
Facebook Page Kaise Banaye : दोस्तों आप में से लगभग सभी लोग आज फेसबुक (Facebook) का उपयोग जरूर करते होंगे, शोशल मिडिया (Social Media) के माध्यम से अपने दोस्तों से जुड़े रहना, नए दोस्त बनाना, अपनी जिंदगी के लम्हो को दोस्तों के साथ फोटो (Images), वीडियो (Videos), या लिखकर (writing) हम अपने अपने अंदाज में अपने दोस्तों के साथ इन लम्हो को साँझा करना, जैसे बहुत से कार्य हम फेसबुक के माध्यम से करते है, लेकिन क्या आप जानते है की फेसबुक (Facebook) में एक फेसबुक पेज (Facebook Page) बनाने की सुविधा भी होती है जो आपको बहुत सारे अतिरिक्त लाभ देती है. तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम यही जानेंगे की Facebook Page Kaise Banaye और Facebook Page ke fayde क्या क्या है.
फेसबुक पेज क्या है ? Facebook Page Kya Hai ?
Facebook Page फेसबुक की ओर से अपने खाताधारकों को दी गई एक एडवांस सुविधा है जिसमे Facebook Users अनलिमिटेड दोस्तों को जोड़ सकते है, जबकि वही यदि बात करे फेसबुक की तो इसमें 5000 दोस्त बनाने की लिमिट है. इसके अलावा यदि आप एक YouTuber, Blogger, आपका मार्केट में कोई प्रोडक्ट चलता है, कोई कंपनी है, या आप किसी कंपनी के लिए डिजिटल मार्केटिंग, शोसल मिडिया मार्केटिंग करते है या आपको अपने दुकान, बिज़नेस को आगे बढ़ाना है तो आपके पास एक फेसबुक अकाउंट के साथ – साथ एक Facebook Page भी होना चाहिए। तो दोस्तों आइये जानते है की Facebook Page Kaise Banaye ?
Facebook Page Kaise Banaye Mobile Se In Hindi
दोस्तों Facebook Par Page Banane Ka Tarika बेहद आसान है यदि आप भी फेसबुक पर पेज बनाना चाहते है तो आपको निचे दी गयी स्टेप्स को Follow करना होगा।
क्या आपके पास पहले से एक Facebook Account है, यदि नहीं है तो अपना एक नया फेसबुक अकॉउंट बनाइये और अपने Facebook Account में Log In कीजिये।

Login करने के बाद ऊपर दायी ओर तीन लाइन वाले Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसमे आपको Pages का Option मिलेगा।

Pages के ऑप्शन पर क्लिक करें जिसके बाद Create Page पर क्लिक करे।

अब ए नया पेज खुलेगा उसमें आपको Get Start पर क्लिक करना है।

अब आपको अपने पेज के लिए एक नाम चुनना होगा जो आप अपने Facebook page का रखना चाहते है वह लिखे और Next पर क्लिक कर दे।

आप इस पेज पर क्या करना चाहते है यह पूछा जायेगा आप अपने फेसबुक पेज पर जिस भी तरह की पोस्ट अपलोड करेंगे उससे जुडी Category का चयन करे (जैसे न्यूज़ , एजुकेशन, टेक्नोलॉजी आदि) किसी भी एक पर क्लिक करके Next पर क्लिक कर दे।

अब अपने पेज के लिए आपको एक वेबसाइट Add करने को कहा जाएगा अगर आपके पास वेबसाइट Address है तो उसे Enter कर दे अगर नहीं है तो निचे के बॉक्स में टिक करे जहा लिखा है I don’t have a website. और Next बटन पर क्लिक करे.

अब आपके सामने Add A Profile Picture वाला पेज खुलेंगा जिसमे आपको अपने पेज के लिए Computer या मोबाइल से एक Photo Select करके Upload कर करनी है, तो फोटो अपलोड करे और Next Button पर क्लिक कर दे।

अब Add A Cover Photo वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपने पेज के लिए एक कवर फोटो चुनकर उसे अपलोड कर दे.

अब आप अपने पेज को फॉलो करने के लिए अपने दोस्तों को Invite करे.

अब आप Facebook Page बनकर पूरी तरह से तैयार है और आप अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट Upload कर सकते है.

फेसबुक पेज बनाने के फायदे benefits of FB page for business
दोस्तों अब हम जानते है की एक फेसबुक पेज बनाने से आपको क्या क्या फायदे हो सकते है.
- आप Facebook Page से Add Break, Instant articles, sponsorship, referral, affiliate marketing जैसे कई रास्तो से पैसे कमा सकते है Future में हम आपको इनके बारे में भी विस्तार से जानकारी देंगे।
- फेसबुक पेज Google रैंक में देखने में सबसे ऊपर आता है। जिससे आपके बिज़नेस को ऑनलाइन लोगो तक पहुंचाने में फायदा मिलता है.
- एक Facebook Page पर आपको अनगिनत लोग देख सकते है , जबकि profile में आपसे सिर्फ 5000 लोग ही जुड़ सकते है।
- पेज बनाना बिल्कुल फ्री है, इसका मतलब आप अपने व्यापार को फ्री में प्रचार – प्रसार कर सकते है। इसपर आप अपने व्यापार को जितना चाहें उतना बढ़ा सकते है। आप चाहे तो फेसबुक पर कुछ खर्च करके भी अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते है.
- यदि आप एक YouTuber, Blogger, आपका मार्केट में कोई प्रोडक्ट चलता है, कोई कंपनी है, या आप किसी कंपनी के लिए डिजिटल मार्केटिंग, शोसल मिडिया मार्केटिंग करते है या आपको अपने दुकान, बिज़नेस को आगे बढ़ाना है तो आपके पास एक फेसबुक अकाउंट के साथ साथ एक Facebook Page भी होना चाहिए।
दोस्तों उम्मीद है आज की इस पोस्ट में दी गई Facebook Page Kaise Banaye और benefits of FB page for business जानकारी आपको पसंद आयी होंगी।
यह भी पढ़े :
- फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करे ? How To Delete Facebook Account
- How To Make Money With YouTube ? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ?
- Social Media Marketing In Hindi, सोशल मिडिया मार्केटिंग क्या है पूरी जानकारी।
- Online Paise Kaise Kamaye, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 20 तरीके
- Blogging Kya Hai In HIndi, ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए जाते है?
Leave a Reply