blogger-vs-wordpress-which-is-better

ब्लॉग्गिंग के लिए Blogger और WordPress में से अच्छा प्लेटफॉर्म कौन सा है

दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर (Blogger) बनना चाहते है, आप एक नया ब्लॉग (Blog) शुरू करने जा रहे है तो आपके मन में ये सवाल जरूर होंगा की ब्लॉग्गिंग (Blogging) के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म कौन सा होंगा। दोस्तों वैसे तो ब्लॉग्गिंग के लिए आज बहुत से प्लेटफॉर्म उपलब्ध है लेकिन यदि सबसे प्रसिद्ध ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म की बात करे तो Blogspot जिसे ब्लॉगर भी कहते है और WordPress यह दोनो सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म है. लेकिन इन दोनों प्लेटफॉर्म में से किसी एक प्लेटफॉर्म को चुनना भी, नए ब्लॉगर (Blogger) के लिए काफी कठिन कार्य होता है. तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम Blogspot यानि ब्लॉगर और WordPress में से कौन सा बेस्ट (blogger vs WordPress which is better) ब्लॉग्गिंग (Blogging) प्लेटफॉर्म है यही समझाने का पायस करंगे।

हम पोस्ट में आगे बढ़े इससे पहले थोड़ी जानकारी Blogspot जिसे Blogger भी कहा जाता है और वर्डप्रेस के बारे में जान लेते है. दोस्तों ब्लागस्पाट (blogspot) गूगल का ही एक प्रोडक्ट है जैसे की जीमेल, यूट्यूब वैसे ही Blogspot या Blogger, जिसमे आप जीमेल ID की सहायता से आसानी से अपना एक फ्री ब्लॉग बना सकते है, उसे अपने अनुसार कस्टमाइज कर पोस्ट पुब्लिस कर पैसे कमा सकते है. वही वर्डप्रेस के दो वर्सन है एक wordpres.com और दूसरा wordpres.org जहा एक में आप अपना फ्री ब्लॉग बना सकते है लेकिन दूसरे में आपको होस्टिंग (Hosting) के लिए खर्च करना होता है. तो आज की इस पोस्ट में हम सेल्फ होस्टिंग वर्डप्रेस और ब्लॉगर के बारे में बात करेंगे की Blogger vs WordPress which is better. दोनों में से अच्छा कौन सा है?

ब्लॉग्गिंग के लिए blogger vs wordpress which is better

दोस्तों निचे हम आपके साथ Blogger vs WordPress से जुड़े कुछ पॉइंट्स साँझा कर रहे है जिनपर गौर करने के बाद आप खुद ही यह निर्णय ले पाएंगे की आपके लिए कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे अच्छा है blogger या WordPress.

Ownership (स्वामित्व)

Blogger vs WordPress में स्वामित्व (Ownership) की बात करे तो ब्लॉगर (Blogger) गूगल (Google) का ही प्रोडक्ट है गूगल ने इसे 2003 में Tyra Labs नामक एक कंपनी से ख़रीदा था. आप यदि ब्लागस्पाट (blogspot) पर अपना ब्लॉग बनाते है तो आपका सारा डाटा (Data), फाइल गूगल के पास ही रहता है और गूगल यह अधिकार रखता है की वह कभी भी आपके ब्लॉग (Blog) को डिलेट (Delete) कर सकता है, और आप कोई Claim भी नहीं कर सकते है. हालॉकि गूगल ने इसके लिए कुछ गाइडलाइन बनाई है यदि आप इस गाइडलाइन का प्रयोग नहीं करते है तो ही आपका ब्लॉग (Blog) डिलेट किया जा सकता है यह गूगल सेवा बंद करे तो ही आपका ब्लॉग बंद होंगा। आपको बता दे की ऐसे बहुत ही कम मामले अभी तक सामने आये है.

वही यदि वर्डप्रेस (WordPress) की बात करे तो इसका सॉफ्टवेयर एक होस्टिंग (Hosting) पर इंसटाल (Install) करना होता है आप इस होस्टिंग (Hosting) कम्पनी के पास अपना डाटा रखते है जिसे आप पैसा देकर खरीदते है और इसपर आपका स्वामित्व (अधिकार) होता है इस होस्टिंग को खरीदने के लिए आपको अलग से खर्चा करना होता है. यहाँ पर जब आप चाहते हो तभी आप अपने डाटा को डिलेट करते हो इसमें वर्डप्रेस किसी भी तरह की छेड़खानी नहीं करता है.

