aarogya setu app information in hindi

Aarogya Setu App की जानकारी हिंदी में, कोरोना वायरस से कैसे सुरक्षित रखता है।

भारत सरकार अब चीन और साउथ कोरिया की राह पर है. लॉकडाउन तो हो ही रहा है. टेस्टिंग पर धीरे-धीरे बढ़त बन रही है. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे का आकलन करने के लिए भारत सरकार ने एक एप्प लांच किया है, जिसक नाम आरोग्य सेतु (Aarogya Setu App) है, आज की इस पोस्ट में हम आपको आरोग्य सेतु एप्प की पूरी जानकारी (aarogya setu app information in hindi) देने वाले है.

जैसे, इस एप्प की मदद से हम अपने आस पड़ोस में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने से सतर्क कैसे हो सकते है, हम अपने घर पर ही कोरोनावायरस हमें है या नहीं कुछ हद तक पता कैसे कर सकते है, दिन में दो बार अपने प्रदेश, पुरे देश में स्टेट वाइस कोरोना माहमारी की क्या स्थति है, इसका अवलोकन कैसे कर सकते है। इसके अलावा आज के इस आर्टिकल में हम, आरोग्य सेतु ऐप क्या है (Aarogya Setu App kya hai in hindi), आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड कैसे करे (aarogya setu app download kaise kare) और इसका उपयोग कैसे करे, इस तरह की सम्पूर्ण जानकारी (aarogya setu app information in hindi) के बारे में भी बात करेंगे।

क्यों बनाया गया है आरोग्य ऐप? (Why Aarogya App is made?)

कोरोना के संक्रमण से ग्रस्त कुछ देशों में भारत से पहले ऐसे ही ऐप बनाए गए. चीन ने फ़ेमस वेबसाइट अली बाबा के साथ मिलकर ऐप का निर्माण किया. और काफी हद तक कोरोना संक्रमण को फैलने में मदद पाई. इसके अलावा साउथ कोरिया ने भी ऐप बनाया. इस ऐप से कोरोना से प्रभावित लोग किन-किन लोगों से मिले, इसकी भी जानकारी उपलब्ध हो जा रही थी. और अब भारत भी इसी राह पर चलते हुए आरोग्य सेतु ऐप इसलिए बनाया गया कि कोरोना के मरीज़ पर नज़र रखी जा सके. मरीज़ कहां-कहां जा रहा? किससे-किससे मिल रहा? इस सबकी जानकारी रखी जा सके.

Aarogya Setu App Kya Hai (आरोग्य सेतु ऐप क्या है?)

Aarogya Setu App भारत सरकार के दवारा निर्मित COVID-19 माहमारी के प्रसार के रोकने के लिए बनाया गया ऑफिसियल अप्प है, जिसक मुख्य उदेश्य कोरोना के संक्रमण के प्रसार के बचाव से सम्बंधित सही और सटीक जानकरी, व् कोरोना वाइरस जुड़े लेटेस्ट अपडेट देना है। यह अप्प ब्लूटूथ और जीपीएस की मदद से चलता है, जिसके कारण हमे हमारे आस -पास कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति तो नहीं है, और यदि है तो वो कितनी दुरी पर है, उसकी जानकारी प्रदान हो जाती है.

Aarogya Setu App Information and Benefits In Hindi

  • इसमें आपको 11 अलग – अलग भाषाएँ उपलब्द है, आप अपने पसंद की भाषा को सेलेक्ट करके अपना टेस्ट कर सकते है।
  • Aarogya Setu App में आप कुछ सवालो के जवाब दे कर खुद भी अपनी कोरोना वाइरस की जाँच कर सकते है, की कही आप भी कोरोना से संक्रमित तो नहीं है.
  • टेस्ट करने के बाद आपको बता दिया जायेगा की आप संक्रमण से कितना जोखिम है,
  • साथ ही निचे कुछ अनुशंसा (Recommendations) बताये गए है, जिसका पालन करने , और दुसरो को भी इसके बारे में बताने के निर्देश दिए जाते है.

Aarogya Setu App Download कैसे करे ?

आरोग्य सेतु अप्प को आप डायरेक्ट अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड कर सकते है यदि आप Android यूजर है तो Google Play Store से और iOS यूजर है तो App Store डाउनलोड कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप भारत सरकार की वेबसाइट MyGov से भी Android और iOS दोनों के लिए Aarogya Setu App Download कर सकते है, साथ ही QR Code स्कैन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है.

आरोग्या सेतु ऐप setup (Arogya Setu App Download And Instal Step By Step In Hindi)

  • ऊपर बताये गए किसी भी सोर्स से आप सबसे पहले Arogya Setu App Download करे.
  • अब App क़ो open करें.
  • App open करने क़े बाद आपको 11 भाषाओ में से अपनी भाषा select करनी है.
  • इसके बाद Next page पर app क़ो बनाने के उद्देश्य के बारे में समझाया गया है साथ ही यह ऐप कैसे काम करता है इस बात की भी जानकारी दी है.
  • फिर register now Option पर Tap करना है.
  • अब आपसे App आपक़ो Bluetooth और location setting को enable करने के लिए बोलेगा
  • फिर आपको mobile number enter करना है इसके बाद आपके number पर OTP आएगा.
  • अब OTP enter करें.
  • इसके बाद आपको Personal Detail भरनी होगी जिसमें नाम, उम्र, व्यवसाय, आपने पिछले 30 दिनो में किन देशों की यात्रा कि है या नहीं।
  • अगर आपने किसी भी देश की यात्रा नही की है तो आप None को भर दें और अगर करा है तो उन देशों क़े नाम क़े आगे tik कर दे, और submit पर क्लिक करें.
  • Emergency service अगर आपके पास या किसी आस पड़ोस में अगर आपको किसी व्यक्ति में coronavirus के लक्षण दिखाई दे तो आप हमें फ़ोन कर सकते है हमने state wise नम्बर नीचे बताये है अगर आप खुदा को भी अगर थोड़ा सा भी संदेह हो तो आप बेजीजक फ़ोन करें.

तो दोस्तों आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी जैसे : एप्प की मदद से हम अपने आस पड़ोस में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के नजदीक जाने से सतर्क कैसे हो सकते है, हम अपने घर पर ही कोरोनावायरस हमें है या नहीं कुछ हद तक पता कैसे कर सकते है, दिन में दो बार अपने प्रदेश, पुरे देश में स्टेट वाइस कोरोना माहमारी की क्या स्थति है, इसका अवलोकन कैसे कर सकते है, आरोग्य सेतु ऐप क्या है (Aarogya Setu App kya hai in hindi), आरोग्य सेतु एप्प को डाउनलोड कैसे करे (aarogya setu app download kaise kare) और इसका उपयोग कैसे करे, इस तरह की सम्पूर्ण जानकारी (aarogya setu app information in hindi) जानकारी आपको मिल गई होगी, साथ ही आपसे अनुरोध है, की इस अप्प को इस्तेमाल करने के लिए सभी को बोले, और इस आर्टिकल को भी उसके साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी जानकारी मिल सके.

यह भी पढ़े :

You may also like...

Popular Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *