Best Blogging Platform

Blogging Sites ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म Best Blogging Platform

दोस्तों आप एक ब्लॉगर (Blogger) है या Blogging में अपना भविष्य बनना चाहते है। Blogging से पैसे कामना (Make Money Blogging) चाहते है तो आपको एक अच्छे ब्लॉग्गिं प्लेटफार्म (Blogging Sites / Blogging Platform) का चयन करना बहुत जरुरी है। ताकि आप अपनी जरूरतों के हिसाब से कंटेंट को लोगो के बिच रख सके। और अपनी Blogging Niche के हिसाब से सही प्लॅटफॉम का चयन कर सके।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ Free Blogging Platform के बारे में बायतेंगे। कुछ Ped Blogging Sites के बारे में बताएँगे। और इन प्लेटफॉर्म्स को उपयोग करने के Advantage और Disadvantage के साथ साथ वर्किंग प्रोसेस के बारे में भी बात करेंगे।

Blogging Platforms/Blogging Sites क्या होती हैं ?

दोस्तों Blogging Platforms/Blogging Sites ऐसे सॉफ्टवेयर, टूल्स से बनी साइट्स होती है जिनका उपयोग कर आप अपने हिसाब से अपने विचारो/प्रोडक्ट/सेवाओं/शब्दों को बेहतरीन तरीके से ब्लॉग्गिंग के पोस्ट के माध्यम से लोगो तक पंहुचा सकते है

जब ये ब्लॉग्गिंग (Blogging) प्लेटफॉर्म की सुविधा नहीं थी तब लोगो को ब्लॉग्गिंग करना बहुत कठिन होता था। और इसके लिए उन्हें पूरी कोडिंग (Coding) सीखनी पड़ती थी वही यदि और किसी प्लेटफॉर्म पर आप ब्लॉग्गिंग करते थे तो ज्यादा लोगो वह पहुंच नहीं पाता था। और न ही एक स्वतंत्र ब्लॉग जैसी ब्लॉग्गिंग हो पती थी। इस सब समस्याओ के मद्देनजर धीरे धीरे Blogging Platforms/Blogging Sites आई और इन्होने आज अपने टूल्/सॉफ्टवेयर/एलिमेंट्स के माध्यम से ब्लॉग्गिंग (Blogging) करना और अधिक आसान बना दिया है।

Blogging Sites blogging platforms In Hindi

दोस्तों वैसे तो आपको ब्लॉग्गिंग (Blogging) करने के लिए बहुत से प्लेटफॉर्म मिल जायेंगे, लेकिन आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ कुछ प्रसिद्ध Blogging Sites/Blogging Platform के बारे में बात करेंगे जिसपर काम करना आपके लिए आसान हो और आपको ब्लॉग्गिंग के छेत्र में वो लक्ष्य भी प्राप्त हो जो आप चाहते है। तो ये है कुछ Best Blogging Platforms की लिस्ट जिनके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे।

  • WordPress
  • Blogger
  • Wix
  • Medium
  • Weebly
  • Constant Contact
  • Gator by HostGator
  • Squarespace
  • Tumblr
  • Ghost

related post :

WordPress

Top Blogging Platforms In Hindi की लिस्ट में आज पहला नाम है वर्डप्रेस (WordPress) का है। वर्डप्रेस (WordPress) ब्लॉग्गिंग के छेत्र में अब तक सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। दुनिया की ज्यातर ब्लॉग/वेबसाइट आज वर्डप्रेस पर ही बन रही है। इंटरनेट पर मौजूद लगभग 37% वेबसाइट वर्डप्रेस पर ही बने है। लेकिन आपको वर्डप्रेस पर अपनी ब्लॉग/वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग लेनी पड़ती है। जिसके लिए आपको अपनी जेब से खर्चा लगाना होता है यह खर्च 99/- रुपये से लेकर आपकी पसंद और जरुरत पर निर्भर करता है।

एक Domaine name और hosting लेने के बाद आपको वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना होगा और इसके बाद आप अपनी ब्लॉग्गिंग (Blogging) की शुरआत कर सकते है।

वर्डप्रेस (WordPress) की ओर से आपको एक्सटेंसन के साथ डोमेन नाम और होस्टिंग भी दिया जाता है। चाहे तो उसका उपयोग कर सकते है। लेकिन यहाँ आपका Domain Name ब्लॉग का नाम स्वतंत्र नहीं होता है।

WordPress Advantage WordPress disadvantage
Blogging के लिए Coding knowledge की कोई खास जरूरत नहीं है। WordPress एक टेक्निकल प्लेटफॉर्म है इसे उपयोग करना आपको सीखना होंगा।
हजारो Free Themes और Templets मौजूद है। डोमेन (Domaine) और होस्टिंग (Hosting) के लिए पैसे खर्च करना होता है।
45000 से ज्यादा प्लगिन्स (Plugins) है जो आपके ब्लॉग को अट्रेक्टिव और आपके Users को अधिक सुविधाएं प्रदान करता है। यह एक पॉपुलर Blogging Platform है। है इसलिए यहाँ हैकिंग (Hiking) का खतरा बना रहता है।
WordPress पर बने ब्लॉग को आप absence जैसे Make Money प्लेटफार्म से monetize करवा कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। WordPress में बहुत अधिक Futures मौजूद है इसलिए आपको इसे Maintenance और update रखना जरुरी है।

Blogger

WordPress की ही तरह Blogger भी एक बड़ा और popular blogging platform है। वर्डप्रेस की तरह ही यहाँ भी आपको एक्सटेंसन के साथ बोलोग्गिंग और स्वयं के Domaine Name के साथ ब्लॉग्गिंग की सुविधा मिलती है। हलाकि अब वर्डप्रेस के मुकाबले ब्लॉगर (Blogger) पर ब्लॉग्गिंग करने वाले लोगो की संख्या कम होती जा रहा है क्योकि वर्डप्रेस, ब्लॉगर के मुकाबले आपको ज्यादा सुविधाएं देता है। लेकिन फिर भी ब्लॉगर (Blogger) में कुछ ऐसी बाते भी है जो इसके दूसरे नंबर का best Blogging Platform/Blogging Sites बनता है।

Blogger Advantage Blogger disadvantage
ब्लॉगर (Blogger) पूर्ण रूप से Free Blogging Platform है। आप चाहे तो यहाँ कस्टम डोमेन के साथ भी ब्लॉग बना सकते है। ब्लॉगर (Blogger) पूर्ण रूप से Free Blogging Platform होने की वजह से यहाँ लिमिटेड फंक्शन मिलते है।
Free Themes और Templets मौजूद है। WordPress के मुकाबले बहुत कम Free Themes और Templets है।
प्लगिन्स (Plugins) की सुविधा है जो आपके ब्लॉग को अट्रेक्टिव और आपके Users को अधिक सुविधाएं प्रदान करता है। WordPress के मुकाबले बहुत कम प्लगिन्स (Plugins) है।
ब्लॉगर (Blogger) पर बने ब्लॉग को आप absence जैसे Make Money प्लेटफार्म से monetize करवा कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। यह थोड़ा टेक्निकल है इसलिए आपको इसे सिखने के लिए टाइम देना होगा।
अलग से होस्टिंग और SSL Certificate पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती ।ब्लॉगर (Blogger) पर पूरा कंट्रोल आपका नहीं होता है क्योकि यहाँ आपको ब्लॉगर की ही होस्टिंग उपयोग करनी होती है। ब्लॉगर ये अधिकार रखता है की वो अपने प्लेटफॉर्म को कब बंद कर दे या कब किसी सुविधा को देना बंद कर दे।

Wix

Wix बहुत ज्यादा फीचर्स आपको देता है अपने ब्लॉग को अच्छे तरह से डिज़ाइन करने के लिए और उसे अट्रैक्टिव तरीके से अपने वीवर्स तक पहुंचाने के लिए। Wix एक cloud – based वेबसाइट बिल्डर है। इसके बेहतरीन फीचर्स की मदद से आप अपने ब्लॉग को आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं।

Wix Advantage Wix disadvantage
Coding knowledge की कोई जरूरत नहीं पड़ती है। यदि आप Wix का फ्री प्लान्स ले रहे है तो ये एड्स दिखाता है।
कॉस्टम डोमेन का ऑप्शन है। Templets सलेक्शन का मौका सिर्फ एक बार मिलता है।
रिस्पॉन्सिव थीम मिलती है। कोई अनलिमिटेड प्लान नहीं है।
Wix में SEO की समस्या हमेशा बनी रहती है।

Medium

जो व्यक्ति अपनी स्टोरी , जीवनी लोगो को सुनना चाहते है उनके लिए Medium एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। जिस प्लेटफॉर्म पर वह अपने पैसन के साथ writing कर सकते है। यह एक यूजर फ्रैंडली प्लेटफॉर्म है। लेकिन ध्यान दे इस प्लेटफॉर्म पर बनाये गए ब्लॉग को मॉनेटीज़ (Monetize) नहीं करवा सकते है। है यहाँ आप अपना यूजर बेस बना सकते है उन्हें अपने हिसाब से किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर स्वीच करवा सकते है या आपस में कहानियाँ , स्टोरी , जीवनी आदि साँझा कर सकते है।

Medium AdvantageMedium Disadvantage
Writing और publishing के लिए एक Best Blogging platform है। आपका अपने blog पर full control नहीं रहता है।
यह प्लेटफॉर्म आपके लिए पूरी तरह से फ्री है इसमें बनाये Blog को आप monetize नहीं कर सकते है।
Writing और publishing के लिए बेहतरीन tools उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ Extra features के लिए पैसे खर्च करना पड़ता है।

Weebly

Weebly भी एक अच्छा ब्लॉग्गिंग (Blogging) प्लेटफार्म है इसकी मदद से आसानी से वेबसाइट बनाई जा सकती है। यह एक मोबाइल फ्रैंडली प्लेटफार्म (Mobile Friendly Platform) है। दुनिया की लगभग 50 मिलियन ब्लॉग/वेबसाइट इस प्लेटफॉर्म पर बने है।

Weebly Advantage Weebly Disadvantage
बहुत सारे टूल्स उपलब्ध हैं। लेकिन स्टोरेज लिमिटेड मिलती है।
Weebly में बेहतरीन और customizable थीम्स उपलब्ध हैं। अगर आपका प्लान free है तो Weebly खुद के ads दिखाता है।
Weebly का support system बेहतरीन है। free plans में traffic stats नहीं दिखाता है। इसके लिए आपको प्रो वर्सन का उपयोग करना होंगा।

Constant Contact

Constant Contact Blogging Platform की मदद से आप आसानी से अपना Blog बना सकते हैं । इसकी मदद से आप Free में एक Blog , Online Store या Business Website बना सकते हैं। क्योकि यह एक Artificial Intelligence powered website builder है। इसमें आपको बहुत से टेम्पलेट्स और इनके Drag & Drop फीचर की मदद से अपनी ब्लॉग/वेबसाइट को बहुत अच्छे से डिज़ाइन करने के फीचर्स मिलते है।

Constant Contact Advantage Constant Contact Disadvantage
किसी भी technical knowledge की जरूरत नहीं है। यहाँ आपको Plugins के ऑप्शन नहीं मिलते है।
यह आसान है। Third-party websites के साथ आप limited integration ही कर सकते हैं।
इसमें 60 दिन का trial मिलता है जिससे आप Online Store भी बना सकते हैं। आप अपने वेबसाइट को किसी अन्य Blogging Platform पर आसानी से export नहीं कर सकते।
आपको Free SSL दिया जाता है। ज्यादा फीचर्स के लिए Paid Plan लेना जरुरी होता है।

Gator by HostGator

Gator by HostGator एक HostGator द्वारा प्रदान किया गया Website Building Platform है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना एक Blog बना सकते हैं। वैसे तो HostGator का मुख्य काम इंटरनेट पर मौजूद ढेरों Popular Websites को ये Host करने का हैं। लेकिन इसके टूल्स का उपयोग कर आप आसानी से अपने ब्लॉग/वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकते है।

Gator by HostGator Advantage Gator by HostGator Disadvantage
इसके फीचर्स की मदद से बेहतरीन वेबसाइट बना सकते हैं। कोई Free Account नहीं है।
वेबसाइट/ब्लॉग को आसानी से डिज़ाइन किया जा सकता है। इसकी पे फीस शॉपिंग वेबसाइट के लिए ज्यादा है।
यदि आप Gator By HostGator पर ब्लॉग बना रहे है तो आपको Free में Domain और SSL सर्टिफिकेट मिलता है। अभी यह ज्यादा पॉपुलर नहीं है, लेकिन जोरो से आगे बढ़ रहा है।

Squarespace

Squarespace की मदद से आप अपने ब्लॉग को एक मनचाहा Design दे सकते हैं। यह एक बेहतरीन Website Building Platform है। इसकी मदद सेआप कम समय में अच्छा ब्लॉग बना सकते है। वैसे तो Squarespace छोटे छोटे Business को हेंडल करने वाली वेबसाइट बनाने के लिए तैयार किया गया है। जो इंटरनेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनना चाहते है।

Squarespace Advantage Squarespace disadvantage
इसको use करना आसान है। इसमें आपको limited features ही मिलते है।
technical knowledge की जरूरत नहीं है। यह आपको SSL और Online Store अलग से offer करता है।

Tumblr

Tumblr को एक website builder कहने से अच्छा social media site कहना बेहतर होगा। यह एक microblogging platform है इसकी मदद से आप ब्लॉग बना सकते है। और सोशल मिडिया की तरह उपयोग भी कर सकते है।

Tumblr Advantage Tumblr disadvantage
Tumblr आपको subdomain में .tumblr.com के साथ बनाने की अनुमति देता है। इसमें आपको limited features ही मिलते हैं ।
इसको setup करना आसान है। tumblr में आपको additional features नहीं मिलते है।
इसमें आपको integrated social media tools मिलते है। डाटा Backup करना आसान नहीं है।

Ghost

Ghost blogging platform का काम सिर्फ और सिर्फ Blog posts लिखने का है। इसकी मदद से अपने वेबसाइट को आप host कर सकते हैं लेकिन इसके लिए software install करना होता है। इसका customization भी आसान है और यह पूर्ण रूप से ब्लॉग्गिंग (blogging) और writing के लिए बनाया गया है।

Ghost Advantage Ghost Disadvantage
यह बहुत ज्यादा fast ब्लॉगिंग platform है। लेकिन इसमें आपको limited options देखने को मिलते हैं।
Hosted version के लिए किसी प्रकार के setup की जरूरत नहीं है। स्वयं इंसटाल कर रहे है तो थोड़ा complicated setups का सामना करना पड़ सकता है।

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आज की इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होंगी। आप अपने ब्लॉग के लिए किस प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है हमें कमैंट्स कर के जरूर बताइए। यदि आप मुझसे जानना चाहोगे की कौन सा प्लेटफॉर्म (Best Blogging Platform) अच्छा है तो दोस्तों यह आपके उपयोग और कंटेंट पर निर्भर करता है मै अपने ब्लॉग के लिए वर्डप्रेस (WordPress) का पयोग करता हूँ। दोस्तों आप ऐसे ही यूज़फुल जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के और भी पोस्ट पढ़े।

यह भी पढ़े :

You may also like...

Popular Posts

1 Comment

  1. […] Blogging Sites ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छा प्लेटफॉ… […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *