coronavirus janta curfew

Janta Curfew Kya Hai? कोरोना वाइरस से बचने के लिए क्या करे?

Janta Curfew Kya Hai? जनता कर्फ्यू क्या है?

जैसा की आप सभी को पता ही होगा की इस समय पूरी दूनिया कोरोना नामक वाइरस से पीड़ित है ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) लगाने का आह्वान किया है। इस दौरान लोग घरों में ही रहेंगे, लेकिन जरूरी सेवाओँ से जुड़े लोग अपना काम करते रहेंगे। जनता कर्फ्यू रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात के 9 बजे तक लगाने की पीएम मोदी ने अपील की है। आगे पीएम ने कहा कि जनता क‌र्फ्यू के दौरान शाम 5 बजे घर से ही ताली या थाली बजाकर ऐसे लोगों को धन्यवाद दें जो जनता क‌र्फ्यू में सहयोग दे रहे है.

अगर बात करे की Janta Curfew Kya Hai ? तो इसका अर्थ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ्यू यानी जनता के लिए, जनता की ओर से खुद पर लगाया गया कर्फ्यू जनता कर्फ्यू होगा।

जनता कर्फ्यू से क्या फायदा होंगा? Janta Curfew ke fayde?

बाहर फैले कोविड-19 (Corona Virus) के वायरस कमजोर हो जाएं। हालांकि, विशेषज्ञ इस तरह का कोई दावा नहीं कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश वायरल भी हो रहे हैं कि 12 घंटे में वायरस खत्म हो जाता है, ऐसे में 14 घंटे में इसकी चेन टूट जाएगी जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा।

सोशल मीडिया पर चल रही कोरोना वाइरस को लेकर कुछ अन्य बाते

  • कोरोना की उत्पत्ति – कोरोना की उत्पति चीन के वुहान से शुरू हुई है. कोरोना वायरस (Coronavirus disease – COVID-19) अब तक 170 से ज्यादा देशों में पहुंच गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है.
  • कोरोना वाइरस के लक्षण – डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. कुछ मामलों में कोरोना वायरस घातक भी हो सकता है. खास तौर पर अधिक उम्र के लोग और जिन्हें पहले से अस्थमा, डायबिटीज़ और हार्ट की बीमारी है. अब तक इस वायरस को रोकने कोई दवाई नहीं बनी है.
  • कोरोना वाइरस से बचाव और सावधानी – हाथों को साबुन से धोना चाहिए. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें. ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. कच्चा भोजन या बहार का खाना न खाये, ज्यादा धुप ले, ठन्डे पदार्थो से परहेज करे.
  • लक्षण दिखने पर कहाँ करे संपर्क – कोरोना के लक्षण किसी व्यक्ति में दिखने पर तुरंत टोल फ्री नम्बर – 1075 या 91+1123978046 पर संपर्क करे और अधिक जानकारी के लिए www.mohfw.gov.in पर संपर्क करे.

यह भी पढ़े :

You may also like...

Popular Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *