दोस्तों आपको हमने अपनी एक पोस्ट में जानकारी दी है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ? (YouTube Se Paise Kaise Kamaye) और वही एक दूसरी पोस्ट में बताया है की आप किन किन तरीको से यूट्यूब से पैसे कमा सकते है ? (YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika) लेकिन दोस्तों ये तो तभी संभव है जब आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनायेगे और उसमे सही तरीके से अच्छी वीडियो अपने सब्सक्राइबर्स (Subscribers) को प्रदान करेंगे। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मै आपको यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (YouTube Channel Kaise Banaye) इसकी जानकारी हिंदी में प्रदान करने वाले है।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए क्या क्या चाहिए ? youtube channel banane ke liye kya kya chahiye
दोस्तों आप एक नया यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है तो आपको इन कुछ खाश बातो को ध्यान रखना चाहिए।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी हो। (ऐसा नहीं की जिन लोगो की उम्र 18 वर्ष से कम है वह यूट्यूब चैनल नहीं बना सकते, लेकिन ऐसे चैनल मॉनिटाइज नहीं होते है और यदि आप यूट्यूब से पैसे कामना चाहते है तो आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होना जरुरी है या आप अपने घर में किसी ऐसे व्यक्ति के नाम पर चैनल ओपन करेंगे जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है)
- आपके पास एक जीमेल (gmail) खाता होना चाहिए।
- आपके पास एक मोबाईल नंबर होना चाहिए जिससे आप अपने चैनल को verify करेंगे।
How To Choose YouTube Channel Name (यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे?)
एक नया यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना है यह भी ध्यान देना होंगा। यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखना है इसके लिए निम्न बातो पर ध्यान जरूर दे।
- यूट्यूब चैनल का नाम छोटा (एक से दो शब्दों) हो।
- कोई ऐसा नाम नहीं हो जो पहले से पॉपुलर हो।
- आपके चैनल का नाम आपके वीडियो कंटेंट को दर्शाता हो तो बेहतर है।
- ध्यान दे की आप अपने यूट्यूब चैनल का जो नाम रख रहे है वह फेसबुक , इंस्टाग्राम , ट्विट्टर , ब्लॉग, डोमेन जैसे अन्य सोशल मिडिया पर भी मौजूद हो ताकि आपको अपने चैनल के प्रमोशन में आसानी हो।
- आपके द्वारा चुना गया नाम unique और नया होगा तो अच्छा होगा।
- चैनल का नाम आसान हो ताकि एक बार में आपके विवेर्स या subscribers को याद हो जाये।
- आप अपने चैनल का नाम रखने से पहले इस वीडियो को जरूर देखे जिसमे हमें कुछ टूल्स के बारे में बताया है जो आपको अपने चैनल का नाम रखने में मदद करते है। (Youtube channel ka name kya rakhe)
YouTube Channel Kaise Banaye यूट्यूब चैनल कैसे बनाये ?
अब आप अपने यूट्यूब चैनल को बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करेंगे।
- सबसे पहले YouTube.com पर जाये। (आप मोबाइल से चैनल बना रहे है तो यूट्यूब के अप्प पर जाये)
- जैसे ही आप YouTube पर जाते है तो आपको कोने में Sign in बटन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आप अपने Gmail Account का ID और पासवर्ड डालकर इसमे login करें।
- जैसे ही आप इसमे login करते है तो आपके Gmail id के नाम के अनुसार YouTube Channel Name आ जाता है अगर आप इसी नाम से YouTube channel बनाना चाहते है तो “Create Channel” पर क्लिक करें या आप यहाँ पर अपने चैनल का नाम जो भी देना चाहते है वह नाम देकर “Create Channel” पर क्लिक करे और अब आपका channel बन जायेगा।
Important Settings For YouTube Channel यूट्यूब चैनल के लिए अन्य महत्वपूर्ण सेटिंग्स।
- YouTube channel Name – सबसे पहले आपको channel के लिए एक अच्छा सा नाम डिसाइड करना है। जो आपके चैनल को बूस्ट करने में हेल्प करता है। जैसा की हमने आपको ऊपर बताया है.
- YouTube channel logo – इसके बाद आपको अपने YouTube channel के लिए एक channel Logo तैयार करना है जो आपके यूट्यूब channel को प्रोफेशनल बनाता है. जिसके लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल “SYES TALK” के “यूट्यूब टिप्स” प्लेलिस्ट में अधिक जानकारी ले सकते है या internet और App का इस्तेमाल कर सकते है।
- YouTube channel art/Banner – आप अपने YouTube channel के लिए channel art/Banner design करे, क्योकि जब आपके चैनल पर कोई नया यूसर्स आता है तो उसे सबसे पहले channel art/Banner नज़र आता है। channel art बनाने के लिए आपको कई मोबाइल अप्प मिल जायेंगे या आप फोटोशॉप (Photoshop), पॉइंट जैसे सॉफ्टवेयर में 2560px * 1440px साइज में अपना चैनल आर्ट या चैनल बैनर बना सकते है।
- YouTube channel about – इस सेक्शन में आपको अपने चैनल के बारे में बताना चाहिए की आप इस चैनल पर किस तरह की वीडियो अपलोड करते है। आपका चैनल बनाने का उद्देश्य क्या है और साथ ही यहाँ आप अपना एक ईमेल भी दे।
- social media Links – अपने चैनल पर आप अपने social media जरूर लगाए जैसे Facebook, Instagram, tweeter, वेबसाइट या ब्लॉग। ताकि अन्य सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी आपकी और आपके चैनल की पॉपुलिटी में वृद्धि हो।
- YouTube channel intro – एक प्रोफैशनल चैनल के लिए आपको वीडियो शुरू करने या वीडियो के बिच में कंही यूट्यूब चैनल इंट्रो जुरूर उपयोग करना चाहिए। आपको अपने channel intro को ऐसे तैयार करना चाहिए की आपके channel का logo और यूट्यूब चैनल का नाम दोनों आपके इंट्रो में मजूद रहे। जिससे आपके वीडियो देखने वालो को आपके चैनल का नाम याद हो जाये।
- YouTube playlists – यदि आप अपने चैनल में एक से ज्यादा टॉपिक पर वीडियो बनाते है तो आपको अपने चैनल पर यूट्यूब प्लेलिस्ट बनानी चाहिए ताकि आपके विवेर्स और सब्सक्राइबर्स को किसी एक टॉपिक से जुड़े ज्यादा वीडियो एक ही जगह पर मिल सके।
दोस्तों उम्मीद है आपको आज के इस टॉपिक YouTube Channel Kaise Banaye Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होंगी। इन टॉपिक्स के वीडियो देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल “SYES TALK” पर विजिट कर अधिक आसानी से लाइव समझ सकते है।
यह भी पढ़े :
- Blogging Kya Hai In HIndi, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है?
- Online Paise Kaise Kamaye, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके
- Social Media Marketing In Hindi, सोशल मिडिया मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी।
- 30 Best Part Time Jobs/Business Idea For Student And Everyone
- Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है?