दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए 30 पार्ट टाइम जॉब, बिज़नेस (30 Best Part Time Jobs/Business Idea) के सुझाव लेकर आये है जिनमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक पर भी यदि सही निति से कार्य करते है तो आप 5 हजार रूपये से 50 हजार या इससे भी ज्यादा पैसे आराम से, अपने छेत्र में ही कमा सकते है.
दूसरी अच्छी बात यह है की इनमे से कुछ कार्य आप घर बैठे ऑनलाइन कर सकते है, वो भी बिना कोई जेब का पैसा यानि अपना पैसा खर्च किये हुए (online part time jobs work from home without investment in India), और एक खाश बात यह है की यहाँ पढ़ाई करने वाले छात्रों (part time job for students) के लिए, घर पर फ्री रहने वाली महिलाओ (best part time job for women, housewife, girls) के लिए और घर बैठे ऑनलाइन (work from home jobs part time online) जॉब और बिज़नेस के कुछ सुझाव आपके साथ साँझा किये जा रहे है.
30 Best Part Time Jobs/Business Idea For Student, Housewife And Everyone.
1. बीमा एजेंट (insurance agent part time job)
सभी बिमा कंपनी और नई पालिसी बनाने वाली कंपनियों को अपनी पालिसी बेचने और उस पालिसी के प्रचार व् उससे लोगो को जोड़ने के लिए बीमा एजेंट की जरुरत होती है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, Bajaj Allianz Life Insurance Co. Ltd., आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जैसी अन्य कंपनियों से जुड़कर यह कार्य कर सकते है.
2. इवेंट मैनेजमेंट (event management best part time jobs)
बर्थडे पार्टी, सादी पार्टी, मीटिंग्स, नेताओ की रैली जैसे कार्यक्रमों को मॅनॅग्मेंट करना। यहाँ आप खुद इस तरह की पार्टी का पूरा काम लेकर अपने साथ कुछ और दोस्तों को मिलकर यह कार्य कर सकते है या तो आप किसी ऐसे मैनेजर से जुड़कर जो इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करवाता है भी यह कार्य कर सकते है यहाँ पर आपको पार्टी के अनुसार 3-4 घंटे के 700 से 1500 रुपये प्रति पार्टी के मिल सकते है, और यदि आपने खुद इवेंट मैनेजमेंट का काम लिया है तो और ज्यादा भी पैसे आप कमा सकते है.
3. रियल एस्टेट एजेंट (real estate broker job)
एक रियल एस्टेट एजेंट एक उद्योग पेशेवर है जो रियल एस्टेट लेनदेन के सूत्रधार के रूप में कार्य करता है। वे अंततः खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ लाने के लिए कार्य करता हैं और उन्हें इसके लिए कमीशन का भुगतान किया जाता है. इसके साथ ही आप अपने शहर में नए लोगो को रूम, माकन, प्लाट, दुकान आदि दिलाने और इनके मालिकों को ग्राहक दिलाने का कार्य कर सकते है इससे आपको काफी आमदनी होती है.
4. YouTube (make money from YouTube Online)
YouTube से पैसे कमाना बहुत आसान है, आप इसे पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते हैं, आप सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं, तो फिर 1-2 महीने के भीतर आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आप यूट्यूब से लाखो में पैसे कमा सकते है इसके लिए हमने आपको पूरी जानकारी समेत निम्न पोस्ट लिखी है आप इसे पढ़ कर और जानकारी ले सकते है.
- How To Make Money With YouTube ? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?
- YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika In Hindi यूट्यूब से पैसे कमाने के 10 तरीके
5. खाद्य वितरण (sales distributor job/business)
क्या आप जानते हैं कि कुछ कंपनियां अपने उत्पादों को बेचने के लिए आपको भुगतान करती हैं? कंपनियां स्थानीय दुकानों और उत्पादों के माध्यम से उत्पाद नहीं बेचती हैं। वे बहु स्तरीय मार्केटिंग का उपयोग करते हैं और अपने उत्पादों को कुछ ग्राहकों को सूचीबद्ध करते हैं जो फिर उन्हें अन्य ग्राहकों को बदलने के लिए कार्य करते हैं। इसमें आपको पहले उत्पादों को स्वयं खरीदना होगा और फिर उन्हें दूसरे को लाभ पर बेचना होगा। इसके साथ, आप अतिरिक्त आय कर सकते हैं, आपको इसे आगे बढ़ाने के लिए विशेष बिक्री कौशल की आवश्यकता होगी। या निम्न कंपनीयो से जुड़कर अपना खाद्य वितरण (sales distributor job/business) का कार्य कर सकते है.
- एमवे इंडिया
- हर्बालाइफ
- Modicare
- आर सी एम
- वेस्टीज , और भी अन्य कई कंपनिया है जिनके प्रोडक्ट आप मुनाफे में बेच सकते है, जो मार्केट में आसानी से नहीं मिलते है.
6. प्रशिक्षण / होम ट्यूशन (best part time business jobs)
यदि आप अपने बॉस खुद बनना चाहते है. तो आप छात्रों को होम ट्यूटर के रूप में पढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर सकते है. आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से यह कार्य कर सकते है. आप ऑनलाइन प्रशिक्षण / होम ट्यूशन (best part time business jobs) के लिए गूगल में कई वेबसाइट पर कार्य कर सकते और कुछ मोबाईल application भी इसमें आपकी मदद कर सकते है.
7. food delivery job (best part time job)
आज कल आपकों हर शहर में Swiggy और Zomato delivery boy देखने को मिल जाते है जो आपके घर तक ऑनलाइन खाना पहुचाने का काम करते है चूंकि इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है इसलिए हर चीज़ आज आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है। ऐसे में इन कंपनियों को delivery boy के तौर पर बड़ी तादात में लोगो की जरुरत होती है तो आप इन कंपनियों से जुड़कर भी food delivery का part time job या full time job कर सकते है. जिसके लिए किसी हाई क्वालिफिकेशन की आवस्यकता नही है। आप Swiggy और Zomato में जॉब की offical Website पर जाकर Delivery Boy Job के लिए Apply कर सकते है.
8. OLA / UBER ड्राइवर part time job
ओला और उबर मोटो (2 व्हीलर) के ड्राइवर अपने खाली समय में हर दिन सिर्फ 3 घंटे ड्राइविंग करके अच्छा पैसा कमाते हैं। 10000-20000 तक अतिरिक्त आय इस part time job से की जा सकती है. यहाँ आपको आपके पास एक 2 व्हीलर, और 2 व्हीलर के सभी दस्तावेज के साथ पुलिस verification की जरुरत होती है. आप निम्न कंपनियों से जुड़कर यह part time job कर सकते है.
- ओला कैब्स – बुक टैक्सी और ऑटो
- रैपिडो – बाइक टैक्सी
- क्विक राइड, भारत में सर्वश्रेष्ठ कारपूलिंग ऐप
- UBER , जैसे और भी अन्य आपको मिल जायेंगे।
9. ब्लॉगिंग से कैसे ऑनलाइन पैसे कमाए (earn money online with blogging)
यह मेरा पसंदीदा पार्ट टाइम जॉब (part time job) है. न तो कही जाने की जरूरत, न किसी का प्रेसर और न ही समय की पाबंधी अपने हिसाब से जब चाहे जितना चाहे काम करो और पैसे कमाओ। आपके पास ब्लॉगिंग se paise कमाने के दो तरीके है। आप फ्री में ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं और आप डोमेन या होस्टिंग खरीद कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. इसके ऊपर हमने निम्न पोस्ट लिख रखी है जिसमे आपको पूरी जानकारी मिल जाएँगी, की किस तरह से blogging से पैसे कमाए जा सकते है.
- Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है?
- Blogging Kya Hai In HIndi, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है?
- Types Of Blogs In Hindi, ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? किसमे ज्यादा कमाई है.
10. समाचार पत्र हॉकर (newspaper hawker part time job)
दोस्तों काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता, एक समाचार पत्र हॉकर केवल 2 घंटे काम करके अच्छा पैसा कमाता है। एक पत्र को फेंकने से 1-2 रुपये की कमाई होती है और अगर आप इसमें पैम्फलेट वितरण शामिल करते हैं, तो आपकी आय और भी बढ़ जाएगी। आप आसानी से 3000- 8000 प्रति महीने के कमा सकते हैं. इस part time job को करने के लिए आप आपने शहर के चौबारों पर सुबह में जहा न्यूज़ पेपर प्रकाशित होकर आते है वहा जाकर उनसे संपर्क कर सकते है.
11. affiliate marketing (make money with affiliate marketing online)
यह बहुत ही बढ़िया काम है इससे आप लाखो में कमाई कर सकते है और आपको कोई खर्चा भी नहीं करना है (make money online without investment) आपको अमेजॉन, फ्लिफकार्ड जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियो में affiliate आकउंट खोलना होगा, जो की फ्री होता है. अब आपको एक ऐसा उत्पाद मिलता है जिसे आप पसंद करते हैं, इसे दूसरों के साथ साँझा करे और प्रत्येक बिक्री के लिए लाभ का एक कमीशन आपको मिलता हैं। आप निम्न कंपनियों से जुड़ सकते है.
- अमेज़न एसोसिएट्स
- Flipkart
- Gearbest
- HostGator,
- ShareASale,
- ClickBank जैसे और भी अन्य।
12. कार सफाई (car bike cleaner) की पार्ट टाइम जॉब कैसे पाए?
अपने पड़ोस में सिर्फ कारों की सफाई करके आप कितना कमा सकते हैं, इसके बारे में जानते हैं। सुबह केवल 1 घंटे काम करके आप तीन हजार से 15 हजार प्रति माह तक कमा सकते हैं. जैसा की मैंने आपसे पहले भी कहा की काम कोई भी छोटा या बड़ा नहीं होता है. आप यह कार्य करने के लिए VIP कॉलोनी के चौकीदार, गार्ड सफाई कर्मी से कहकर, इस तरह का कार्य आराम से पता कर सकते है.
13. professional education (Trainer) jobs
व्यावसायिक शिक्षा (professional education jobs) एक पेशेवर विशेष प्रशिक्षण का कार्य है, जिसके माध्यम से आप लोगो को आपके विशेष ज्ञान को साँझा कर अपने अनुभव का उपयोग करके यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस तरह के जॉब के लिए आपके पास कोई एक विशेष स्कील का होना जरुरी है जैसे की आप कोई सब्जेक्ट बहुत अच्छा पढ़ाते है. आपको योगा, स्विमिंग जैसे किसी कार्य विशेष को बहुत अच्छे से करना आता है। Tutor India, Wiziq, TutorCity.in, TutorsWeb इत्यादि कुछ ऐसी websites है जहां पर आप संपर्क कर सकते है.
14. प्रोफेशनल सर्विसेज professional services best part time jobs
आप एक फोटोग्राफर, वेडिंग प्लानर, मेकअप आर्टिस्ट, मेहंदी आर्टिस्ट, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली, कंटेंट क्रियेटर, वीडियो क्रियेटर या कोई अन्य प्रोफेशनल हैं। आप अपने अनुभव का उपयोग करके यहां से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अपने इस अनुभव से आप अपना खुद का कार्य (business) भी शुरू कर सकते है. सादी, पार्टी, फक्शन इत्यादि में इस तरह के professional services की जरुरत अक्सर लोगो को होती है.
15. एमएलएम नेटवर्क मार्केटिंग (mlm network marketing business)
mlm network marketing business से जुड़कर आप लाखो में कमाई कर सकते है. अक्सर लोगो में इस बिज़नेस को लेकर कुछ गलत अवधारणाएं भी है। लेकिन दोस्तों आप किसी ऐसे कंपनी से जुड़ रहे है जो आपसे पैसे नहीं भरवाती हो जिसके प्रोडक्ट अच्छे हो तो निश्चित ही आप यह बिजनेस कर सकते है इसमें कोई टाइम लिमिट नहीं, कोई जेब का खर्च नहीं, कोई एजुकेशन की जरुरत नहीं, बस आपको आप जिस कंपनी से जुड़े है उस कंपनी के प्रोडक्ट बेचने की कला आनी चाहिए जो की कम्पनिया ट्रैनिग के तौर पर आपको सिखाती भी है. और आपके सीनियर का पूरा सपोर्ट मिलता है. एमवे इंडिया, हर्बालाइफ, मोडिकेयर, आरसीएम, वेस्टीज जैसे अन्य कंपनियों से जुड़कर mlm network marketing business कर सकते है.
16. Freelancing Jobs (make money online work)
अगर आप एक अच्छे प्रोग्रामर, फोटोग्राफर, लेखक, वीडियो क्रियेटर, ऑडियो क्रियेटर है या आपमें कोई अन्य प्रतिभा का अनुभव है तो आप उसका उपयोग करके freelance work कर सकते है। इस कार्य को करने के लिए आप freelancing websites जैसे की Freelancer, Truelancer, WorkNHire इत्यादि से शुरुआत कर सकते है। इन वेबसाइट पर आप अपनी एक प्रोफ़ाइल बनाये और आपको जिस भी फिल्ड का अनुभव है उसके बारे में अच्छे से लिखे और इसके साथ ही पहले आपने जो काम किया है उसका उदाहरण भी यहाँ पर सब्मिट करे.
17. Online Teaching (best part time online jobs)
आप किसी भी subject के expert है तो skype के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में स्थित विद्यार्थी को पढ़ा सकते है। पूरी दुनिया में कुशल शिक्षकों की भारी मांग है। Wiziq, Tutor India, TutorCity.in, TutorsWeb इत्यादि कुछ ऐसी websites है जहां पर आप विध्यार्थीओं को online पढ़ा सकते है। और अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपको किसी एक विषय में महारत हासिल होना जरुरी है जिसे आप अच्छे से पढ़ा सकते है.
18. Content Writer (best part time online jobs)
दोस्तों आपको पता होंगे आजकल जमाना डिज़िटल होते जा रहा है ऐसे में वेबसाइट की मात्रा भी गूगल में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. साथ ही इन websites पर content लिखने वालों की जरुरत भी बढती जा रही है। आप की writing skills अच्छी है (साफ शब्दों में कान्हू तो किसी विषय पर निबंध अच्छे से लिख सकते है) तो आप बतौर content writer जॉब कर सकते है। इसके लिए आप Freelancer, Truelancer, UpWork इत्यादि websites पर कार्य कर सकते है।
19. Data Entry (online data entry part time job)
online data entry part time job काम में कोई ख़ास skill की जरुरत नहीं होती है. यहाँ से आप महीने में 10000 से 20000 रुपये प्रति महीने तक कमा सकते है। इस कार्य में आपकी जीतनी ज्यादा स्पीड होगी उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे। Freelancer, Truelancer, WorkNHire, UpWork, Fiverr, mTurk इत्यादि websites पर आप इस प्रकार के jobs ढूँढ सकते है। और ऑनलाइन अपने घर बैठे यह कार्य करके पैसे कमा सकते है.
20. Online photography jobs (part time photography jobs)
इस कार्य को करने के लिए आपको अच्छी quality के फोटो शूट करते आना चाहिए। आप अच्छी फोटो खींचने के बाद Istockphoto और shutterstock जैसी websites पर इन्हे बेच सकते है. यहाँ पर आपको quality के मुताबिक़ 100 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक पैसे मिल सकते है.
21. Facebook के द्वारा कमाई
आपको यह जानकर हैरानी होगी की Facebook के द्वारा भी आप अच्छी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना जरुरी है. आपको बता दे की इंडिया में फेसबुक डारेक्ट पैसे नहीं देता है, बल्कि आपको अपने फेसबुक पेज को इतना फेमश करना होंगा की लोग उसपर advisement लगाने के लिए आपको पैसे दे. जैसे मूवी प्रमोशन, ट्रैवलिंग, मोबाईल UNboxing जैसे कार्य से अच्छी आमदनी हो सकती है.
22. Online Selling
आपके पास कोई नया आईडिया या प्रोडक्ट है तो आप इसे Amazon, flipkart जैसी website पर बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। आपका प्रोडक्ट अच्छा है. उसमे quality के साथ कोई विशेष गुण है तो आप विदेशो तक से पैसे कमा सकते है. आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट भी ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते हैं. जैसे की हमने आपको ऊपर affiliate marketing वाले ऑप्शन में बताया है.
23. audio ceiling online
यदि आपकी आवाज अच्छी है तो आप अपनी आवाज बेच कर भी पैसे कमा सकते है. Freelancer, Truelancer, WorkNHire, UpWork, Fiverr, mTurk इत्यादि websites पर आप इस प्रकार के jobs ढूँढ सकते है। मान लो की विदेश के किसी व्यक्ति को इंडिया में कोई प्रोडक्ट देना है या अपनी बात हिंदी में पहुचानी है तो वह ऐसे लोगो से संपर्क करके, अपनी बातो को उनकी आवाज में रिकार्ड करते है. और इसमें भी अच्छी कमाई है.
24. Logo Designing Jobs
हर बड़ी छोटी कंपनी को एक logo चाहिए होता है, YouTuber, blogger को लोगो चाहिए होता है. अगर आप अच्छा लोगो डिज़ाइन कर सकते है शब्दों को फोटो से समझा सकते है और आपको logo design करना आता है तो आप आसानी से इस काम से पैसे कमा सकते है। इसके लिए भी आप Freelancer, Truelancer, जैसे वेबसाइट पर कार्य कर सकते है.
25. Online Survey
बड़ी बड़ी कंपनियों को किसी कार्य विशेष के लिए ज्यादा डाटा की जरूरत होती है जिसके लिए वह सर्वे करवाते है. और उन्हें भारी संख्या में लोगो की जरुरत होती है जो अपने अपने इलाके में सर्वे कर उन्हें रिपोर्ट दे, आप ऐसे संस्थाओ से जुड़कर भी पैसे कमा सकते है यह कार्य भी समय समय पर पार्ट टाइम में किया जा सकता है.
26. Trainer
यदि आपको किसी विशेष कार्य में अच्छा अनुभव है तो आप लोगो को ट्रैनिग देकर भी 2-3 घण्टे प्रतिदिन कार्य कर अच्छे पैसे कमा सकते है जैसे आपको योगा , स्विमिंग, डांस , स्पोर्ट्स में कोई खेल, कुकिंग, एजुकेशन में किसी सब्जेक्ट में अच्छा ज्ञान हो तो आप ट्रेनर का कार्य कर पैसे कमा सकते है.
27. SMS Sending Jobs
आप एसएमएस सेंडिंग जॉब कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपके पास अच्छा मोबाईल या कम्प्यूटर की जरुरत होंगी। आप CYBER EXPO जैसे वेबसाइट से संपर्क कर sms sending part time online jobs कर सकते है.
28. Dog sitter
दोस्तों बड़े बड़े लोगो को डॉग पालने का या अन्य जानवर पालने का बहुत सौक होता है वह खुद से ज्यादा अपनी औलाद की तरह उनसे प्यार करते है और उनपर खर्चा भी बहुत करते है. कई जगहों पर एक डॉग को देखने के लिए उसकी रखवाली के लिए किसी व्यक्ति को रखा जाता है जो टाइम टाइम पर उसे खाना, घूमने ले जाना कर सके. आप यह कार्य भी पार्ट टाइम के रूप में कर सकते है.
29. Babysitter jobs
लड़कियां एक दाई जॉब (Babysitter jobs) शुरू कर सकती हैं। बच्चो के माता-पिता के घर से चले जाने पर यह बच्चे के परिवार की जगह और बेबी के साथ टीवी देखने, उन्हें टाइम पर स्कूल से लाने, उनका ख्याल रखने के लिए कार्य करता है। बड़े बड़े बिज़नेसमेन या ऐसे परिवार जंहा बच्चो के माता पिता दोनों नौकरी करते है वहा इस कार्य की जरूरत होती है.
30. Be an actor or model part time job
फिल्म (movies), टीवी धारवाहिक, डांस , मॉडल के तौर पर आज कल डायरेक्टर्स पार्ट टाइम लोगो को छोटे छोटे कार्य के लिए बुलाते है यदि आप शौकीन है तो आप इनसे जुड़कर भी पैसे बना सकते है।
तो अब आप सोचते ही रहेंगे या कुछ करेंगे भी वैसे हमें जरूर बताना इन best part time job idea / business, online part time jobs में से कौन सा बेस्ट लगा, और किसी टॉपिक पर अधिक जानकारी चाहते है तो भी कमेंट्स जरूर करना, आपको यदि इसकी जरुरत नहीं है तो अन्य दोस्तों शेयर कर देना। .. ठीक है.
Leave a Reply