दोस्तों यदि आप इस पोस्ट तक पहुंचे है तो निश्चित ही आप यह जानने के इच्छुक है की डोमेन नेम क्या होता है (domain name kya hai) डोमेन नेम कितने प्रकार के होते है (types of domain name in hindi), आप एक डोमेन नेम का उपयोग कँहा क्यों और कैसे कर सकते है. तो आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ डोमेन नेम (Domain Name) या जिसे डोमेन नेम सिस्टम DNS (domain name system) भी कहा जाता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी, आसान भाषा, हिंदी (Hindi) में देने वाले है.
Domain Name Kya Hai डोमेन नेम क्या है ? What Is DNS (domain name system)
दोस्तों आप इंटरनेट पर रोजाना कुछ न कुछ अपने आवश्यकता की जानकारी सर्च करते होंगे अपने सवालो के जवाब ढूढने के लिए, और सर्च करने के बाद आपको गूगल कई सरे रिजल्ट निकाल कर दे देता है. जिस तरह आप आज के इस लेख को syestalk.com पर पढ़ रहे हैं. उसी तरह आप अपनी इच्छानुसार अन्य वेबसाइट पर विभिन विषय से संबंधित अनेक प्रकार की जानकारियां प्राप्त करते होंगे. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है की इंटरनेट पर मौजूद लाखों वेबसाइट का नामकरण कैसे होता है? अर्थात इनका नाम कैसे निर्धारित किया जाता है?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है इस पूरी दुनिया में हर किसी वस्तु को पहचानने के लिए उसका एक नाम दिया जाता है जिस तरह हम इंसानों का नाम होता हैं. उसी तरह इन वेबसाईटों का भी नामकरण किया जाता हैं. वेबसाइट को पहचानने के लिए जो नाम उसे दिया जाता है उसे डोमेन नेम (Domain Name) कहा जाता है और इस नामकरण की प्रक्रिया को DNS डोमेन नेम सिस्टम (domain name system) के नाम से जाना जाता हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि यह डोमेन नेम क्या होता हैं (What is Domain Name in Hindi)? डोमेन नेम की क्या भूमिका होती हैं? डोमेन नेम का इतिहास क्या है यदि नहीं तो आगे पोस्ट को पड़ते रहिए आपको बहुत सी जानकारिया मिलने वाली है.
History Of DNS Domain Name System डोमिन नेम का इतिहास
डोमेन नेम की शुरुआत इंटरनेट के शुरुवाती दशक से ही मानी जाती है Domain Name का अविष्कार वर्ष 1983 में “पॉल मौक़ापेट्रिस” ने किया. असल में इंटरनेट केवल बाइनरी भाषा को ही समझता है और किसी भी Domain (वेबसाइट का नाम) के पीछे एक IP Address होता है. इस IP Address को याद रख कर कोई वस्तु इंटरनेट पर सर्च करना काफी कठिन होता है इसलिए इस IP Address को एक नाम दे दिया जाता है जिसे Domain Name या DNS (डोमेन नेम सिस्टम) के नाम से भी जाना जाता है.
किसी वेबसाइट के IP Address को एक नाम दे देने के बाद उस नाम को सर्च इंजन जैसे गूगल में ढूंढ़ने से सर्च इंजन उस नाम के IP Address से सारा डाटा उठाकर आपके सामने रख देता है. ध्यान दे DNS अपडेट करने के बाद ही इंटरनेट पर कोई वेबसाइट लाइव होती है. एक IP Address (Internet Protocol Address) गणितीय फॉरमेट (Numerical) में होता है. किसी वेबसाइट के IP Address को डोमेन नेम (Domain Name) देना इसलिए जरुरी होता है क्योकि हमें किसी व्यक्ति या किसी वस्तु को उसके नाम से पहचानने में आसानी होती है. उसी तरह किसी वेबसाइट के आई पी एड्रेस (180.58.116.104) को याद रखने के बजाय हम उस वेबसाइट के Domain Name को आसानी से याद रख सकते हैं.
उदहारण के लिए : IP Address आई पी एड्रेस (180.58.116.104) को Domain Name में बदलने के बाद www.websitexyzz.com इस तरह से दिखाई देने लगता है जिसे याद रखना आसान होता है और यदि आपने जो नाम सोचा है यदि वह नाम पहले से किसी ने नहीं लिया है तो आप Domain Name अपनी इच्छानुसार रख सकते है.
यहाँ तक आपको समझ आ गया होंगा की domain name kya hai या Domain Name System DNS क्या होता है. अब आप सोच रहे होंगे की www.wabsitexyzz.com में Domain Name तो wabsitexyzz है तो फिर ये डॉट com क्या है तो दोस्तों ये एक Types of Domain Name है, आइये इनके बारे में बताये है.
Types of Domain Name in Hindi? (डोमेन नेम का प्रकार)
Domain Name को खरीदने और अपने IP Address का डोमेन नेम सुनिश्चित करने से पहले आपको डोमेन के मुख्य प्रकारों के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है. चलिये जानते हैं Domain Name के प्रकारों के बारे में.
TLD – Top Level Domain
TLD का पूरा नाम Top Level Domain होता हैं. यह किसी वेबसाईट के आखिरी हिस्से में डॉट से शुरु होता हैं. इसके अंतर्गत भी कई प्रकार होते है जो एक विशेष लेवल को दर्शाते है. जैसे www .syestalk.com में .com एक टॉप लेवल डॉमेंन है, जो किसी साईट को सर्च इंजन में रैंक करने में मदद करता हैं. इसी प्रकार से कुछ लोकप्रिय TLD – op Level Domain के नाम और उनका फुलफॉर्म निचे दिए गए है.
.com – Commercial
.org – Organization
.net – Network
.edu – Education
.info – Information
CCTLD – country code top-level domain
किसी देश के भीतर डोमेन नेम (Domain Name) का उपयोग करना CCTLD (Country Code Top Level Domain) के अंतर्गत आता है. अर्थात इन Domain का इस्तेमाल किसी विशेष देश मे रहने वाले लोगों द्वारा किया जाता है. Domain की अच्छी जानकारी होने पर आप CTLD Domain को देखने के बाद बता सकते हैं कि यह किस देश का डोमेन है. उदाहरण के लिए .in भारतीय Domain है तथा इस Domain एक्सटेंशन की वेबसाइट को केवल भारतीय लोग ही एक्सेस कर सकते हैं. यहाँ कुछ CCTLD – country code top-level domain डोमेन, जो अन्य देशो से सम्बंधित है उन्हें भी बताया गया है.
.in – India
.cn – China
.id – Indonesiz
.br – Brazil
.ca – Canada
Subdomain या Third Level Domain
Subdomain को Third Level Domain के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि यह मुख्य डोमेन का एक भाग होता है. एक TLD टॉप लेवल डोमेन खरीदने के बाद हमें Subdomain बनाने के लिये किसी अन्य प्रकार के Domain को खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है.
उदाहरण के लिए syestalk.com वेबसाइट का Subdomain Books.syestalk.com, contact.syestalk.com या और भी अन्य हो सकता है.
डोमेन नेम (Domain Name) कैसे बनाये?
किसी डोमेन को खरीदने से पहले आपको ध्यान रखना है अपने Domain के नाम को सुनिश्चित कैसे करना है जिसके लिए कुछ ध्यान देने वाली प्रमुख बाते निम्न है,
- Domain का नाम सरल तथा छोटा हो जिससे लोगों को आपके Domain Name को याद रखने में आसानी हो सके.
- जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया की वर्तमान समय मे इंटरनेट पर मौजूद किसी Domain name को हम रजिस्टर नहीं कर सकते. अतः एक भिन्न तथा विशेष नाम का Domain सेलेक्ट करें.
- यदि आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया में अपने कंटेंट को पहुंचना चाहते है तो आप टॉप लेवल डोमेन ख़रीदे, लेकिन यदि आप केवल देश के भीतर के लोगों के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो कंट्री लेवल डोमेन खरीदना उचित होगा.
- आप का Domain Name आपके विषय से संबंधित होना चाहिए।
डोमेन कहा से खरीदे ? कितना खर्चा आयेंगा ? Top Domain Name Providers List
डोमेन खरीदने के लिए हम आपको निचे कुछ Top Domain Name Providers की List दे रहे है जहा से आप इन प्रोवाइडर्स के ऑफर्स के हिसाब से डोमेन खरीद सकते है जो 90 रुपये से 120 तक के चार्ज के साथ आपको मिल जायेंगे।
- GoDaddy
- Bigrock
- BlueHost
- HostGatorcds इनके अलावा भी ने बहुत सी कम्पनिया है जो आपको अच्छे दाम में Domain Name provide करवा सकती है.
हमने क्या सीखा
- डोमेन नेम क्या होता है (domain name kya hai)
- डोमेन नेम कितने प्रकार के होते है (types of domain name in hindi)
- History Of DNS Domain Name System डोमिन नेम का इतिहास
- what is DNS डोमेन नेम सिस्टम (domain name system) क्या है?
- IP Address की जगह डोमिन नेम का प्रयोग करना क्यों जरुरी है?
- TLD – Top Level Domain नेम क्या है ?
- CCTLD – country code top-level domain नेम क्या है ?
- Subdomain या Third Level Domain क्या होता है?
- डोमेन नेम (Domain Name) कैसे बनाये?
- डोमेन कहा से खरीदे ?
- डोमेन नेम खरीदने में कितना खर्चा आयेंगा ?
- Top Domain Name Providers List
यह भी पढ़े :
- Online Paise Kaise Kamaye, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके
- Types Of Blogs In Hindi, ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? किसमे ज्यादा कमाई है.
- Blogging Kya Hai In HIndi, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है?
- YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika In Hindi यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके
- Social Media Marketing In Hindi, सोशल मिडिया मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी।
Leave a Reply