10 – 11 तारीख को आपके एडसेंस खाते (adsense account) मे जमा हो जाएंगे|
  • अब यदि आपके पैसे 100$ डॉलर से ज्यादा है तो महीने की 21 तारीख को यह पैसे आपके बैंक खाते मे जमा कर दिये जाएंगे|100$ नहीं हुये है तो यह पैसे आपको अगले महीने जोड़ कर दे दिये जाएंगे|
  • इस तरह आप यूट्यूब पर फ्री मे चेनल बना कर लाखो रुपये कमा सकते है.

How To Make A Video For YouTube यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाये?

दोस्तों अब तक आपने यह जान लिया है की यूट्यूब क्या है? यूट्यूब क्यों और कैसे आपको पैसे देता है? यूट्यूब पर आप एक नया चैनल कैसे खोल सकते है? दोस्तों अब सवाल आता है की यूट्यूब के लिए वीडियो कैसे बनाये ? किन किन चीजों की जरूरत पड़ेंगी ?

दोस्तों जैसा की मैंने आपको सुरु में ही आप यूट्यूब पर बिना किसी खर्चे के भी वीडियो बना सकते है लेकिन यह सारा आपके यूट्यूब के कंटेंट पर निर्भर करता है की आप किस तरह के वीडियो बना रहे है. फिर में यहाँ मै आपको एक लिस्ट दे रहा हूँ यदि आपको जरुरत महसूस हो तो आप इनका उपयोग कर सकते है.

  • वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कैमरा : दोस्तों वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप अपने सिंपल से एंड्राइड मोबाईल के कैमरा का उपयोग कर सकते है. एडवांस लेवल के लिए आप DSLR कैमरा खरीद सकते है. लेकिन इनकी कीमत ज्यादा होती है तो आप अभी स्टार्ट कर रहे है तो पहले अपने मोबाईल से ही वीडियो बनाना सुरु करे.
  • ऑडियो रिकार्डिंग के लिए माइक्रोफोन : ऑडियो रिकार्डिंग के लिए आप समसंग के एयरफ़ोने या बोया के माइक्रोफोन का उपयोग करे करे.
  • वीडियो एडिटिंग के लिए सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन : दोस्तों वीडियो एडिटिंग के लिए मोबाईल और कंप्यूटर दोनों के लिए कई फ्री सॉफ्टवेयर और अप्प्स उपलब्ध है जैसे मोबाईल के लिए filmora, insort कंप्यूटर के लिए camtasia , openshot
  • स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन : दोस्तों यदि आप एजुकेशन या गेमिंग जैसे वीडियो बना रहे है तो आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की जरुरत हो सकती है जिसके लिए आप मोबाईल में DU screen Re-coder या मोबाईल के साथ आने वाले एप्लीकेशन की हेल्प ले सकते है इसके आलावा कंप्यूटर के लिए आप camtasia या camstudio का उपयोग कर सकते है. जो फ्री है.

How To Make Money With YouTube ? – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए। YouTube Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

हम आपके साथ Youtube से पैसे कमाने के 5 तरीके साँझा कर रहे है। किसी कारण से यदि आपको गूगल एडसेन्स का अप्रुअल नहीं भी मिलता है तो भी आप निचे दिए गए टिप्स का उपयोग कर के यूट्यूब से पैसे कमा सकते है यानि की हम इन टॉपिक्स के भीतर आपको how to earn money from youtube without adsense in hindi की भी जानकारी दे रहे है.

Google Adsense

हर बड़े से बड़ा youtuber, Google adsense के इस्तेमाल से ही यूट्यूब से पैसा कमाता है। इसके लिए आपको, आपके youtube channel को Google से monetization करना पड़ेगा। यह तब होगा जब आप यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब के नए नियमो के तहत 1,000 subscribers और 4,000 घंटे का वाचटाइम (Youtube के सभी वीडियो को मिलकर) पूरा करते है तब आपके YouTube channel का monetization ON हो जायेगा।

और अब इसके बाद आपकी video पर गूगल के द्वारा विज्ञापन आते है जिससे आपको पैसे मिलते है। आपकी video को जीतने ज्यादा लोगो देखेंगे आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी, क्योकि उतने ज्यादा विज्ञापन लगेंगे। आपकी YouTube video से कमाये गये पैसे आपके google adsense account में हर महीने की 11 तारीख को आते है जिसे आप उसी महीने की 21 तारीख के बाद अपने bank account में transfer कर सकते है।

Sponsorship

जब आपका Youtube channel popular हो जाता है तो आपको Sponsorship मिलने लगती है। जिसमे कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट की पब्लिशिटी के लिए आपसे सीधे संपर्क करती है, और आपके चैनल के माध्यम से लोगो तक अपने प्रोडक्ट का विस्तार करती है. जिसके लिए आपको एक अच्छी रकम दी जाती है। आपका यूट्यूब channel जितना popular होगा उतनी ही ज्यादा आपको Sponsorship और पैसा दिया जायेगा। यह एक बहुत अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसे कमाने का इसके लिए आपको अपने youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा subscribers बनाना है।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing की help से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको किसी भी online समान बेचने वाली कंपनी में अपना एक affiliate account खोलना होंगा।और उनके product का लिंक अपने यूट्यूब description box में देना है और जब उस पर क्लिक करके कोई उसे खरीदता है तो आपको उसका commission मिलता है। जिससे भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है.

Self Products

आप यूट्यूब के माध्यम से अपना खुद का कोई प्रोडक्ट बेच सकते है जैसे आपने कई लोगो को टी- शर्ट, E-Books, एजुकेशन कोर्सेस बेचते देखा होंगा। इस तरह आप आपना खुद का या किसी कंपनी के किसी प्रोडक्ट को कमीशन के तौर पर बेचकर, प्रमोट कर पैसे कमा सकते है.

Self Services

यह भी लगभग Self Products के तरीके के जैसा ही है लेकिन यहाँ आप अपनी सर्विसेस बेच रहे है, जैसे आप डॉक्टर, इंजिनियर या बिजनेसमेन है और लोग आपसे सलाह लेना चाहते है तो आप उनको ऑनलाइन सलाह देकर गाइडलाइन देकर उसका चार्ज ले सकते है. या आपने कई यूट्यूब चैनल पर देखा होंगा एक ज्वाइन बटन अलग से लगा होता है यदि आपने अपने चैनल पर 50K subscribers पुरे कर लिए है तो ये बटन आपको यूट्यूब की और से दिया जाता है. जिसके तहत कोई सब्सक्राइबर आपको ज्वाइन करता है तो भी आपको अलग से 149 रुपए प्रति महीने एक subscriber का मिलता है.

YouTube Se Paise Kaise Kamaye? यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखे.

दोस्तों यूट्यूब पर एक सक्सेफुल यूटूबर बनने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है ताकि आपको भविष्य में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े. आप निचे बताई गई इन बातो पर ध्यान जरूर दे।

  • सबसे पहली बात आप ऐसे वीडियो बनाये जिनकी लोगो को जरुरत है ताकि वह आपके और आपके चैनल को ढूंढ़ते हुए आपके पास आये.
  • वीडियो बनाने के लिए ऐसे टॉपिक का चयन करे जिसे लोग देखना चाहते है.
  • विडिओ बनाने के लिए हार नहीं माने, ऐसा नहीं है की आपने 20-25 वीडियो बना दिए और आप लखपति बन जाएंगे आपको मेहनत करनी है और ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनने है.
  • कोशीश करे की आप शुरुआती दौर में प्रति दिन वीडियो उपलोड कर पाए, यदि नहीं तो सप्ताह में कम से 2-3 वीडियो जरूर पब्लिस करे.
  • वीडियो के लिए टाइटल , thumbnail, और कंटेंट अपने वीवर्स को आखरी तक बांध के रख पाए ऐसे बनाये।
  • अपने उपलोड किये गए वीडियो को शोसल मिडिया पर शेयर करे और अपने subscribers को इसके लिए उत्साहित करे.

YouTube Se Paise Kaise Kamaye? यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको यह नहीं करना है.

हमने ऊपर देखा की हमें यूट्यूब से पैसे कैसे कमाने है? How To Make Money With YouTube ?अब जानेंगे की आपको यूट्यूब से एक लम्बे समय तक पैसे कमाने है तो आपको क्या क्या नहीं करना चाहिए।

  • YouTube Se Paise kamane ke liye आपको सबसे पहले किसी दूसरे यूटूबर का वीडियो नहीं चुराना चाहिए, अपना खुद का बनाया हुआ वीडियो ही पुब्लिस करना चाहिए।
  • यूट्यूब वीडियो के टाइटल और thumbnail में वही सामग्री का वर्णन करना चाहिए जिसके बारे में आपने वीडियो में अंदर जानकारी दी है. नहीं तो आपके पास एक बार तो viewer आएंगे लेकिन दुबारा नहीं आएंगे।
  • यूट्यूब के नियमो का पालन करे और उसके हिसाब से ही अपना वीडियो बनाये।
  • अपने सब्सक्राइबर्स की कमेंट्स के जवाब दे. ताकि आपके वीडियो के ऊपर लोगो का भरोसा बना रहे.

तो दोस्तों आपको हमरी यह YouTube Se Paise kamane ke liye वाली पोस्ट कैसे लगी जरूर बताये यदि इसमें किसी बात की जानकारी आपको नहीं दे पाए हो या आपको कुछ और जानना हो तो आप निःसन्देह पूछ सकते है.

You may also like...

Popular Posts

5 Comments

  1. […] -बारी से विस्तार से जानकरी देंगे। youtube se paise kaise kamaye, यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है. […]

  2. […] How To Make Money With YouTube ? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए… […]

  3. […] How To Make Money With YouTube ? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए… […]

  4. […] How To Make Money With YouTube ? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? यूट्यूब से पैसे कमाने की पूरी जानकारी हिंदी में […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *