Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare In Hindi : दोस्तों अक्सर कई बार हमारे सामने ऐसी स्थतियाँ आ जाती है की हमें अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना पड़ता है जैसे अब हम कुछ नए फ्रेंड्स बनाना चाहते है, फेसबुक से ऊब चुके है, एक नए नाम के साथ नए ब्रांड के साथ नई शुरुआत करना चाहते तो हमें फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की जरूरत पड़ सकती है. वैसे भी आज फेसबुक एक नशा बन गया है, एक लत बन गया है। कई लोग फेसबुक से पीछा छुड़ाना चाहते हैं और अपने अकाउंट को डीएक्टिवेट भी करते रहते हैं। लेकिन क्या आप चाहते हैं कोई ऐसा तरीका मिल जाए कि फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाए (How To Delete Facebook Account)। आइये जानते हैं आज उस तरीके को जिससे आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।
Facebook Account Delete करने से पहले जान ले यह प्रमुख बातें।
फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना बहतु बहुत आसान है। लेकिन अकाउंट डिलीट का मतलब है आपकी पोस्ट्स, तस्वीरें और जो भी कॉन्टेन्ट जो आपने अब तक फेसबुक पर पोस्ट किया है वो सब चला जाएगा।
- Facebook Account Delete करने की रिक्वेस्ट करने पर, अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं होता है। यानी फेसबुक आपको कुछ समय देता है और डिलीट करने की प्रक्रिया में देरी करता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस ग्रेस पीरियड में अगर आप लॉगइन करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया जाता है।
- अगर एक बार Facebook Account Delete हो गया तो आप उस फेसबुक अकाउंट को दोबारा नहीं चला सकते।
- फेसबुक के सिस्टम बैकअप से आपके पूरे डेटा को डिलीट होने में 90 दिन तक का वक्त लग सकता है। लेकिन, इस दौरान आप फेसबुक पर कुछ भी ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़े :
- Meaning Of Blogging In Hindi ब्लॉग, ब्लॉगर और ब्लॉगिंग क्या है?
- 30 Best Part Time Jobs/Business Idea For Student And Everyone
फेसबुक पर साँझा किया गया डाटा, फोटोज़ को डाउनलोड कैसे करे ?
फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले यदि आप वो सब कुछ जो आपने फेसबुक पर पोस्ट किया है, शेयर किया है यानी आपके फेसबुक पलों की याद या कहें आपकी जिंदगी की वो सुनहरी यादें जो आपने फेसबुक पर साझा किया है। ऐसे फेसबुक डेटा को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :
- सबसे पहले फेसबुक अकाउंट पर लॉगइन करें और सबसे ऊपर दांयें कोने में बने ड्रॉपडाउन मेन्यू में जाएं।
- इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- अब जनरल अकाउंट सेटिंग्स में सबसे नीचे, ‘Download A Copy Of Your Facebook Data‘ पर क्लिक करें।
- फिर स्टार्ट माय आर्काइव का विकल्प चुनें। इसके बाद आपके फेसबुक डेटा की एक फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
- इसके अलावा एक और तरीका निचे आपको मिलेंगा।
फेसबुक अकाउंट को डिलीट कैसे करे? Facebook Account Permanently Delete Kaise Kare In Hindi
दोस्तों अब यदि आप Facebook Account को Permanently Delete करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करे.
फेसबुक पेज पर सबसे नीचे दिख रहे “Settings” विकल्प पर क्लिक करें।
अब ‘click Facebook information option’ टैब पर क्लिक करें।
फिर वहां दिख रहे ‘deactivation and deletion’ पर क्लिक करें।
अब आपको यहाँ चार विकल्प मिलेंगे जहॉ से आप अपनी फेसबुक की अब तक साँझा की गई सभी यादो को डाउनलोड कर सकते है. अपनी सुविधा के हिसाब से अन्य विकल्पों को भी देखने के बाद Delete Account पर क्लिक करे.
अब अपने अकाउंट को नए सिरे से शुरू करने के लिए Deactivate Account पर क्लिक करे और अपने फेसबुक अकाउंट को हमेशा के लिए डिलेट करने के लिए permanently delete account पर क्लिक करे. और कोई एक विलल्प चुन लेने के बाद conform to account deletion पर क्लिक करे.
अब अपना फेसबुक पासवर्ड लिखे। और अब आपका फेसबुक अकाउंट डिलेट के लिए तैयार है.
इसके साथ ही आप सीधे https://www.facebook.com/help/delete_account लिंक पर जाकर भी अकाउंट डिलीट कर सकते हैं।
ध्यान रहे ! Facebook Account Delete करने की रिक्वेस्ट करने पर, अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं होता है। यानी फेसबुक आपको कुछ समय देता है और डिलीट करने की प्रक्रिया में देरी करता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस ग्रेस पीरियड में अगर आप लॉगइन करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट को रद्द कर दिया जाता है.
READ MORE ….