Related Post :

Easiness (उपयोग करने में आसानी)

उपयोग करने में आसानी की बात करे तो स्थापन (Installation) की प्रक्रिया ब्लागस्पाट (Blogspot) पर आसान है यहाँ आप अपनी जीमेल आईडी से लॉगिन कर 5 मिनट में अपना ब्लॉग (Blog) बना सकते है. वही वर्डप्रेस (WordPress) में स्थापन (Installation) की प्रक्रिया ब्लागस्पाट (blogspot) के मुकाबले थोड़ी जजिल है.

लेकिन blogger vs WordPress में स्थापन (Installation) की प्रक्रिया को यदि छोड़ दिया जाये तो उपयोग करने में ब्लागस्पाट (ब्लॉगर) के मुकाबले वर्डप्रेस (WordPress) को स्तमाल करना बहुत ही आसान है यहाँ आपको सबकुछ रेडीमेड प्लगइन मिलते है जिन्हे आप अपनी जरूत के हिसाब से उपयोग में ला सकते है.

Security (सुरक्षा)

blogger vs WordPress के comparison में बात करे यदि Security (सुरक्षा) की तो ब्लॉगर Google की ही सर्विस है इसलिए आपको Security की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है। गूगल strong protection देता है। वर्डप्रेस भी बहुत Safe है, लेकिन यह self-hosted है मतबलब की इसकी security और backup आपको खुद करनी होगी। कई वर्डप्रेस प्लगइन्स हैं जो आपके वर्डप्रेस ब्लॉग को Secure बनाते हैं। कुछ फ्री है तो कुछ के लिए आपको खर्चा करने की जरुरत हो सकती है.

Control (नियंत्रक)

ब्लॉगर Google द्वारा तैयार किया गया है। यह पूरी तरह से स्वतंत्र है। लेकिन इसका पूरा कंट्रोल आपके हाथो में नहीं रहता है। Google इसे बंद भी कर सकता है। इसके अलावा, यदि आप Blogger के लिए बनाई गई terms and conditions का उल्लंघन करते हैं, तो भी आपका Blogger account disable हो सकता है।

दूसरी ओर, वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने के लिए आप होस्टिंग का उपयोग करते हैं। आप यह तय कर सकते हैं कि आपका ब्लॉग आपको कब तक चलना है। वर्डप्रेस पर आपको फुल कंट्रोल मिलता है.

Themes (विषय-वस्तु)

Theme (विषय-वास्तु) के मामले में वर्डप्रेस ब्लॉगर से बेहतर है ब्लॉगर (Blogger) में जहा आपको लिमिटिड थीम और डिज़ाइन मिलती है वही वर्डप्रेस में आपको थीम के लिए बहुत से विकल्प मिलते है इसके अलावा आप अपने द्वारा डिज़ाइन या थीम खरीदकर भी उपयोग में ला सकते हो और इन्हे आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते हो. .

Plugins

blogger vs WordPress में प्लगिन्स (Plugins) की बात करे तो दोनों ही प्लेटफॉर्म में यूजर्स को आकर्षित करने के लिए, अपने ब्लॉग को अच्छा डिज़ाइन और फीचर्स प्रदान करने में प्लगिन्स (Plugins) का अहम् रोल होता है और प्लगिन्स (Plugins) के मामले में भी ब्लॉगर (Blogger) से वर्डप्रेस (WordPress) कई ज्यादा बेहतर है. वर्डप्रेस में आपको हर एक छोटे से बड़े कार्य तक के लिए एक सेप्रेट प्लगइन मिल जायेंगा। जिसे आप आसानी से इस्तमाल कर सकते है.

Transfer (स्थान्तरण)

बात करते है अपने ब्लॉग या ब्लॉग डाटा को ट्रांसफर करने की तो ब्लॉगर पर बानी साइट को अन्य प्लेटफार्मों पर ले जाना थोड़ा मुश्किल काम है। आपकी SEO (search engine optimization) ranking खराब हो सकती हैं, आपके followers भी खो सकते हैं। लेकिन वही वर्डप्रेस के साथ, आप अपनी वर्डप्रेस साइट या डाटा को आसानी से एक नई होस्टिंग (Hosting) पर ले जा सकते हैं, और एक नए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है.

Updates

Google ने कई वर्षों से ब्लॉगर को अपडेट नहीं किया है। इसका कंटेंट एडिटर भी बहुत पुराना स्टाइल का है। जिसमे पोस्ट लिखने में ज्यादा समय लगता है वही वर्डप्रेस समय-समय पर अपडेट देते रहता है। और इसमें पोस्ट को अपने हिसाब से तैयार करना आसान है साथ ही यहाँ कम समय में पोस्ट लिखी जा सकती है. इसके अलावा, वर्डप्रेस में उपयोग की जाने वाली थीम और प्लगइन्स भी समय-समय पर अपडेट होते रहते हैं, जिससे आपका ब्लॉग (Blog) स्पीड अच्छी होती है और हेंकिंग का खतरा भी कम होता है।

Investment (निवेश)

Investment के मामले में आपको ब्लॉगर (Blogger) में किसी भी तरह का खर्च करने की जरुरत नहीं है आप आपने डोमेन (domain), होस्टिंग (Hosting), प्लगइन (Plugin), थीम (Theme) आदि किसी के लिए भी आपको ब्लॉगर में कोई खर्चा नहीं लगता है साथ ही आप ब्लॉगर (Blogger) में अनलिमिटेड डाटा रख सकते है. यदि आप चाहे तो डोमेन पर खर्च कर सकते है.

वही यदि वर्डप्रेस (WordPress) की बात करे तो यहाँ आपको डोमेन (domain), होस्टिंग (Hosting) पर खर्चा करना होंगा इसके अलावा अपनी जरुरत के हिसाब से आपको प्लगइन (Plugin), थीम (Theme) पर भी Investment (निवेश) करने की जरुरत पड़ सकती है यदि आप फ्री सुविधा से संतुष्ट नहीं है या आपका एक बड़ा ब्लॉग है. तो आपको ज्यादा Investment की जरुरत पड़ती है.

Blogger ही क्यों चुने ?

  • जब आप ब्लॉग्गिंग (Blogging) की फिल्ड में नए है और एक नया ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर चुने।
  • आप केवल अपने विचारों को शेयर करना चाहते हैं, पैसे कमाना आपका उद्देश्य नहीं है, तो ब्लॉगर सही आप्शन है।
  • आप बिना किसी खर्च के ब्लॉग्गिंग (Blogging) करना चाहते है या सीखना चाहते है, तो आप ब्लॉगर चुने।
  • ब्लॉगर का सेटअप आसान है आप यहाँ आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते है.

WordPress ही क्यों चुने ?

  • वर्डप्रेस आपको Full Control देता है. वर्डप्रेस आपको प्लगइन (Plugin) की मद्दद से SEO friendly पोस्ट लिखने में, आपकी पोस्ट को गूगल रैंकिन के लिए अच्छे से तैयार करने में मद्दद करता है.
  • वर्डप्रेस आपको टेक्निकल सपोर्ट देता है.
  • वर्डप्रेस में आप अपने हिसाब अपने ब्लॉग को कस्टमाइज़ कर सकते हो बिना किसी कोडिंग के जो ब्लॉगर में करना कठिन कार्य है.
  • वर्डप्रेस में आपको बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते है.
  • यदि आप ब्लोगिंग (Blogging) में अपना भविष्य बनाना चाहते है और आप पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बना रहे हैं, तो आपको वर्डप्रेस पर ब्लॉग चाहिए।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको Blogger vs WordPress रिलेटेड यह पोस्ट पसंद आया होगा और आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप ब्लॉग्गिंग (Blogging) को किस नजरिये से देखते है आप यहाँ नए है या आपको पहले से कुछ अनुभव है, आप ब्लॉग्गिंग में कुछ खर्च करना चाहते है या नहीं इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आप अपने हिसाब से Blogger vs WordPress में से अपना प्लेटफॉर्म चुन सकते है.

यह भी पढ़े :

You may also like...

Popular Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *