Online Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए 20 पार्ट टाइम जॉब, बिज़नेस (20 Best Online Paise Kaise Kamaye) इन तरीको के बारे में जानकारी लेकर आये है जिनमे से आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक पर भी यदि सही निति से कार्य करते है तो आप 10 हजार रूपये से 50 हजार या इससे भी ज्यादा पैसे आराम से, अपने घर बैठे ऑनलाइन काम करके (work from home online) ही कमा सकते है.

दूसरी अच्छी बात यह है की इन्हे आप घर बैठे ऑनलाइन (work from home online) कर सकते है वो भी बिना कोई जेब का पैसा यानि अपना पैसा खर्च किये हुए (online part time jobs work from home without investment in India), और एक खाश बात यह है की यहाँ पढ़ाई करने वाले छात्रों (online part time job for students) के लिए, घर पर फ्री रहने वाली महिलाओ (best online part time job for women, housewife, girls) के लिए और घर बैठे ऑनलाइन (work from home jobs part time online) पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छे और आसान तरीके है. यह सभी भरोसेमन्द और विश्वशनीय तरीके है.

earn money online work from home part time jobs. Online Paise Kaise Kamaye?

1. Freelancing Online Jobs

अगर आप एक अच्छे प्रोग्रामर, कंटेंट क्रियेटर, फोटोग्राफर, लेखक, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर है या आपमें कोई अन्य प्रतिभा है तो आप उसका उपयोग करके freelance work कर सकते है। आप freelancing websites जैसे की Freelancer, WorkNHire, Truelancer इत्यादि से जुड़कर online paise kamane की शुरुआत कर सकते है। यहाँ आपको अपने कार्य सम्बन्धी अपनी एक प्रोफ़ाइल बनानी होंगी, जिसे देखकर लोग आपसे कार्य करवाने के लिए आपसे कॉन्टेक्ट करते है और अच्छी बात की यह की यहाँ आपको कोई

2. Blogging se Online Paise Kaise Kamaye?

यह मेरा पसंदीदा पार्ट टाइम जॉब (part time job) है. न तो कही जाने की जरूरत, न किसी का प्रेसर और न ही समय की पाबंधी अपने हिसाब से जब चाहे जितना चाहे काम करो और पैसे कमाओ। आपके पास ब्लॉगिंग se paise कमाने के दो तरीके है। आप फ्री में ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते हैं और आप डोमेन या होस्टिंग खरीद कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, जिससे आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. इसके ऊपर हमने निम्न पोस्ट लिख रखी है जिसमे आपको पूरी जानकारी मिल जाएँगी, की किस तरह से blogging से पैसे कमाए जा सकते है. Blogging में आप Google Adsense, Affiliated Marketing और अन्य तरीकों से Online Earning कर सकते हैं.

3. YouTube (make money from YouTube Online)

YouTube से पैसे कमाना बहुत आसान है, आप इसे पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते हैं, आप सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए काम करते हैं, तो फिर 1-2 महीने के भीतर आप YouTube से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आप यूट्यूब से लाखो में पैसे कमा सकते है इसके लिए हमने आपको पूरी जानकारी समेत निम्न पोस्ट लिखी है आप इसे पढ़ कर और जानकारी ले सकते है.

4. Affiliate Marketing se Online Paise Kaise Kamaye?

यह बहुत ही बढ़िया काम है इससे आप लाखो में कमाई कर सकते है और आपको कोई खर्चा भी नहीं करना है (make money online without investment) आपको अमेजॉन, फ्लिफकार्ड जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियो में affiliate आकउंट खोलना होगा, जो की फ्री होता है. अब आपको एक ऐसा उत्पाद मिलता है जिसे आप पसंद करते हैं, इसे दूसरों के साथ साँझा करे और प्रत्येक बिक्री के लिए लाभ का एक कमीशन आपको मिलता हैं। आप निम्न कंपनियों से जुड़ सकते है.

  • अमेज़न एसोसिएट्स
  • Flipkart
  • Gearbest
  • HostGator,
  • ShareASale,
  • ClickBank जैसे और भी अन्य।

आप इनके affiliate program से जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स बेच सकते है और 4% से 12% तक मुनाफा कमा सकते है!

5. Online Teaching part time work from home online job

आप भी subject में expert है तो skype के द्वारा दुनिया के किसी भी कोने में स्थित विद्यार्थी को पढ़ा सकते है। पूरी दुनिया में कुशल शिक्षकों की भारी मांग है। आप यह कार्य प्रतिदिन 2-3 घंटे कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते है. परन्तु इसके लिए आपको किसी विशेष सब्जेक्ट में गुणवत्ता और पढ़ाने व् समझाने की अच्छी छमता का होना जरुरी है. Wiziq, Tutor India, TutorCity.in, TutorsWeb इत्यादि कुछ ऐसी websites है जिनसे जुड़कर आप यह कार्य कर सकते है.

6. Content Writer (best part time online jobs)

दोस्तों आपको पता होंगे आजकल जमाना डिज़िटल होते जा रहा है ऐसे में वेबसाइट की मात्रा भी गूगल में दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है. साथ ही इन websites पर content लिखने वालों की जरुरत भी बढती जा रही है। आप की writing skills अच्छी है (साफ शब्दों में कान्हू तो किसी विषय पर निबंध अच्छे से लिख सकते है) तो आप बतौर content writer जॉब कर सकते है। इसके लिए आप Freelancer, Truelancer, UpWork इत्यादि websites पर कार्य कर सकते है।

7. Data Entry (online data entry part time job)

online data entry part time job काम में कोई ख़ास skill की जरुरत नहीं होती है. यहाँ से आप महीने में 10000 से 20000 रुपये प्रति महीने तक कमा सकते है। इस कार्य में आपकी जीतनी ज्यादा स्पीड होगी उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे। Freelancer, Truelancer, WorkNHire, UpWork, Fiverr, mTurk इत्यादि websites पर आप इस प्रकार के jobs ढूँढ सकते है। और ऑनलाइन अपने घर बैठे यह कार्य करके पैसे कमा सकते है.

8. Facebook के द्वारा कमाई

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Facebook के द्वारा भी आप अच्छी कमाई कर सकते है. इसके लिए आपके पास एक फेसबुक पेज होना जरुरी है. आपको बता दे की इंडिया में फेसबुक डारेक्ट पैसे नहीं देता है, बल्कि आपको अपने फेसबुक पेज को इतना फेमश करना होंगा की लोग उसपर advisement लगाने के लिए आपको पैसे दे. जैसे मूवी प्रमोशन, ट्रैवलिंग, मोबाईल UNboxing जैसे कार्य से अच्छी आमदनी हो सकती है.

9. audio ceiling online

यदि आपकी आवाज अच्छी है तो आप अपनी आवाज बेच कर भी पैसे कमा सकते है. Freelancer, Truelancer, WorkNHire, UpWork, Fiverr, mTurk इत्यादि websites पर आप इस प्रकार के jobs ढूँढ सकते है। मान लो की विदेश के किसी व्यक्ति को इंडिया में कोई प्रोडक्ट देना है या अपनी बात हिंदी में पहुचानी है तो वह ऐसे लोगो से संपर्क करके, अपनी बातो को उनकी आवाज में रिकार्ड करते है. और इसमें भी अच्छी कमाई है.

10. Online photography jobs (part time photography jobs)

इस कार्य को करने के लिए आपको अच्छी quality के फोटो शूट करते आना चाहिए। आप अच्छी फोटो खींचने के बाद Istockphoto और shutterstock जैसी websites पर इन्हे बेच सकते है. यहाँ पर आपको quality के मुताबिक़ 100 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक पैसे मिल सकते है.

11. Online Selling

आपके पास कोई नया आईडिया या प्रोडक्ट है तो आप इसे Amazon, flipkart जैसी website पर बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। आपका प्रोडक्ट अच्छा है. उसमे quality के साथ कोई विशेष गुण है तो आप विदेशो तक से पैसे कमा सकते है. आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट भी ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते हैं. जैसे की हमने आपको ऊपर affiliate marketing वाले ऑप्शन में बताया है.

12. Logo Designing Jobs

हर बड़ी छोटी कंपनी को एक logo चाहिए होता है, YouTuber, blogger को लोगो चाहिए होता है. अगर आप अच्छा लोगो डिज़ाइन कर सकते है शब्दों को फोटो से समझा सकते है और आपको logo design करना आता है तो आप आसानी से इस काम से पैसे कमा सकते है। इसके लिए भी आप Freelancer, Truelancer, जैसे वेबसाइट पर कार्य कर सकते है.

13. SMS Sending Jobs

आप एसएमएस सेंडिंग जॉब कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपके पास अच्छा मोबाईल या कम्प्यूटर की जरुरत होंगी। आप CYBER EXPO जैसे वेबसाइट से संपर्क कर sms sending part time online jobs कर सकते है.

14. earn money online with tik tok

Tik Tok से आप 5 तरीकों से Paise कमा सकते हैं, जैसे live stream में coin gift करके, Merchandise को selling करके, Brand partnership से, Contest के जरिए, sponsored event से. टिक टोक से एक Popular Tiktok star, 2 से 3 lakh रुपये आसानी से कमा लेते हैं. लेकिन इसके लिए आपको काफी पॉपुलर होना पड़ेंगा।

15.Online Survey

दोस्तों अगर आपके पास किसी Product या Business के बारे में बहुत अच्छी अच्छी जानकारी है, तो आप ऑनलाइन सर्वे से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हो. ऑनलाइन सर्वे में आपको ऑनलाइन सवाल सवाल पूछे जाते है. और एक सर्वे पर पूरी करने पर आपको 1$ से 2$ तक मिल सकते है. इसकी कुछ websites के नाम की बात करे तो , Ipoll, surveyah, Surveymoney, ऐसी ही कुछ और भी Website है जिनसे आप सम्पर्क कर सकते है.

16. Micro Jobs

Micro job छोटी Category का काम होता है. जैसे किसी को कुछ Page या Video शेयर करना. या Video देखना किसी Picture या Logo को Design करना फोटो और Video Editing भी शामिल कर सकते है, जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे कर के पैसे कमा सकते है. Freelancer, Truelancer, WorkNHire, UpWork, Fiverr, mTurk इत्यादि websites पर आप इस प्रकार के jobs ढूँढ सकते है।

17. बीमा एजेंट (insurance agent part time job) से Online Paise Kaise Kamaye

सभी बिमा कंपनी और नई पालिसी बनाने वाली कंपनियों को अपनी पालिसी बेचने और उस पालिसी के प्रचार व् उससे लोगो को जोड़ने के लिए बीमा एजेंट की जरुरत होती है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, Bajaj Allianz Life Insurance Co. Ltd., आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, LIC, ICICI, HDFC, TATA  AIG etc. जैसी अन्य कंपनियों से जुड़कर यह कार्य कर सकते है. आप कुछ समय में अपना अच्छा नेटवर्क तैयार कर इस काम को ऑनलाइन कर सकते है.

18. Drop Shipping से Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आजकल ड्राप शिपिंग के बारे में बहुत कम लोग जानते है आप भी जानना चाहते होंगे ड्राप शिपिंग क्या है ?

ड्राप शिपिंग (Drop Shipping) एक ऑनलाइन बिज़नेस है जहा पे लोग किसी बड़े ऑनलाइन पलटफोर्म से मॉल उठाकर उस Product की अपने अनुसार Marketing कर उसपर मुनाफा उठाते है. जैसे की अलीबाबा डॉट कॉम से चाइना के मॉल सस्ते में लेकर इंडिया में बेचना, इस तरह की वेबसाइट बनाकर बैठे बैठे पैसे कमाए जा सकते है और भी प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़ॉन, फ्लिफकार्ड , स्नेपडील जैसे और भी है. इसमे आपको न प्रोडक्ट की Cost आएगा, ना Delivery खर्च ऑनलाइन आप घर बैठे काम करके पैसे बना सकते हो.

19. Fiverr से Online Paise Kaise Kamaye

दोस्तों fiverr.com online partime job देने वाली वर्ल्ड की बेस्ट वेबसाइट में से एक है लेकिन यहाँ काम करने के लिए आपको प्रोग्रामर, कंटेंट क्रियेटर, फोटोग्राफर, लेखक, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर है या आपमें कोई अन्य प्रतिभा है तो आप उसका उपयोग करके fiverr.com पर कार्य कर सकते है। आप आप इसी तरह की अन्य websites जैसे की Freelancer, WorkNHire, Truelancer इत्यादि से जुड़कर भी online paise kamane की शुरुआत कर सकते है।

20. Network Marketing से Online Paise Kaise Kamaye

mlm network marketing business से जुड़कर आप लाखो में कमाई कर सकते है. अक्सर लोगो में इस बिज़नेस को लेकर कुछ गलत अवधारणाएं भी है। लेकिन दोस्तों आप किसी ऐसे कंपनी से जुड़ रहे है जो आपसे पैसे नहीं भरवाती हो जिसके प्रोडक्ट अच्छे हो तो निश्चित ही आप यह बिजनेस कर सकते है इसमें कोई टाइम लिमिट नहीं, कोई जेब का खर्च नहीं, कोई एजुकेशन की जरुरत नहीं, बस आपको आप जिस कंपनी से जुड़े है उस कंपनी के प्रोडक्ट बेचने की कला आनी चाहिए जो की कम्पनिया ट्रैनिग के तौर पर आपको सिखाती भी है. और आपके सीनियर का पूरा सपोर्ट मिलता है. एमवे इंडिया, हर्बालाइफ, मोडिकेयर, आरसीएम, वेस्टीज जैसे अन्य कंपनियों से जुड़कर mlm network marketing business कर सकते है.

तो अब आप सोचते ही रहेंगे या कुछ करेंगे भी वैसे हमें जरूर बताना इन इंटरनेट से Online Paise Kaise Kamaye, best part time job idea / business, online part time jobs में से कौन सा बेस्ट लगा, और किसी टॉपिक पर अधिक जानकारी चाहते है तो भी कमेंट्स जरूर करना, आपको यदि इसकी जरुरत नहीं है तो अन्य दोस्तों शेयर कर देना। .. ठीक है.

यह भी पढ़े :

You may also like...

Popular Posts