Social Media Marketing In Hindi

Social Media Marketing In Hindi, सोशल मिडिया मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आज के दौर के एक महत्वपूर्ण टॉपिक Social Media Marketing In Hindi के बारे में बात करने वाले है की कैसे आप सोशल मिडिया मार्केटिंग के जरिये अपने लक्ष्य को पा सकते हो, कैसे Social Media Marketing Business कर सकते हो, कैसे सोशल मिडिया मार्केटिंग से एक अच्छी नौकरी (social media marketing jobs) पा सकते हो और यदि आपके पास कोई बिजनेस प्लान है तो कैसे आप सोशल मिडिया मार्केटिंग की मदद से अपने बिजनेस को एक बड़े मुक्काम पर पंहुचा सकते हो. कहने का मतलब, यह पोस्ट हर एक व्यक्ति के लिए उपयोगी है. चांहे आप एक यूटूबर, ब्लॉगर, या businessmen ही क्यों न हो. सोशल मिडिया से जुड़ा हुआ ये ज्ञान आपको कंही न कंही जरूर उपयोगी होगा।

दोस्तों आप में से कई लोगो ने Social Media Marketing के बारे में पहले भी सुना होंगा और नहीं तो कम से कम सोशल मिडिया (Social Media) के बारे में तो जरूर सुना होंगा। क्योकि आज सोशल मिडिया का सम्बन्ध हर एक से किसी न किसी तरीके से जुड़ा हुआ है. तो आइये जानते है Social Media Marketing In Hindi के बारे में पूरी जानकारी क्या है ?

दोस्तों सोशल मिडिया मार्केटिंग के शब्दों को हम अलग – अलग करे तो हमें दो प्रमुख शब्द यहाँ मिलते है. पहला सोशल मिडिया (Social Media) जिसके अंतर्गत फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram), यूट्यूब (YouTube), जैसे और भी अन्य कई प्लेटफार्म आते शामिल है. कहने का मतलब “वो सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जंहा व्यक्ति अपनी बातो को खुले तौर पर पब्लिक के बिच कह सकता है सोशल मिडिया कहलाता है”

लेकिन Social Media Marketing में हमें सोशल मिडिया (Social Media) के साथ एक और शब्द “मार्केटिंग (Marketing)” भी देखने को मिलता है. मार्केटिंग का मतलब है की किसी भी प्रोडक्ट का प्रचार, पुब्लिसिटी करना। तो अब हमें सोशल मिडिया मार्केटिंग की परिभाषा मिल चुकी है.

Definition Of Social Media Marketing In Hindi

दोस्तों अब हम Social Media Marketing को साफ सब्दो में कह सकते है की “सोशल मिडिया (Social Media) जैसे फेसबुक (Facebook), ट्विटर (Twitter), इंस्टाग्राम (Instagram), यूट्यूब (YouTube) जैसे अन्य के माध्यम से किसी प्रोडक्ट का प्रचार करना” ही सोशल मिडिया मार्केटिंग कहलाता है.

why social media marketing is important सोशल मिडिया मार्केटिंग क्यों जरुरी है?

दोस्तों अब हम जानेंगे की सोशल मिडिया मार्केटिंग करना क्यों जरुरी है. खास कर उन लोगो के लिए जो किसी भी तरह का बिज़नेस या सेल्फडिपेंड काम करना चाहते है. अपने प्रोडक्ट और सर्विस को लोगो के बिच आसानी से पहुंचना चाहते है. फिर चाहे वह कोई कम्पनी हो, ब्लॉगर, यूटूबर या किसी व्यक्ति को कोई प्रोडक्ट बेचना हो या अपनी सर्विस को लोगो तक पहुंचना हो. निचे कुछ पॉइंट्स को नोट करे जिससे आपको यह आसानी से समझ आ जाएगा की why social media marketing is important सोशल मिडिया मार्केटिंग क्यों जरुरी है?

  • social media marketing में Social Media Sites पर किसी भी Product का Promotion करना बहुत ही सस्ता होता है। ज्यादातर Sites पर आप Free में Account बना सकते हैं और अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को प्रमोट कर सकते है.
  • आपकी और आपके प्रोडक्ट दोनों की वेल्यू बढ़ती है. हर सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर आपके प्रोडक्ट देखकर लोगो का भरोसा बढ़ता है.
  • Social Media को आप ना सिर्फ आपने Product के Promotion के लिए Use कर सकते हैं बल्कि अपने Customers के साथ Contact में भी रहते हैं। जिससे आपको आपके प्रोडक्ट के बारे में अच्छी और ख़राब दोनों बातो के साथ कुछ सुधार के विचार भी फ्री में मिलते है.
  • social media marketing करने और अपने प्रोडक्ट के बारे में सोशल मिडिया पर जानकारी देने से आपके प्रोडक्ट की वेल्यू और कस्टमर का भरोसा दोनों बढ़ता है. साथ ही गूगल में आपके प्रोडक्ट की रैंकिंग बढ़ती है. जिससे आपने सोचा भी नहीं होगा वहा से भी आपके पास कस्टमर आते है.
  • गूगल में आपके प्रोडक्ट की रैंकिंग बढ़ने से आपके पास ज्यादा कस्टमर आते है और आपका व्यापर ज्यादा अच्छे से चलता है. आपको ज्यादा लाभ होने के रास्ते बनते है.

How To Do Social Media Marketing सोशल मिडिया मार्केटिंग कैसे करे?

दोस्तों यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है की आखिर सोशल मिडिया मार्केटिंग कैसे करे? दोस्तों आप सोशल मिडिया मार्केटिंग सीखना चाहते है या सोशल मिडिया मार्केटिंग जॉब्स पाना चाहते है तो आपके लिए इसी पोस्ट में हम कई टिप्स साँझा कर रहे है जिन्हे आप फॉलो कर सकते है. इसके अलावा जानते है कुछ तरीको के बारे में की कैसे आप सोशल मिडिया मार्केटिंग सिख सकते है.

दोस्तों आपको Social Media Marketing करने के लिए उन प्लेटफॉर्म पर कार्य करना आना चाहिए जिनकी मदद से आप सोशल मिडिया मार्केटिंग करना चाहते है. जैसे blogging, YouTube, Facebook, Instagram, twitter या और भी अन्य जिस पर आप कार्य करना चाहते है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है. किसके अलावा आप निम्न टिप्स अपना सकते है.

  • सभी Social Media Marketing platforms के बारे में गहरी जानकारी रखे.
  • सोशल मिडिया मार्केटिंग से जुडी Books पड़े.
  • गूगल में नए नए Social Media Marketing tips और platforms के बारे में जाने।
  • यदि आप सक्षम है तो सोशल मिडिया मार्केटिंग की क्लासेस ज्वाइन कर सकते है.

Types Of Social Media Marketing Approaches

दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे है की आप सोशल मिडिया का उपयोग कैसे अपने प्रोडक्ट और सेवाओं को लोगो तक पहुंचने में कर सकते है. किन किन तरीको से आप सोशल मिडिया मार्केटिंग का उपयोग कर सकते है. ये 6 स्टेप्स आपके लिए बहुत हमत्वपूर्णत है.

  1. Branded Channel : यहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के नाम का एक ब्रॉडेड चैनल बनाते है और इस ब्रांडेड चैनल के माध्यम से आप आपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करते है है.
  2. Influence Outreach : यहाँ पर आप ऐसे लोगो से अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने का ज्ञान लेते है जो पहले से आपके जैसे कार्यो को कर रहे है या जो काम आप करना चाहते है उसमे उन्हें पहले से ज्ञान है.
  3. Communities : यहाँ आप कोई ग्रुप बनाते है जिसमे केवल आपके सम्बंधित ब्रांड की बाते आप ग्रुप में साँझा करते है और उसी से सम्बन्धित बाते साँझा करते है. यह फेसबुक, व्हाट्सअप जैसे अन्य जगहों पर हो सकता है.
  4. CO- Creation : इसमें आप उन लोगो से संपर्क करते है जिनके पास पहले से ही बहुत अधिक संख्या में फॉलोवर्स है और उनके जरिये आप अपने ब्रांड का प्रमोशन करते है.
  5. Costumer Service : यहाँ पर आप सोशल मिडिया का उपयोग अपने कस्टमर की समस्याओ का समाधान करने और उन्हें अच्छी सेवाएं देने के लिए उपयोग कर सकते है.
  6. Social Selling : सोशल सेल्लिंग में आप सोशल मिडिया पर विज्ञापन (advancement) लगा कर अपने ब्रांड, प्रोडक्ट का प्रमोशन करते है.

Tips Of Social Media Marketing In Hindi

  1. सोशल मिडिया मार्केटिंग में यदि आप सफल होना चाहते है तो आपको यहाँ “कम बोलो – ज्यादा सुनो” का फार्मूला अपनाना चाहिए, जिससे आपके कस्टमर आपसे खुद आपके प्रोडक्ट के बारे अधिक पूछे और इससे आपको ये जानकारी मिल सके की आपका कस्टमर आपके प्रोडक्ट से क्या चाहता है.
  2. आपको आपके द्वारा Social Media पर शेयर किये जाने वाले कंटेंट पर फोकस करना चाहिए, ताकि आपके कस्टमर आपके कंटेंट को देख कर ही अट्रेक्ट हो जाये।
  3. आप Social Media marketing के लिए अच्छी Images, Advertisement, Videos, ब्लॉग पोस्ट, हैसटैग और अन्य कंटेंट का प्रयोग करे.
  4. अपने कस्टमर्स से लगातार सम्पर्क में रहे और रिव्यूव लेते रहे, ताकि आपको आपके कस्टमर्स की डिमांड का पता चल सके और आप उनकी मांगो के अनुरूप अपना काम करे.
  5. आपके अपने कस्टमर के साथ – साथ अपने कॉम्पिटिटर पर भी ध्यान देना होगा। और उससे अच्छी, सस्ती और बेहतर सर्विस के बारे में आपको Social Media पर जानकरी देनी होंगी।
  6. अपने कस्टमर्स को टाइम दे उनकी समस्याएं सुने और उनका solution भी करे ताकि आपके कस्टमर अगली बार भी, और ज्यादा लोगो को लेकर आपके ही पास आये आपकी ही सर्विस ख़रीदे आपके की प्रोडक्ट ख़रीदे।

सोशल मिडिया मार्केटिंग की मदद से अपने लक्ष्य को कैसे हासिल करे?

दोस्तों आप एक यूटूबर, ब्लॉगर, या किसी भी तरह का व्यवसाय (business) करते है तो आपका अपना एक लक्ष्य जरूर होगा, जिसे पाने में सोशल मिडिया मार्केटिंग आपकी बहुत मदद कर सकती है. जैसे की कुछ बिंदु निचे दिए गए है.

  • Social Media marketing की मदद से आप ज्यादा लोगो को आपस में जोड़ सकते है.
  • आपस में एक दुसरो से बातचीत करके किसी समस्या का हल निकाल सकते है.
  • आप अपने कस्टमर, viewer, subscriber से अपना अच्छा relationship बना सकते है.
  • अपने कस्टमर, viewer, subscriber की जरूरतों के अनुसार अपना प्रोडक्ट, कॉन्टेंट बना सकते है. और अधिक लाभ कमा सकते है.

सोशल मिडिया मार्केटिंग के फायदे

दोस्तों अब हम जान लेते है advantages of social media marketing के बारे में, की सोशल मिडिया मार्केटिंग से आपको क्या – क्या फायदे (benefits) हो सकते है.

  • कम खर्चे में विज्ञापन : सोशल मिडिया मार्केटिंग में आपको बहुत कम लागत, कम खर्चा लगता है कई प्लेटफॉर्म यहाँ फ्री है जिन पर आप अपना account open कर सकते है. साथ ही यदि आप इन प्लेटफॉर्म पर पैसे देकर भी विज्ञापन (Advertisement) लगा सकते है. इसका फायदा ये होगा की जिन लोगो को आपके प्रोडक्ट की जरुरत है उन्ही लोगो को आपका विज्ञापन (Advertisement) दिखाया जायेगा। यह डिजिटल मार्केटिंग का एक हिस्सा है जिसे हम अगली पोस्ट में जानेगे की डिजिटल मार्केटिंग क्या है.
  • अपने ग्राहक से अच्छा सम्बन्ध : सोशल मिडिया मार्केटिंग के जरिये आप अपने ग्राहक से अच्छा सम्बन्ध बना सकते है और अपने प्रोडक्ट को और अधिक लोगो तक पंहुचा सकते है.
  • फीडबैक : social media marketing में कस्टमर आजदी से अपना फीडबैक लिखता या बताता है जिससे आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस के बारे में अच्छी – ख़राब दोनों बाते पता चलती है जिससे आप सुधार करते है.

Disadvantages Of Social Media Marketing In Hindi

दोस्तों social media marketing में Advantages के साथ – साथ कुछ Disadvantages भी है. आइये जानते है सोशल मिडिया मार्केटिंग से होने वाले कुछ नुकसान के बारे में जानकारी।

  • ज्यादा टाइम : सोशल मिडिया मार्केटिंग के जरिये आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को प्रमोशन करना है तो आपको यहाँ ज्यादा टाइम देना होंगा, ऐसे नहीं है की आज आपने सोशल मिडिया पर काम करना सुरु किया और आपको 10-15 दिन में रिजल्ट मिलजाए।
  • केवल सोशल मिडिया पर निर्भर नहीं रहे : यदि आप जल्द रिजल्ट पाना चाहते है तो आप अपने प्रोडक्ट और सर्विसेस को प्रमोशन के लिए केवल सोशल मिडिया पर निर्भर नहीं रह सकते है. यहाँ आपको अधिक विज्ञापन (Advertisement) की भी जरुरत पड़ेंगी, आप अपने विज्ञापन (Advertisement) के लिए जरूर social media marketing का उपयोग कर सकते है.
  • ज्यादा Risk : सोशल मिडिया मार्केटिंग में रिस्क ज्यादा है क्योकि आपका कस्टमर आपका पूरा प्रोडक्ट नहीं देख पाता है जिससे उसके मन में काफी सवाल होते है. यदि आपको अपने प्रोडक्ट का अच्छा रिस्पॉस मिले तो अच्छा है लेकिन यदि नेगिटिव रिस्पॉन्स मिले तो ये आपके लिए नुकसान दायक भी है. लेकिन यह सब आपके ब्रांड प्रमोशन करने पर निर्भर करता है, की आप कीस तरह से अपने ग्राहकों को आकर्षित करते है.

Social Media Marketing Books

  • 500 Social Media Marketing Tips
  • Epic Content Marketing
  • The Power of Visual Storytelling
  • Jab, Jab, Jab, Right Hook
  • Make It Rain

दोस्तों Social Media Marketing के बारे में पड़ने के लिए आप ऊपर दी गई Social Media Marketing Books का उपयोग कर सकते है.

सोशल मिडिया मार्केटिंग के लिए कौन सा प्लेटफॉर्म उपयोग में ले?

दोतो जैसे की आपको पता होगा की आज की तारीख में बहुत सारे सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध है तो आपको इनमे से कौन से प्लेटफॉर्म का उपयोग Social Media Marketing के लिए करना चाहिए।

  • Blog (ब्लॉगिंग) : सबसे पहला और बेस्ट ऑप्शन मेरी नजर में है “ब्लॉगिंग” जिसके माध्यम से आप अभी यह पोस्ट पड़ रहे हो किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर आप जब अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे तो 4-6 महीने बाद आपके द्वारा प्रमोट किया गया (वीडियो, ऑडियो, पोस्ट कॉन्टेंट) कॉन्टेंट कही गुम हो जाएगा। लेकिन ब्लॉगिंग में प्रमोट किया गया कॉन्टेंट आप सालो बाद भी गूगल में सर्च करेंगे तो आपको मिलेंगा।
  • यूट्यूब (Youtube) : आपके ब्रांड, प्रोडक्ट को प्रमोट करने का एक बेहतरीन तरीका है यूट्यूब, इस प्लेटफार्म की खास बात यह है की यहाँ जब आप अपने प्रोडक्ट या प्रमोट करते हो तो लोगो में इसपर अन्य प्लेटफॉर्म की जगह ज्यादा भरोसा बनता है. साथ ही यहाँ आप वीडियो अपलोड कर सकते है इसलिए अपने कस्टमर को लाइव अपने प्रोडक्ट का डेमो दिखा सकते है.
  • फेसबुक (Facebook) : यह एक अच्छा प्लेटफॉर्म है ज्यादा लोगो तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए यहाँ आप वीडियो , images दोनों का उपयोग कर सकते हो.
  • ट्विटर (Twitter) : यह बहुत पॉपुलर प्लेटफॉर्म है लेकिन यह एक सिमा में ही आपको कॉन्टेंट लिखने की अनुमति देता है.
  • इंस्टाग्राम (Instagram) : इसी तरह आप इंस्टाग्राम (Instagram) का उपयोग कर सकते है.
  • लिंकेडीन (LinkedIn) : और लिंकेडीन (LinkedIn) भी आज एक उभरता हुआ प्लेटफॉर्म है. इसके साथ – साथ आप अन्य कई प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकते है.

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको Social Media Marketing In Hindi की सारी जानकारी मिल गई होंगी और आप भी अपने किसी भी वर्क – काम को प्रमोट करने के लिए सोशल मिडिया मार्केटिंग का उपयोग जरूर करेंगे। ये जानकारी आपको कैसे लगी हमें जरूर बताये आपका धन्यवाद।

You may also like...

Popular Posts

3 Comments

  1. […] Social Media Marketing In Hindi, सोशल मिडिया मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *